जीतने वाला वह नहीं जो कभी हारता नहीं, बल्कि वह है जो कभी हार मानता नहीं

जीतने वाला वह नहीं जो कभी हारता नहीं, बल्कि वह है जो कभी हार मानता नहीं
सुवासरा- विद्या भारती मालवा प्रांत की योजना अनुसार दो दिवसीय दलीय खेल प्रतियोगिताओं (कबड्डी एवं खो-खो) का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर सुवासरा विद्यालय में चल रहा है। प्रतियोगिताओं में मंदसौर विभाग के 11 विद्यालयों से 311 भैयाओं ने सहभागिता की। भैयाओं के साथ संरक्षक आचार्यों की संख्या 13 रही। इस प्रकार कुल 324 उपस्थिति रही। उद्घाटन सत्र में विवेकानंद शिक्षण समिति सुवासरा के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र जैन सरस्वती शिशु मंदिर शामगढ़ के प्राचार्य श्री प्रवीण पुरोहित सरस्वती शिशु मंदिर केशव नगर सिंगोली के प्रधानाचार्य श्री मुकेश चौहान सरस्वती शिशु मंदिर सुवासरा के प्राचार्य श्री संतोष जी यादव प्रधानाचार्य श्री सुनील जी सोनी एवं निर्णायक बंधु उपस्थित रहे। खेल प्रतियोगिताओं के प्रभारी श्री मुकेश जी चौहान ने भैयाओं को खेल संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उसके पश्चात मैदान पर सभी अतिथि महानुभावों एवं निर्णायक बंधुओं ने भूमि पूजन किया तथा खेलों की विधिवत शुरुआत हुई। भैयाओं ने बड़े उत्साह से खेलों में भाग लिया एवं अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।