
कस्बे में धूमधाम से निकाली शंकर शाही सवारी ,राजसी ठाठ बाट के साथ किया नगर भ्रमण ,कलाकारों की प्रस्तुतियां रही आकर्षण का केंद्र


चौमहला/ झालावाड़
चौमहला कस्बे में सोमवार को राजाधिराज नर्मदेश्वर महादेव की शाही सवारी राजसी ठाठ बाट से निकाली गई ,इस मौके पर बैंड बाजों ,डीजे ,के साथ भव्य व अलौकिक ,आकर्षक विद्युत चलित झाकियों के साथ चल समारोह निकाला गया , चल समारोह का शुभारंभ नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से महा आरती कर किया ,महाआरती में डग विधायक कालूराम मेघवाल ,सुसनेर म. प्र के विधायक बापू भेरू सिंह परिहार , ,विभिन्न राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता जनप्रतिनिधियों ,कस्बे के गणमान्य नागरिकों सहित हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।
शाही सवारी में राजाधिराज ,देवो के देव महादेव ने नगर भ्रमण के दौरान प्रजा के हाल जाने ,महादेव की अगवानी में नगरवासियों ,भक्तजनों ने पलक ,पांवड़े बिछाकर बाबा का स्वागत किया ,चल समारोह में बाहर के कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं का मनमोह लिया ,शिव मंडल के तत्वाधान में निकले चल समारोह में बाबा नर्मदेश्वर महादेव की आकर्षक झांकी के साथ ही ,नानी बाई का मायरा ,श्री गणेश विवाह ,कायावरणेश्वर महादेव क्यासरा का चांदी का मुखौटा सहित अन्य अलौकिक चलित झांकियां आकर्षण का केंद्र रही ,वही आदिवासियों का भगोरिया नृत्य ,वीर तेजाजी की कथा ,महावीर व्यायामशाला द्वारा अखाड़े का प्रदर्शन ,और धार्मिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने शिव भक्तों को भाव विभोर कर दिया ।शाही सवारी के नगर भ्रमण के दौरान नगर के अतिरिक्त आसपास गांवों के हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रही ,वही धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने भक्तजनों के लिए अल्पाहार और ठंडे पानी के स्टाल लगाए ,आयोजक समिति द्वारा शाही सवारी में आए भक्तजनों ,अतिथियों नागरिकों के लिए विशाल निःशुल्क भंडारे का आयोजन भी रखा गया ,जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने महा प्रसादी ग्रहण की ,शाही सवारी में पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा देर रात्रि तक व्यवस्थाएं संभालते रहे ,शिव मंडल अध्यक्ष कान्हा राठौर ,और समिति के सदस्यों ने पधारे जनप्रतिनिधियों ,सामाजिक संगठनों ,समाज सेवियों ,पत्रकारों ,पुलिस प्रशासन व गणमान्य नागरिकों का साफा बांधकर महादेव की आकर्षक चित्र के मोमेंटो भेंटकर स्वागत कर आभार प्रकट किया ।