शामगढ़ में पिछले दिनों में कुत्ते काटने कुछ दिनों से कुत्ते काटने की घटनाएं अधिक हो रही
नगर में बड़े कुत्ते के काटने के मामले
शीतला माता रोड पर बच्चों महिलाओं व पुरुषों के ऊपर कुत्तों ने हमला किया था
नगर परिषद में तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर कुत्ते पकड़ने का अभियान भी चलाया था और कुत्तों को अनयंत्र शिफ्ट भी किया था
तहसील रोड पर भी एक कुत्ते काटने की घटना सामने आई है वहीं रेलवे ग्राउंड में भी एक बच्चे को कुत्ते ने काट लिया था
अभी वार्ड नंबर 9 निवासी किसी महिला को रात में एक कुत्ते ने बुरी तरह हमला कर दिया महिला को मंदसौर रेफर किया गया है
नगर के प्रमुख चिकित्सक डॉ अमित धनोतिया ने कुत्तों के काटने के मामले पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से कुत्ते काटने की घटनाएं अधिक हो रही है कल के मामले में महिला को कुत्ते ने इतनी बुरी तरह नोचा कि उसे शामगढ़ में देखने के तुरंत बाद मंदसौर रेफर किया गया है स्कूल के बच्चों के ऊपर कुत्ते हमले कर रहे हैं अमित जी ने कहा कहां की जल्द ही कुत्तों पकड़ने के नगर परिषद विशेष अभियान चलाएं और कुत्तों को अनियंत्रित शिफ्ट करें शामगढ़ में कुत्ते काटने के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं।