नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 12 अगस्त 2025 मंगलवार

///////////////////////////////

अ भा पोरवाल महासभा द्वारा प्रथम बार’ ’

विधवा/विधुर/तलाकशुदा/अधिक उम्र वाले’ ’युवक-युवतियो के परिचय सम्मेलन का आयोजन होगा नीमच में’

नीमच । अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय विशेष परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ’विधवा/विधुर/तलाकशुदा/अधिक उम्र वाले’ ’युवक-युवतियो के लिये आयोजन होगा।
उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय पोरवाल महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल एवं युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया की विधवा/विधुर/तलाकशुदा/अधिक उम्र वाले’ ’युवक-युवतियो के लिये सम्मेलन की आज की आवश्यकता को देखते हुए उक्त निर्णय लिया गया है।
कार्यक्रम में जांगडा पोरवाल समाज के विधवा/ विधुर/तलाकशुदा/ 40 वर्ष से अधिक उम्र के युवक युवतियो का परिचय समाज के वरिष्ठजनो के माध्यम से करवाकर सम्बन्ध जोडने का प्रयास किया जाएगा।
यह विशेष परिचय सम्मेलन नीमच की पावन धरा पर आगामी 17/09/2025 रविवार को आयोजित किया जाएगा। इसके लिये पंजीयन शुल्क रू. 500/- व इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि – 25-08-2025 रखी गई है।
अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन ने इस सम्मेलन के लिये महासभा के अधीनस्थ सभी संगठन अखिल भारतीय पोरवाल चौरिटेबल ट्रस्ट,श्री पोरवाल कुटुम्ब सहायक संस्था, अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन,पोरवाल बैंक शामगढ़ के सभी सम्माननीय अध्यक्ष महोदय एवं पदाधिकारी गणों से आह्वान किया है कि वे इस कार्यक्रम में अपने अपने अपने स्तर पर बायोडाटा भरवाए और ईमेल या व्हाट्सएप करवाकर सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाए। आनलाइन बायोडाटा पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया की ईमेल आईडी-उसेमजीपलं/हउंपस.बवउ या व्हाट्सएप नं 9981746905
पर ही भेजें ।परिचय सम्मेलन की एक परिचय पुस्तक प्रकाशित की जा रही है।

=======

किसानो से सर्वोत्तम कृषक पुरुस्कार 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रित/

नीमच 11 अगस्‍त 2025, म.प्र. किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा कृषि सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए सर्वोत्तम कृषक पुरुस्कार के लिये आवेदन आमंत्रित किए गये है। इसके तहत जिले के सभी 3 विकास खण्ड के पांच-पांच सर्वोत्तम किसान (विभिन्न इंटरप्राइजेज कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं कृषि अभियांत्रिकी प्रत्येक का 1) को 10 हजार रुपये का पुरुस्कार प्रदान किया जावेगा। जिला स्तरीय पुरुस्कार हेतु विभिन्न इंटरप्राइजेज कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं कृषि अभियांत्रिकी प्रत्येक को 25 हजार रुपये का पुरुस्कार दिया जायेगा। विकास खण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय कृषक पुरुस्कार के लिए 15 अगस्त 2025 तक प्रविष्टिया आमंत्रित की गई हैं।

परियोजना संचालक “आत्मा ” डॉ.यतिन कुमार मेहता ने जिले के किसानो तथा कृषक समूहों से इस पुरुस्कार के अधिकाधिक आवेदन प्रस्तुत करने का आग्रह किया है। किसान भाई प्रत्‍येक विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ब्‍लाक टेक्नोलाजी मैनेजर(बी.टी.एम.) कार्यालय तथा साथ ही अन्य विभाग के सम्बंधित विभाग कार्यालय में उपलब्ध आवेदन पत्र प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरे आवेदन बंद लिफाफे में 15 अगस्त 2025 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

==============

सब जेल जावद में आध्‍यात्मिक कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

बंदियों को बांधी गई राखियॉं

नीमच 11 अगस्‍त 2025, प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में सब जेल जावद में एक विशेष शिविर सोमवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर सविता दीदी, श्रुति दीदी, मेघना दीदी, योगिता दीदी और समता दीदी ने आध्यात्मिक प्रवचन देकर बंदि‍यों को जीवन में नैतिक मूल्यों, शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। शिविर में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में राखी मिलन समारोह भी आयोजित किया गया। जिसमें जिन बंदियों को राखी नहीं बांधी गई थी, उनको पवित्र राखी बांधकर भाईचारे, प्रेम और आत्मिक संबंधों की महत्ता समझाई गई। कार्यक्रम में बंदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और ब्रह्माकुमारी बहनों के संदेशों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। यह जानकारी सहायक जेल अधीक्षक जावद श्री अंशुल गर्ग ने दी।

