
विकास खण्ड स्तरीय बिगिनर्स कोर्स प्रशिक्षण का आयोजन हुवा
गरोठ- 13/08/25/विकासखण्ड स्तरीय स्काउट गाइड बिगिनर्स प्रशिक्षण का आयोजन शासकीय माडल उ. मा. वि. स्कूल गरोठ में प्रातः 10:00 बजे फ्लेग सेरेमनी (ध्वज शिष्टाचार ) से प्रारंभ किया गया। स्काउट गाइड ईश प्रार्थना दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना से प्रारंभ होकर ध्वज लीडर नंदकिशोर शर्मा ने फ्लेग होस्ट (ध्वजारोहण) डेमो स्काउट गाइड बिगनर्स प्रशिक्षण मे उपस्थित प्रतिभागियों को देकर स्काउट गाइड ध्वज गीत “भारत स्काउट गाइड झंडा ऊंचा सदा रहेगा” का सामूहिक गायन किया गया ।
जिसमें गरोठ विकास खण्ड के शासकीय अशासकीय हायर सैकंडरी,हाईस्कूल, माध्यमिक एवं प्राथमिक विध्यालयों से शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय सौरभ जैन,बी.आर.सी.सी.नेपाल सिंह तोमर,शा.क.उ.मा. वि. के प्राचार्य देवेन्द्रसिंह सिसोदिया,विकास खण्ड कार्यालय के मुख्य लेखापाल संजय श्रीवास्तव शा.माडल स्कूल के प्राचार्य विमल शुक्ला विकास खण्ड स्काउट प्रभारी राजेश कुमार पण्डया जिला स्काउट काउंसलर गिरधारी लाल भावसार,पीटर भूरीया नन्दकिशोर शर्मा,
अशोक कुमार चौहान,भारत सिंह राजपूत,रामलाल प्रजापत,प्रगति पाटीदार ने मां सरस्वती एवं बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया | उसके पश्चात सभी अतिथियों का स्कार्फ पहना कर स्वागत किया गया।
बिगिनर्स प्रशिक्षण में उक्त प्रशिक्षण टीम द्वारा पाठ्यक्रम अनुसार बिंदुवार चर्चा स्काउट गाइड इतिहास,परिभाषा,उद्देश्य तथा सिद्धांत,स्काउट क्या है? स्काउट की विशेषता,संस्था के विभिन्न अनुभाग, प्रतिज्ञा,नियम,ताली वादन, प्रत्येक विभाग का आदर्श वाक्य,स्काउट गाइड चिन्ह,सेल्यूट,बाया हाथ मिलाना तथा अपनी-अपनी संस्थाओं में यूनिट कैसे प्रारंभ करें,यूनिट की उन्नति स्काउट गाइड छात्रों तथा स्काउट शिक्षक का एडवांसमेंट आदि पर विस्तार से समझाकर चर्चा की गई।
प्रशिक्षणार्थियों में सुरेश जजावरा हाई स्कूल प्राचार्य उमरिया बलौदा द्वारा एक प्रेरणा गीत प्रस्तुत कर स्काउट गाइट के स्थानीय संस्थागत कार्यक्रमों की गतिविधियों में तथा स्काउट क्लेप में नवाचार बताया गया।
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय ने स्काउट गाइड बिगिनर्स प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही सभी प्रशिक्षणार्थीयों से कहा गया कि इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर अपनी शाला में स्काउट गाइड के समस्त गतिविधयों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये अपनी शाला में संचालित कर इस प्रशिक्षण कि सार्थकता को पूर्ण करेंगें।
साथ ही बी.आर.सी.नेपाल सिंह तोमर शासकीय कन्या.उ.मा.वि.के प्राचार्य देवेन्द्र सिंह सिसोदिया ने भी अपने सारगर्भित उद्बोधन के द्वारा स्काउट की गतिविधियों के बारे में बताया।
सभी उपस्थित प्रशिक्षणार्थीयों ने पूरे समय प्रशिक्षण में रुची पूर्वक भाग लिया व इस प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी को अपनी शाला में आत्मसात करने का संकल्प लिया।सभी प्रशिक्षणार्थीयों को स्वल्पाहार करवाया गया।
इस प्रशिक्षण में लगभग 50 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिवर संचालक जी.एल.भावसार ने किया तथाआभार विकास खण्ड स्काउट प्रभारी राजेश कुमार पण्डया ने व्यक्त किया ।