खुदीराम बोस शहीद दिवस पर एस. के. रॉय कॉलेज में आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता

खुदीराम बोस शहीद दिवस पर एस. के. रॉय कॉलेज में आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता
हैलाकांडी, असम
हैलाकांडी जिले में स्थित एस. के. रॉय कॉलेज में खुदीराम बोस शहीद दिवस के अवसर पर एनएसएस यूनिट ऑफ एस. के. रॉय कॉलेज और सीकेएनकेएच फाउंडेशन हैलाकांडी जिला समिति ने संयुक्त रूप से एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में सुपर्णा दास, शस्टी देब और अपर्णा कोहर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीकेएनकेएच फाउंडेशन के पहले सदस्य डॉ. राघव चंद्र नाथ इस प्रतियोगिता में उपस्थित थे, यह जानकारी सीकेएनकेएच फाउंडेशन हैलाकांडी जिला समिति के संयुक्त सचिव संदीप पांडे ने दी। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बिमान भट्टाचार्जी ने विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को शहीद खुदीराम बोस के जीवन और उनके बलिदान के बारे में जानने का अवसर मिला।
==================