मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 12 अगस्त 2025 मंगलवार

/////////////////////////////////////////////////

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई

मंदसौर 11 अगस्‍त 25/ भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय एवं जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी थीम हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग विषय पर आधारित है। अभियान मे जिला कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग के निर्देशन व लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री प्रदीप कुमार गोगादे के मार्गदर्शन मे अभियान मे सामूहिक उत्सव और नागरिक कर्तव्यों की भावना की मजबूती के उद्देश्य से स्वच्छ व सूजल की अवधारणा (स्वच्छता और जल सुरक्षा) को स्वतंत्रता की भावना से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री की प्रभावी WASH (Water, Sanitation & Hygienc) की संकल्पना को आगे बढ़ाया जा रहा है। ताकि सतत स्वच्छता, सुरक्षित जलापूर्ति और ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वच्छता को सुनिश्चित किया जा सके,इस अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। स्वच्छ सुजल गांव संकल्प, सामुदायिक साफ-सफाई अभियान, WASH परिसंपत्तियों की सफाई, जन जागरूकता गतिविधियों व जल संरक्षण गतिविधियों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अभियान का समापन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को WASH स्थलों (अमृत सरोवर, सार्वजनिक स्थल) पर ध्वजारोहण समारोह के साथ किया जाएगा। जिसमें प्रतीकात्मक गतिविधियां स्वतंत्रता, गरिमा और समृद्धि को दर्शाएगी जो सुरक्षित जल एवं स्वच्छता की उपलब्धता से प्राप्त होती है।

विशेषतः अभियान में ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समितियों व स्व सहायता समूह, पंचायत प्रतिनिधियों, विद्यालय के बच्चों, स्वयं सेवक एवं अग्रणी पंक्ति के कार्यकर्ताओं को अभियान से जोड़ने पर बल दिया जा रहा है। इस राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों द्वारा ग्राम स्तर पर सफाई अभियान,स्वच्छता सुविधाओं, जल स्रोतों की सफाई कार्य, विद्यालय में छात्र-छात्राओं के द्वारा रैली, रंगोली,पेंटिंग एवं झांकी का आयोजन,नालो एवं नाली सफाई कार्य,जल निकासी और अपशिष्ट प्रबंधन,प्लास्टिक अपशिष्ट संग्रहण व प्रबंधन, सामुदायिक स्तर पर श्रमदान अभियान, जल जीवन मिशन अभियान की संरचनाओं की सफाई व सजावट, अपशिष्ट प्रबंधन, तकनीको, जल संरक्षण, ग्राउंडवाटर रिचार्ज, जल स्रोतों की सुरक्षा, सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की सामुदायिक बैठक आयोजित कर स्वच्छ सुजल गांव की शपथ ग्राम वासियों को दिलवाई जा रही है। ध्वजारोहण हेतु हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत उपयुक्त स्थान और घरों का चिन्हांकन कर ध्वजारोहण स्थल की पहचान और सफाई ध्वजारोहण का पूर्व अभ्यास एवं सार्वजनिक स्थलों व हर घर पर तिरंगा अभियान के तहत झंडारोहण एवं ध्वजारोहण गतिविधि आयोजित कर स्वच्छता चैंपियनो व स्वयंसेवकों का सम्मान किया जायेगा।

इसी क्रम में मंदसौर विकासखंड के ग्राम गुर्जरबरडिया में जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों व ग्रामवासियो को स्वच्छ सुजल गांव की शपथ दिलवाई गई। जाकर ग्रामवासीयों को स्वच्छता का वातावरण निर्मित करने की समझाइश दि गई। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार श्री मुकेश गुप्ता, PMU सलाहकार श्रीमती नीतू माथुर, श्री संतोष जैन, श्री सार्थक जोशी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

===================

जिले में हर घर तिरंगा-हर घर स्‍वच्‍छता अभियान अंतर्गत आयोजित हुई विभिन्‍न गतिविधियां

मंदसौर 11 अगस्‍त 2025/ हर घर तिरंगा अभियान भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा एक देशव्यापी कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य लोगों को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में मनाया जा रहा है।

