मंदसौरमंदसौर जिला
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर निकलेगी विशाल व भव्य तिरंगा यात्रा- गौरव अग्रवाल

विद्यार्थियों व खिलाड़ियों से मिलकर यात्रा में सम्मिलित होने का आव्हान किया

मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अखंड भारत तिरंगा यात्रा समिति के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त 2025 को दोपहर 4 बजे, आजाद चौक घंटाघर से एक भव्य तिरंगा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली जाएगी। समिति द्वारा नूतन क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट खिलाड़ियों, उत्कृष्ट विद्यालय में बॉस्केटबॉल खिलाड़ियों, लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों, उत्कृष्ट स्कूल, सुभाष इंग्लिश स्कूल, विजन अकादमी के विद्याथिर्यों से मिलकर उनसे अधिक से अधिक संख्या में तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होने का आव्हान किया।
समिति के गौरव अग्रवाल ने खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों से कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता और हमारे सैनिकों की शौर्यगाथा का जश्न मनाना है। यात्रा के समापन पर भारत माता चौराहे पर महाआरती का आयोजन होगा व कोटा बूंदी के कलाकारों द्वारा भव्य आतिशबाजी की जाएगी। इस दौरान देशभक्ति गीतों की कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
श्री अग्रवाल ने बताया कि युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए पिछले 8 वर्षों से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इस तिरंगा यात्रा वाहन रैली में शहर सहित आसपास क्षेत्र के महिला पुरूष, युवा, बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में दोपहिया व चार पहिया वाहनों के साथ शामिल होंगे। तिरंगा यात्रा के लिए जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जाएंेगे।
इस दौरान बंशी राठौर, नवीन खोखर, देवेन्द्र बैरागी, अंकुर त्रिपाठी, आदित्य रावत, दीपेश चौरड़िया, प्रवीण दिवाकर, गोलू शाह सहित समिति से जुड़े देशभक्त कार्यकर्ता, खिलाड़ी व विद्यार्थी उपस्थित रहें।