
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जड़वासा
ढोढर में सप्त दिवसीय श्रीमद् संगीतमय शिव महापुराण कथा का आयोजन। ढोढर माली धर्मशाला में रखा गया है
ढोढर। रतलाम जिले के ढोढर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रीमद् शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है कथा का रसपान। युवाचार्य महंत स्वामी श्री मणिमहेश चैतन्य जी महाराज मेनपुरिया मंदसौर के मुखारविंद से दिनांक 11 अगस्त सोमवार से 17 अगस्त 2025 रविवार तक कथा का रसपान किया जाएगा कथा के पहले दिन गांव में शिव पुराण पोथी एवं कलश यात्रा गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए कथा स्थल पहुंची। कथा का समय 12:00 बजे से सांय 4:30 बजे तक कथा स्थल माली धर्मशाला ढोढर मैं रखी गई है समस्त ग्रामवासी ढोढर माली समाज ने आग्रह किया है कि ढोढर आसपास ग्रामीण क्षेत्र व ग्रामवासी कथा सुनने व। धर्म लाभ लेवे।