हर घर तिरंगा-हर घर स्‍वच्‍छता अभियान अंतर्गत जिले में विभिन्‍न गतिविधियां आयोजित हो रही है इसी क्रम में ग्रामीणजनों द्वारा तिरंगा रैली, स्वच्छता शपथ एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित किए जा रहे हैं। हर घर में स्वच्छता अपनाना, गांव को कचरा मुक्त बनाना, स्वस्थ और सुंदर वातावरण बनाना, देशभक्ति और एकता का संदेश फैलाना, स्वच्छ गांव – स्वस्थ भारत – हमारा का संकल्प लिया।

===========

शामगढ़ में तिरंगा रैली के साथ हुआ तिरंगा रंगोली का हुआ आयोजन

मंदसौर 11 अगस्त 25/ सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और एकीकृत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधायक श्री हरदीप सिंह डंग के मुख्य आतिथ्य में विद्यार्थियों को सायकल वितरित का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

साइकिल वितरण कार्यक्रम के पश्चात तिरंगा रैली का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके साथ ही स्कूल में तिरंगा रंगोली का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री डंग ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और विद्यार्थियों को पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हम सभी कृत संकल्पित है। विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया और खूब मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।

=============

जिला पंचायत अध्‍यक्ष जिला पंचायत में करेगी ध्‍वजारोहण

मंदसौर 11 अगस्‍त 25/ जिला पंचायत मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुकूल जैन द्वारा बताया गया कि स्‍वतंत्रता दिवस (15 अगस्‍त) पर जिला पंचायत में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार द्वारा प्रात: 8:00 बजे ध्‍वजारोहण किया जाएगा।

===================

कलेक्‍टोरेट सुशासन भवन में प्रातः 8 बजे होगा ध्‍वजारोहण

मंदसौर 11 अगस्‍त 25/ संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री सोलंकी द्वारा बताया गया कि स्‍वतंत्रता दिवस (15 अगस्‍त) पर कलेक्‍टोरेट सुशासन भवन में प्रातः 8 बजे कलेक्‍टर श्रीमती अदिति गर्ग द्वारा ध्‍वजारोहण किया जाएगा।

=============

जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 22 अगस्त को

मंदसौर 11 अगस्‍त 25/ मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्‍यक्षता में 22 अगस्त 2025 को दोपहर 1:00 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष मे आयोजित होगी।

==========

स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय भवनों पर 14 एवं 15 अगस्त रात रौशनी करने के दिये निर्देश

मंदसौर 11 अगस्‍त 25/ स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रदेश में स्थित सभी मुख्य सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की ईमारतों तथा सभी शासकीय भवनों पर 14 एवं 15 अगस्त की रात में रौशनी करने की व्यवस्था की जाये। राज्य शासन इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों, कमिश्नर्स एवं कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिये है। कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने शासन के निर्देश का पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

==========

साफ-सुथरा राष्ट्रीय ध्वज ही फहरायें

मंदसौर 11 अगस्‍त 25/ सभी जिलाधिकारी ध्वज संहिता का पालन करें। 15 अगस्‍त (स्‍वतंत्रता दिवस) के मौके पर फहराया जाने वाला राष्ट्रीय ध्वज साफ-सुथरा ही हो, कटा-फटा या रंग उड़ा हुआ या अत्यधिक पुराना न हो। जिलाधिकारी राष्ट्रध्वज फहराये जाने के संबंध में ध्वज संहिता का पूर्णरूपेण पालन करें तथा अपने अधीनस्थ संस्थाओं/कार्यालयों के अधिकारियों/कर्मचारियों को भी इस बारे में आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित करें। कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने सभी जिलाधिकारियों, एस.डी.एम., तहसीलदार, जनपद के सी.ई.ओ. एवं नगर पालिका/परिषदों के सी.एम.ओ. को निर्देश जारी कर दिये हैं।

============

कृषि विभाग द्वारा कृषको को सोयाबीन फसल के लिए उपयोगी सलाह

मंदसौर 11 अगस्त 25/ जिले में मुख्य रूप से सोयाबीन की फसल ली जाती है। जिले में खरीफ मौसम में सोयाबीन की फसल ही मुख्य फसल है। जिले में सोयाबीन की फसल लगभग 50 से लेकर 55 दिन के अवस्था में हो गई है।

