वाहन रैली थाना भानपुरा से पुलिस प्रशासन द्वारा भानपुरा में प्रमुख मार्गों से निकाली गई

हर घर तिरंगा अभियान”_ वाहन रैली थाना भानपुरा से पुलिस प्रशासन द्वारा भानपुरा में प्रमुख मार्गों से निकाली गई
Bhanpura में आज शाम 5:00 बजे ”हर घर तिरंगा अभियान”_ वाहन रैली थाना भानपुरा से पुलिस प्रशासन द्वारा कस्बा भानपुरा में प्रमुख मार्गों से निकाली गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील और एसडीओपी गरोठ श्री विजय यादव, थाना प्रभारी आर सी डांगी, नगर परिषद सीएमओ श्री जितेंद्र सिंह राणा, पुलिस थाना भानपुरा, चोकी भेसोदा, ग्राम कोटवार, और नगर परिषद स्टाफ की सराहनीय उपस्थिति रही।
_कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:_- हर घर तिरंगा अभियान के तहत वाहन रैली का आयोजन- पुलिस प्रशासन और नगर परिषद की संयुक्त पहल- प्रमुख मार्गों से रैली निकालकर लोगों में जागरूकता फैलाई गई- बस स्टैंड पर रैली में शामिल और आम नागरिकों से अपील कर राष्ट्रगान गाया गया- रैली के दौरान नागरिकों से राष्ट्रध्वज व राष्ट्रगान के मान-सम्मान के प्रति जागरूकता अपील की ग
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील एसडीओपी गरोठ श्री विजय याद- थाना प्रभारी आर सी डांगी ,नगर परिषद सीएमओ श्री जितेंद्र सिंह राणा ,पुलिस थाना भानपुरा, चोकी भेसोदा, ग्राम कोटवार, और नगर परिषद स्टाफ ,यह आयोजन हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
==============