सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के शामगढ़ में विद्यार्थियों को सायकल वितरित की गई

सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के शामगढ़ में विद्यार्थियों को सायकल वितरित की गई
शामगढ़- सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के शामगढ़ नगर में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और एकीकृत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को सायकल वितरित की गई
विधायक हरदीप सिंह डंक ने कहा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में हम सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और विद्यार्थियों को पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्पित है , सायकल वितरण के अवसर विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया और खूब मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी , पार्टी के संगठनात्मक अभियान हर घर तिरंगा अंतर्गत प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाकर आमजन से उत्साह से स्वाधीनता दिवस मनाने का आह्वान किया
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्रीमती नीलकमल राजेश मेहता , नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव , पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी , बलवंत सिंह पवार , सतीश खुराना , मंडल महामंत्री दरबार सिंह किलकारी , दुर्गेश धनोतिया , मंगलेश खाती पटेल , सांवरिया मंडवारिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं विद्यालय परिवार के शिक्षक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।