किसान भाईयो को सलाह है कि अपने खेत की सतत निगरानी करें खेत में जा कर 3-4 पौधों को हिला कर देखे इल्ली/कीट का प्रकोप तो नहीं है। यदि कहीं पर 1 वर्ग मीटर में 3 से 4 इल्लीयां दिखाई दे तो कीटनाशक का स्प्रे करना चाहिण। जहाँ पर सोयाबीन की फसल घनी होने पर गर्डल बीटल (रिंग कटर) का प्रकोप संभव है। इसकी पहचान पौधे पर 2 रिंग बने हुए दिखाई देगे व फसल लटकी हुई मुर्झाई देगी उसको तोड कर खेत से बाहर फेंक देवे। किसान भाईयो को सलाह है की यदि कहीं पर सोयाबीन की फसल में तत्काल पानी की आवश्यकता हो तो उपलब्धता अनुसार स्प्रीकिलर से सिंचाई कर सकते है यदि कही पर कीट व्याधी का प्रकोप दिखे तो निम्नानुसार दवाईयो का उपयोग करें।

सोयाबीन की मुख्य बीमारियां राईजोटोनिया एरिअल ब्लाईट एन्थ्राक्रोस, पीला मोजेक मुख्य रोग है।

रोग प्रबंधन हेतु सलाह- राईजोटोनिया एरिअल ब्लाईटः इस रोग के लक्ष्ण दिखाई देने पर अनुसंशित फफूंद नाशक फ्लुक्सापग्रोक्साड पायरोक्लोस्ट्रोबीन (300 ग्राम/हेक्टे) या पायरोक्लोस्ट्रोबीन इपोक्कोसीकोनाजोल (750 एम.एल./हेक्टे) का स्प्रे करें।

एन्थ्राक्रोसः- इस रोग के लक्षण दिखाई देने पर प्रारम्भिक अवस्था में ही इसके नियंत्रण हेतु टेबुकोनाजोल 10% मेन्कोजेब 63% WP (1.25 + सल्फर 65% WG (1.25 कि.ग्रा./हेक्टे) या कार्बेन्डाजिम 12% कि.ग्रा./हेक्टे) या टेबुकोनाजोल 25.9 EC (625 एम.एल./हेक्टे) का स्प्रे करें।

पीला मोजेक / सोयाबीन मोजेक इसके लक्षण दिखने पर प्रारम्भिक अवस्था में ही रोगग्रस्थ पौधों को उखाड कर खेत से बाहर कर देवें। इस रोग को फैलाने वाले वाहक सफेद मक्खी/एफीड है। इसके नियंत्रण हेतु पूर्वमिश्रित कीटनाशक आइसोसायक्लोसरम 9.2 WW.DC (10% W/V) DC (600 मिली/हे.) वा थायोमिथोक्सम 12.60% + लैम्ब्डा सायहेलोथ्रिन 09.50% जेड.सी. (125 मिली./हे.) या वीटासायफ्लुझिन इमिडाक्लोप्रिड (350 मिली./हे.) का छिडकाव करें। सफेद मक्खी के नियंत्रण हेतु किसान भाई अपने खेत में 20 से 25 स्थानों पर पीली ट्रेप भी लगाए।

कोर्ट प्रबंधन हेतु सलाहः-गर्डल बीटल (रिंग कटर) पत्ती खाने वाली इल्लियों (सेमीलूपर / तम्बाकू/चने की इल्ली) तथा रस चूसने वाले कीट जैसे सफ़ेद मक्खी/जसीड एवं तना छेदक कीटः गर्डल बीटल से प्रभावित पौधे को प्रारंभिक अवस्था में ही तोड कर नष्ट कर देवें। इन कीटों के लक्षण दिखाई देने पर प्रारंभिक अवस्था में ही इसके नियंत्रण हेतु थायक्लोप्रिड 21.7 एस.सी. (750 मिली/हे) या टेट्रानिलिप्रोल 18.18 एस.सी. (250-300 मिली/हे) या क्लोरएन्ट्रानिलिप्रोल 9.30%+लैमडा सायहेलोथ्रिन 09.50% जेड.सी. (125 मिली./हे.) या प्रोफेनोफॉस 50 ई.सी (1 ली. है) या इमामेक्टीन बेन्जोएट (425 मिली । है) का छिडकाव पर्याप्त पानी की मात्रा (नेप्सेक स्प्रयेर या ट्रेक्टर चालित स्त्रयेर से 450 लीटर / है पॉवर स्प्रेयर से 125 लीटर । हे न्यूनतम) का उपयोग करें। अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्रिय कृषि विस्तार अधिकारी/कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र मंदसौर एवं कृषि विभाग पर संपर्क कर सकते है। अन्य कृषि कार्य जो किसान भाई सोयाबीन फसल में कर सकते है।

