
सब जेल जावद में आध्यात्मिक कार्यक्रम सम्पन्न
बंदियों को बांधी गई राखियॉं
नीमच 11 अगस्त 2025, प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में सब जेल जावद में एक विशेष शिविर सोमवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर सविता दीदी, श्रुति दीदी, मेघना दीदी, योगिता दीदी और समता दीदी ने आध्यात्मिक प्रवचन देकर बंदियों को जीवन में नैतिक मूल्यों, शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। शिविर में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में राखी मिलन समारोह भी आयोजित किया गया। जिसमें जिन बंदियों को राखी नहीं बांधी गई थी, उनको पवित्र राखी बांधकर भाईचारे, प्रेम और आत्मिक संबंधों की महत्ता समझाई गई। कार्यक्रम में बंदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और ब्रह्माकुमारी बहनों के संदेशों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। यह जानकारी सहायक जेल अधीक्षक जावद श्री अंशुल गर्ग ने दी।