शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद खाचरोद द्वारा 14 अगस्त को नगर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई

शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद खाचरोद द्वारा 14 अगस्त को नगर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक डॉ तेजबहादुर सिंह चौहान उपस्थित रहे तथा अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द भरावा ने की।
रिपोर्ट – असलम खान, संस्कार दर्शन न्यूज, खाचरौद
शासन द्वारा चलाये गए हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर पालिका द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा आज नगर में निकाली गई। यात्रा नगर के उज्जैन दरवाजा चौराहे से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मार्केटिंग सोसायटी शहीद पार्क के सामने समाप्त हुई। यात्रा में नगर के समस्त शासकीय विभागों के कर्मचारी अधिकारी सहित शासकीय एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। अंत में समापन स्थल पर विद्यार्थियों को नगर पालिका द्वारा स्वल्पाहार वितरित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अमित सेठी, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती नेहा साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रवि गुप्ता, न.पा. पार्षद राकेश राठौर, पार्षद प्रतिनिधि फारूक अली, सुमित गेलड़ा, राजेन्द्र सिंह पंड्या, राधेश्याम बम्बोरिया, बंटी जायसवाल, विनोद चतुर्वेदी, तौकीर एहमद जाफरी, चंद्रप्रकाश चौरड़िया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधी एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