सोयाबीन की फसल में पक्षीयों के बैठने हेतु T आकार के बर्डप्रचेस लगावें जिसपर पक्षी बैठकर सोयाबीन के हानिकार कीट / इल्ली को खाकर कीट की संख्या कम करेंगे।

==========================

आधार केंद्रों की स्थापना हेतु आवेदन 20 अगस्‍त तक आमंत्रित

जिले की 9 परियोजनाओं में होंगे नवीन आधार केंद्र स्थापित

मंदसौर 11 अगस्‍त 25/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री बी. एल. विश्‍नाई द्वारा बताया गया कि मन्दसौर जिले में जनसुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आधार पंजीयन, अद्यतन हेतु नवीन आधार केन्द्रों की स्थापना मंदसौर जिले की 9 परियोजनाओं हेतु प्रति परियोजना 2-2 ऑपरेटर परियोजना भानपुरा, गरोठ 1, गरोठ 2, मल्हारगढ़, मंदसौर शहर, मंदसौर ग्रामीण 1, मंदसौर ग्रामीण 2 में की जाना है। जिला कलेक्टर के माध्यम से रजिस्ट्रार महिला एवं बाल विकास के अधीन बाल विकास परियोजनाओं में स्थित आधार मशीनों के संचालन हेतु आवश्यकतानुसार ऑपरेटर्न का चयन किया जाना है।

आधार पंजीयन, अद्यतन कार्य करने हेतु इच्छुक व्यक्ति जो कक्षा 12 वी उत्तीर्ण हो, NSEIT द्वारा आयोजित आधार परीक्षा उत्तीर्ण हो, संबंधित जिले का निवासी हो, ऑपरेटर UIDAI द्वारा ब्लैक लिस्टेड व सस्पेंडेड न हो, आधार कार्य का अनुभव हो, एक समान योग्यता होने पर एक से अधिक आवेदक होने पर अनुभव वाले आवेदक को प्राथमिकता होगी, आवेदक पर कोई आपराधिक प्रकरण पंजीबदध न हो।

आवेदक स्वयं के नेटवर्क पर परियोजना कार्यालय, परियोजना अधिकारी द्वारा नियत स्थान पर आधार पंजीयन का कार्य करना चाहते है आवेदक स्वयं अपना आवेदन 20 अगस्‍त 2025 तक कार्यालयीन दिवसों में प्रात: 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक उपस्थित होकर कलेक्‍टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 308, कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग मन्दसौर में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समय-सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा। अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग मन्दसौर में सम्‍पर्क कर सकते हैं।

================

जन-जन को जोड़ें हर घर तिरंगा अभियान से : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

युवाओं की बढ़ाएं सहभागिता

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान की उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिए निर्देश

मंदसौर 11 अगस्‍त 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आजादी अनमोल है। आजादी सिर्फ़ एक अधिकार मात्र नहीं है, यह हमें देश के विकास में हर संभव योगदान देने का कर्तव्यबोध भी कराती है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, शुचिता और मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स (स्वदेशी वस्तुएं) अपनाने की जागरूकता को भी हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान से जोड़ा जाए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अभियान के दौरान प्रभावी गतिविधियां की जाएं। इसे ऑपरेशन सिंदूर के सैन्य पराक्रम से जोड़कर युवाओं की सहभागिता बढ़ाएं। अधिक से अधिक तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, मानव श्रृंखलाएं, साइकल रैली, बाइक रैली, रंगोली प्रतियोगिता और देशभक्ति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर अभियान में अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए। आमजन को आसानी से राष्ट्रध्वज उपलब्ध कराए जाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि तिरंगा यात्रा के संदर्भ में जिले के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से परामर्श लेकर जिले के प्रमुख धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों, सांस्कृतिक मंडलों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, वरिष्ठ नागरिकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों, पेंशनर्स, सेवानिवृत्त सैनिकों और समाजसेवियों को भी आवश्यक रूप से जोड़ा जाए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को निवास स्थित समत्व भवन में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में उच्चस्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में अभियान को जन-आंदोलन का स्वरूप देने पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने बैठक में वर्चुअली जुड़े प्रदेश के सभी कमिश्नर्स, कलेक्टर्स, आईजी और पुलिस अधीक्षकों से कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समुचित समन्वय कर इस अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय होकर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देशभक्ति, स्वच्छता और स्वदेशी भावना को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प है। हर घर तिरंगा अभियान में झण्डे के निर्माण और झण्डे के इतिहास से संबंधित कहानियों एवं प्रसंगों का प्रचार-प्रसार किया जाए। इस विषय पर बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा सकती हैं, इससे बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होगी। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्राओं और तिरंगा रैलियों में राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा का भी पूरा ध्यान रखा जाए।

बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह श्री जे.एन. कंसोटिया, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय श्री नीरज मंडलोई, अपर मुख्य सचिव श्री संजय कुमार शुक्ल, अपर मुख्य सचिव श्री संजय दुबे, अपर मुख्य सचिव श्री अनुपम राजन, पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री संदीप यादव, सचिव एवं आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. सुदाम खाड़े सहित हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश और प्रदेश के विकास में सबकी सहभागिता और सबका योगदान जरूरी है। प्रदेश के हर नागरिक को हर घर तिरंगा अभियान से जोड़ें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान का संचालन सुचारू और नियोजित तरीके से किया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ें। तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर आमजन हर घर तिरंगा पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि अभियान के शेष दिनों में सभी कलेक्टर्स प्रिंट, सोशल मीडिया, डिजिटल मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया आदि जनसंचार माध्यमों में अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। रोजाना की गतिविधियों को मीडिया को दें, जिससे जनसामान्य इस अभियान से जुड़ें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान के लिए झण्डों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कर ली जाए। इसमें स्वसहायता समूहों की मदद भी लें। जिला पर्यटन विकास परिषद के माध्यम से तिरंगा यात्रा एवं अन्य आकर्षक आयोजनों के जरिए भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और देश की सांस्कृतिक विरासतों के बारे में जनसामान्य को बताएं। जिलों में मौजूद धार्मिक और लोकमान्यता वाले स्थलों पर भी हर घर तिरंगा से जुड़ी गतिविधियां की जाएं। साथ ही जिले के स्थानीय रणबांकुरों, क्रांतिकारियों, स्वतंत्रा सेनानियों तथा स्वतंत्रता के बाद देश की एकता और अखण्डता के लिए अपना बलिदान देने वाले वीर सैनिकों का पुण्य स्मरण भी तिरंगा अभियान के दौरान किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना के जवानों और विभिन्न अभियानों में शहीद हुए जवानों के परिजन को 13 से 15 अगस्त तक होने वाले हर घर तिरंगा अभियान एवं स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाए। इसमें व्यापारिक और व्यावसयिक संगठनों का सहयोग लें। हर घर तिरंगा अभियान के अनुभवों का दस्तावेजीकरण भी कर लें।

बैठक में अभियान के नोडल संस्कृति विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अभियान के अंतर्गत अब तक हुईं गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान का प्रथम चरण बखूबी पूरा कर लिया गया है। प्रदेश के 406 निकायों में 1331 जनजागरूकता अभियान चलाए गए। करीब 1700 विद्यालयों में तिरंगा से प्रेरित सार्वजनिक कला एवं रंगोली का निर्माण किया गया। झण्डे के निर्माण के लिए 235 स्व-सहायता समूहों का सहयोग लिया गया। 980 सामुदायिक स्वच्छता अभियान चलाए गए। 1451 सीटी/पीटी जैसी सार्वजनिक सम्पत्ति के रखरखाव के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया।

