मंदसौर जिलासीतामऊ
महाविद्यालय सीतामऊ में तिरंगा सेल्फी प्वाइंट बनाया गया

महाविद्यालय सीतामऊ में तिरंगा सेल्फी प्वाइंट बनाया गया
सीतामऊ ।हर घर तिरंगा,हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता उत्सव के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में तिरंगा सेल्फी प्वाइंट बनाया गया l जिस पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने फोटो लेकर, फोटो अपलोड किया और विद्यार्थियों ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया lइसके पश्चात महाविद्यालय से लदूना मुख्य सड़क मार्ग तक विद्यार्थियों में देशभक्ति , तिरंगे के प्रति सम्मान की भावना और आत्मविश्वास पैदा करने के लिए तिरंगा रैली का आयोजन किया गया l जिसमें महाविद्यालयीन विद्यार्थियों ने उमंग और उत्साह के साथ भाग लिया l कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. माया पंत, सहायक प्राध्यापक डॉ.डी.के.भट्ट सहित महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी और अधिकारी, महाविद्यालय के विद्यार्थीयो और राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया l