============

श्री बंजारा 14 अगस्‍त को खड़ावदा आएंगे

नीमच 11 अगस्‍त 2025, म.प्र.विमुक्‍त घुमंतु, अर्द्धघुमंतु समुदाय विकास अभिकरण के अध्‍यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा 13 अगस्‍त को प्रात: 10 बजे भीलवाड़ा (राजस्‍थान) से कार द्वारा प्रस्‍थान कर, निम्‍बाहेड़ा , मनासा होते हुए बगुनिया जिला मंदसौर पहुंच कर वहॉं रात्रि विश्राम करेंगे।

श्री बंजारा 14 अगस्‍त को प्रात: 10.30 बजे बगुनिया मंदसौर से प्रस्‍थान कर मनासा क्षेत्र के गांव खड़ावदा आएंगे और खड़ावदा से पुन: बगुनिया मंदसौर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। वे खड़ावदा में 14 अगस्‍त को विमुक्‍त घुमंतु, अर्द्धघुमंतु समुदायों के विकास एवं कल्‍याण संबंधित शासकीय कार्यो का भ्रमण करेंगे और तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में शामिल होकर, बगुनिया मंदसौर के लिए प्रस्‍थान करेंगे।

================

हर घर तिरंगा अभियान के तहत मानव श्रृंखला एवं आकर्षक रांगोली बनाई

नीमच 11 अगस्‍त 2025, हर घर तिरंगा अभियान के तहत नीमच जिले में मानव श्रृंखला, रांगोली एवं रैली का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को नगर परिषद रतनगढ़ में हर घर तिरंगा अभियान के तहत मानव श्रृंखला एवं आकर्षक रंगोली बनाई गई। सांदीपनी विद्यालय नीमच में छात्र-छात्राओं द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत वृहद मानव श्रृंखला बनाई गई। ग्राम पंचायत केलुखेड़ा में भी हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर रैली निकाली गई। नगर परिषद नयागांव में स्थित गांधी पार्क में स्‍वच्‍छता कार्य किया गया।

ग्राम पंचायत मोरवन में स्‍वच्‍छता के कार्य किए गये। जनपद परिसर नीमच में भी स्‍वच्‍छता कार्य किया गया और सार्वजनिक स्‍थानों पर साफ-सफाई की गई। ग्राम पंचायत चपलाना में स्‍कूली छात्र-छात्राओं की तिरंगा रैली निकाली गई। नगर परिषद डीकेन में हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्‍कूली विद्यार्थियों को स्‍वच्‍छता की शपथ दिलाई गई।

===================

जल निगम द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्‍वतंत्रता का उत्‍सव स्‍वच्‍छता के साथ कार्यक्रम आयोजित

नीमच 11 अगस्‍त 2025, विकासखंड जावद, मनासा एवं नीमच के चयनि‍त ग्राम पंचायतों के ग्रामों में जल निगम नीमच की सहायक क्रियान्वयन संस्था महर्षि वेलफेयर फाउंडेशन के माध्यम से गांधी सागर 2 समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतन्त्रता का उत्सव, स्वच्छता के साथ में, ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति की बैठक कर स्वच्छता के प्रति चर्चा की गई एवं सदस्यों के साथ ग्राम पंचायत ओर आंगनवाड़ी में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के अध्यक्ष, सचिव, सरपंच और सभी सदस्य उपस्थित थे।

==================

दो पीड़ि‍त परिवारों को आठ लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 11 अगस्‍त 2025, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्‍व) जावद श्रीमती प्रीति संघवी द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत दो पीड़ि‍त परिवारों को 8 लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। एसडीएम जावद द्वारा रतनगढ़ निवासी गौरव पिता अंतिम छीपा की 3 अगस्‍त 2025 को पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारिस अंतिम पिता रामेश्‍वरलाल छीपा को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

इसी तरह नीमकाखेड़ा निवासी टिंकल पिता रोहित धाकड़ की 26 जून 2025 को सर्पदंश से मृत्‍यु हो जाने पर मृतका के वारिस रोहित पिता नंदलाल धाकड़ को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई। तहसीलदार रतनगढ़ एवं सिंगोली द्वारा दो पीडितों परिवारों का आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर, स्‍वीकृति के लिए एसडीएम जावद को प्रस्‍तुत किया गया था।

