रतलामसीतामऊ

माध्यमिक विद्यालय अफजलपुर में विद्यार्थियों को निःशुल्क 20 साइकिले वितरित

माध्यमिक विद्यालय अफजलपुर में विद्यार्थियों को निःशुल्क 20 साइकिले वितरित

मन्दसौर। 12 अगस्त को एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय अफजलपुर पर निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा एवं विशेष अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष गुजरबर्डिया श्री भेरुलाल सेन,, तिरंगा यात्रा प्रभारी श्री राजू चावला तिरंगा, जनपद सदस्य एवं सभापति श्रीमती रीता डॉ. सुभाष जैन, श्री रामेश्वर मकवाना, श्री प्रदीप सोनी, मंडल उपाध्यक्ष श्री रुघनाथसिंह चंद्रावत, मंडल उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र राठौर, श्री श्यामलाल दांगी, श्री प्रेमचंद धनगर, श्री अमित सेन, डॉ सुभाष जैन, श्री प्रमोद भावसार, संकुल प्राचार्य श्री शंकर लाल आंजना, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री पर्वतसिंह धनगर, विद्यालय परिवार के समस्त स्टॉफ,  अभिभावक एवं छात्र – छात्राओं की उपस्थिति में निशुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और मां भारती की दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन किया गया। अतिथि देवो भवः की परंपरा का निर्वहन करते हुए बाल कैबिनेट, विद्यालय परिवार और एसएमसी अध्यक्ष द्वारा तिलक, मोली,पुष्पहार और श्रीफल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं स्वागत भाषण संकुल प्राचार्य श्री शंकरलाल आँजना द्वारा प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि श्री बसंत शर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में शासन की योजनाओं के बारे में बताया एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान की शुरुआत की इसकी जानकारी दी एवं बच्चों को नियमित विद्यालय आने एवं एक पेड़ मां के नाम अपने घर पर पौधा लगाने की प्रेरणा दी। विद्यालय में वाटर कूलर श्रीमती रीता डॉक्टर सुभाष जैन सभापति जनपद पंचायत मन्दसौर द्वारा विद्यालय को प्रदान करने की जानकारी दी गई। मंडल अध्यक्ष श्री भेरुलाल सेन द्वारा अपने उद्बोधन में मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। श्री राजू चावला तिरंगा यात्रा प्रभारी द्वारा स्वतंत्रता की महत्ता की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रधान श्री कांतिलाल राठौर एवं आभार प्रदर्शन शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री पर्वतसिंह धनगर द्वारा किया गया। कार्यक्रम समाप्ति पश्चात सभी अतिथियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत पौधारोपण किया गया। और बच्चों को 20 साइकिले वितरित की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}