अभियान में अब तक 2 लाख 87 हजार 345 नागरिकों ने सहभागिता की। अभियान में एक लाख 72 हजार से अधिक विद्यार्थियों की भी सहभागिता दर्ज की गई है। अभियान का दूसरा चरण जारी है। इसमें वृहद स्तर पर गतिविधियां की जा रही हैं। केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सहयोग से स्थानीय उत्पादों, स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों, तिरंगे के रंग की थीम वाली वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, वस्त्र, सौंदर्य प्रसाधन, श्रृंगार सामग्री आदि की बिक्री पर केन्दित तिरंगा मेला आयोजित किए जा रहे हैं। नगारिकों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेने और उसे हर घर तिरंगा पोर्टल पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अभियान के तीसरे चरण में सभी शासकीय भवनों, शैक्षणिक संस्थनों, होटलों, कार्यालयों, बांधों, पुलों आदि पर ध्वजारोहण समारोह और प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी।

बताया गया कि यह अभियान सामूहिक उत्सव और नागरिक एकता की भावना पर आधारित है, जिसमें स्वतंत्रता के सार को स्वच्छता और सुजलता के संकल्प से जोड़ा गया है। स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन के तहत गांवों/ग्राम पंचायतों में गतिविधियों की श्रृंखला, जिसमें स्वच्छ सुजल गांव प्रतिज्ञा, सामुदायिक सफाई अभियान, वाश परिसंपत्तियों की सफाई, जागरूकता गतिविधियों, जल संरक्षण और 15 अगस्त को अमृत सरोवर, सार्वजनिक स्थालों सहित प्रमुख वाश अवसंरचना स्थलों पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित किए जाएंगे। खाद्य विभाग द्वारा बताया गया कि प्रदेश की शासकीय उचित मूल्य दुकानों से अब तक 2 लाख 28 हजार से अधिक झण्डे वितरित किए जा चुके हैं।

बैठक में प्रदेश के सभी डिवीजनल कमिश्नर्स और कलेक्टर्स ने उनके संभाग/जिलों में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत हो रही गतिविधियों की जानकारी दी। बताया गया कि जिलों में जनसहभागिता से तिरंगा यात्रा, बाइक रैली, तिरंगा मेले, रंगोली प्रतियोगिता, नागरिकों को कचरे के समुचित निपटान की जानकारी देकर स्वच्छता के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। अभियान के दूसरे और तीसरे चरण में इन गतिविधियों में और तेजी लाएंगे। कलेक्टर्स ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान में आवश्यकतानुसार झण्डे की पर्याप्त आपूर्ति के लिए ग्रामोद्योग एवं स्व-सहायता समूहों का सहयोग लिया जा रहा है।

ज्ञात हो कि हर घर तिरंगा अभियान तीन चरणों में चलाया जा रहा है। पहले चरण में 2 से 8 अगस्त तक समाज में वातावरण निर्माण किया गया। दूसरा चरण 9 से 12 अगस्त तक चलेगा। तीसरा चरण 13 अगस्त से प्रारंभ होकर 15 अगस्त को पूरा होगा। स्वाधीनता दिवस के पावन अवसर पर केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में प्रदेशभर में यह अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है।

============

  विश्व की प्राचीनतम भाषा

मंदसौर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंदावता संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओ जैसे श्लोक पाठ, निबंध लेखन, सुलेख, रांगोली आदि का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे मां सरस्वति के चित्र पर माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य वजेराम बामनिया ने   संस्कृत भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की हिन्दी ,अंग्रेजी भाषा की तरह संस्कृत मै रोजगार के अवसर हे, संस्कृत हमारे परिणाम को श्रेष्ठ बनाने मे सहयोग करती हे। शिक्षिका सलमा शाह ने कहा कि संस्कृत भाषा विश्व की प्राचीनतम भाषा है।इसके प्रचार प्रसार हेतु संस्कृत सप्ताह का आयोजन हर वर्ष होता है संस्कृत एक रोजगार परक भाषा हे। छात्र छात्राओ ने सामूहिक श्लोक पाठ, किया, निबंध लेखन और रांगोली भी बनाई। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शम्भू सिह ,कैलाश पाटीदार, कंवर लाल प्रजापत, चन्द्र शेखर हलकारा, मनोहर झावा, गायत्री प्रसाद शर्मा, पिंकी कुमावत, पुजा शर्मा, प्रीति पाटीदार, रानू सेन, दिलीप कुमावत उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामरतन कुमावत ने किया । आभार दुर्गालाल सेन माना।
============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}