================

80 हजार की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 11 अगस्‍त 2025, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्‍व) जावद श्रीमती प्रीति संघवी द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत एक पीड़ि‍त परिवार को 80 हजार की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। एसडीएम जावद द्वारा आलोरी गरवाडा निवासी रूकैया बानो बेवा सलीम खां की 28 जुलाई 2025 को अतिवृष्टि से रहवासी पक्‍का मकान 50 प्रतिशत से अधिक क्षतिग्रस्‍त हो जाने पर पीड़ि‍त रूकैया बानो बेवा सलीम खां को 80 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। तहसीलदार रतनगढ़ द्वारा पीड़ि‍त का आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर, स्‍वीकृति के लिए एसडीएम जावद को प्रस्‍तुत किया गया था।

==============

नई दिल्ली में पीएम मोदी ने किया 184 नए सांसद आवास का उद्घाटन
सांसद सुधीर गुप्ता आवास समिति के सदस्य के रूप में उपस्थित हुए
मंदसौर – सांसद आवासीय फ्लैट, बाबा खड़क सिंह मार्ग नई दिल्ली का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू जी ,हाउस कमेटी अध्यक्ष महेश शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ संसद सदस्य उपस्थित हुए। सांसद सुधीर गुप्ता आवास समिति के सदस्य के रूप में उपस्थित हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने सिंदूर का पौधा भी लगाया।
सांसद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मंे नया भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश में इंफास्ट्रक्चर के क्षेत्र में नित्य नए कीर्तिमान स्थापित किए है। जो कार्य कई वर्षो से अधूरे थे और जिनकी नित्यांत आवश्यकता हो रही थी प्रधानमंत्री मोदी ने उन्है प्राथमिकता से लिया है। जिसका सबसे उदाहरण नई संसद भवन, भारत मंडपम, यशोभूमि, कर्तव्य भवन, नेशनल वार मेमोरियल, पोलिस वार मेमोरियल, कर्तव्य पथ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का स्थापित होना है और अब नवीन 184 आवास । इन आवासों के निर्माण से लोक सभा सदस्यों के लिए आवास उपलब्धता की स्थिति बेहतर हुई है। आधुनिक तकनीक के उपयोग और नियमित निगरानी से इन आवासों के निर्माण में लगभग 46 करोड़ रुपये की बचत भी की गई है।
उन्होने बताया कि सभी इमारतें आधुनिक मानकों के अनुरूप डिज़ाइन की गई हैं, भूकंपरोधी हैं और नवीनतम संरचनात्मक सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित हैं। इसके साथ ही, परिसर में सभी निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक ठोस सुरक्षा प्रणाली भी है। सुविधाएँ और लेआउट जनप्रतिनिधियों की बदलती ज़रूरतों के अनुरूप हैं।
यह परिसर सांसदों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। प्रत्येक फ्लैट में 5,000 वर्ग फुट क्षेत्रफल है, जिसमें कार्यालय और स्टाफ के लिए जगह भी है। यह परियोजना गृह 3-स्टार रेटिंग और राष्ट्रीय भवन संहिता के अनुरूप है। इमारतें भूकंपरोधी हैं और दिव्यांगों के लिए अनुकूलित हैं।
प्रत्येक आवासीय इकाई में लगभग 5,000 वर्ग फुट का कार्पेट क्षेत्र है, जो आवासीय और आधिकारिक दोनों कार्यों के लिए पर्याप्त जगह प्रदान करता है। कार्यालयों, कर्मचारियों के आवास और एक सामुदायिक केंद्र के लिए समर्पित क्षेत्रों को शामिल करने से संसद सदस्यों को जन प्रतिनिधि के रूप में अपनी उत्तरदायित्वों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
सांसद सुधीर गुप्ता ने नए आवासीय परिसर के समयबद्ध निर्माण के लिए लोक सभा सचिवालय, आवास और शहरी विकास मंत्रालय, सीपीडब्ल्यूडी तथा निर्माण श्रमिकों और इंजीनियरों को धन्यवाद दिया, तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी का आभार व्यक्त किया।

=========

सी.एम.ए. इंटरमीडिएट परीक्षा 25 का परिणाम आज घोषित
नीमच की राशि मित्तल ने पाई सफलता
नीमच / इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया द्वारा देश की प्रतिष्ठापूर्ण परीक्षा सी.एम.ए इंटरमीडिएट जून 2025 का परीक्षा परिणाम आज घोषित हुआ / इस परीक्षा में भोलाराम कंपाउंड निवासी प्रवीण मित्तल (मित्तल जनरल) की बिटिया राशि मित्तल ने प्रथम प्रयास में प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है अग्रवाल समाज एवं शुभचिंतकों ने परिजनों ने इस महत्वपूर्ण सफलता की राशि मित्तल एवं मित्तल परिवार को बधाई दी पूर्व में राशि मित्तल ने कक्षा 12th में 98% से परीक्षा उत्तीर्ण की एवं बीकॉम परीक्षा प्रथम श्रेणी में दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली से उत्तीर्ण की है

============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}