समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 12 अगस्त 2025 मंगलवार

फसल बीमा दावा राशि का वितरण
रतलाम 11 अगस्त2025/प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत आज 11 अगस्त 2025 को कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में राजस्थान राज्य के झुन्झुनूं मे आयोजित फसल बीमा राशि वितरण कार्यक्रम के वर्चुअल प्रसारण में पूर्व विधायक सैलाना श्रीमती संगीता चारेल एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने अपने उदबोदन में कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के केन्द्र बिन्दु में किसान है । सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोपरि है । इसके लिए सरकार किसानों की समय समय पर हर संभव मदद कर रही है । आज भी इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानों की फसल क्षति की भरपाई के लिए किसानों के खातो में फसल बीमा राशि का अंतरण किया जा रहा है । आज रतलाम जिले के किसानों के खातें में 86.44 करोड रूपये बीमा दावा राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की गई । इस वर्चुअल कार्यक्रम में उपसंचालक कृषि श्रीमती नीलम सिंह चौहान, पी डी आत्मा श्री नर्गेश सहित जिले के किसान उपस्थित थे। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राजस्थान के झून्झून से सिंगल क्लिक के माध्यम से रबी वर्ष 2023-2024 तथा खरीफ 2024 एवं रबी 2024-2025 के फसल बीमा राशि का वितरण सीधे डीबीटी के माध्यम से रतलाम जिले के किसानों के खातों में किया गया। कार्यक्रम को जनप्रतिनिधि श्री बद्रीलाल चौधरी सांसद प्रतिनिधि, सुरेश मालवीय जनपद सदस्य आलोट, सुरेश पाटीदार कृषि समिति अध्यक्ष रतलाम एवं ललित पालीवाल अध्यक्ष भारतीय किसान संघ ने भी संबोधित किया ।
==============
स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन के लिए अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन समयसीमा में करें
रतलाम 11 अगस्त 2025/ आज सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने जनकल्याण के मुद्दो से संबंधित सीएम हेल्पलाईन, समयावधि पत्रो, संबंधित योजनाओं की विभागवार समीक्षा कर विभाग प्रमुखों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय एवं परंपरागत रूप से आयोजन के लिए भी सभी संबंधित अधिकारियों को सौपे गए दायित्व का निर्वहन समय सीमा में करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में एडीएम डॉ श्रीवास्तव ने शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौपे। बैठक में सी ई ओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
=============
जावरा में हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत तिरंगा रैली निकाली गई

रतलाम 11 अगस्त 2025/ इस वर्ष 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 8 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाये जा रहे ‘‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता का उत्सव, स्वच्छता के संग‘‘ अभियान के तहत आज जावरा में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में तिरंगा रैली निकाली गई। तिरंगा रैली सीएम राइज स्कूल से प्रारंभ होकर जावरा के विभिन्न मार्गों से गुजरी। तिरंगा रैली में जावरा एस डी एम श्री त्रिलोचन गोड़ एवं सीबीएमओ डॉ.शंकर लाल खराडी एवं जावरा के नागरिकों द्वारा भाग लिया गया।
==========
लीगल एड डिफेंस काउंसिल के छः पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती
रतलाम 11 अगस्त 2025/राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम में वर्ष 2025-26 एक वर्ष के लिए लीगल एड डिफेंस काउंसिल योजना 2022 संशोधित के अंतर्गत अधिवक्ताओं की भर्ती होनी है। इसके लिए 06 पद की स्वीकृति है। जानकारी के अनुसार पूर्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम द्वारा गरीब व निर्धन लोगों को अपनी तरफ से वकील मुहैया करवाये जाते थे जिनके स्थान पर संविदा पर अधिवक्ता को नियुक्त किया जावेगा।
उक्त योजना के अंतर्गत चीफ- लीगल एड डिफेंस काउंसिल 01 पद, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल 02 पद, असिस्टेंट-लीगल एड डिफेंस काउंसिल 03 पद, स्वीकृत है। इन पदों पर अर्हता प्राप्त अधिवक्ताओं से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र 28 अगस्त 2025 तक सायं 05:30 बजे तक आमंत्रित किये गये है।
आवेदन का प्रारूप एवं विज्ञप्ति का पूर्ण विवरण सहित म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के वेबसाईट https://www.mpslsa.gov.in एवं जिला न्यायालय रतलाम की वेबसाईट https://ratlam.dcourts.gov.in से प्राप्त कर सकते है। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय रतलाम में उपस्थित होकर संपर्क करें।असिस्टेंट-लीगल एड डिफेंस काउंसिल के 01 रिक्त पद हेतु पूर्व में आवेदन पत्र प्राप्त किये थे जिसके लिए साक्षात्कार हेतु 14 सितम्बर 2025 नियत थी। चूंकि नवीन एस.ओ.पी. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के पालन में एल. ए. डी. सी. एस. अधिवक्ताओं की नियुक्ति हेतु पुनः आवेदन प्राप्त कर भर्ती प्रक्रिया की जानी है ऐसे में यह उचित होगा कि एल. ए. डी. सी. एस. के समस्त रिक्त पदों हेतु एक साथ कार्यवाही की जाना है। अतः पूर्व में असिस्टेंट लीगल डिंफेस के एक पद हेतु की गई कार्यवाही को निरस्त की जाकर समस्त एल. ए. डी. सी. पदों की नवीन भर्ती की जाना है।
===========
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता का उत्सव, स्वच्छता के संग, अभियान सेल्फी पॉइंट पर आमजन सेल्फी लेकर दे रहे संदेश

रतलाम 11 अगस्त 2025/ इस वर्ष 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 8 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाये जा रहे ‘‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता का उत्सव, स्वच्छता के संग’’ अभियान के दौरान शासन के निर्देशानुसार जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए कई गतिविधियां की जा रही है। इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय एवं जिला पंचायत कार्यालय में लगाये गये सेल्फी पॉइंट पर आमजनो द्वारा सेल्फी लेकर सभी को अपने आसपास स्वच्छता रखने एवं तिरंगा अभियान के दौरान अपने घर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
=============