
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
सांसद के निर्देश के बाद भी रेलवे अधिकारियों ने न तो मंदिर निर्माण चालू किया न प्लेटफार्म नंबर दो पर निकासी गेट निर्माण की कार्य योजना बनाई
जावरा। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल दसेड़ा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सर्व हिन्दू समाज द्वारा एक ज्ञापन 8 अगस्त शनिवार को रतलाम D R M ऑफिस जाकर A D R M को देकर रेलवे प्लेटफार्म संबंधी समस्याओं को लेकर दिया जिसमें प्रमुख रूप से
प्लेटफार्म नंबर दो विस्तार में अति प्राचीन शिव मंदिर षड्यंत्रपूर्वक हटाने पर सर्व हिन्दू समाज की मांग पर सांसद महोदय ने 20 जुलाई को स्वयं मौके पर उपस्थित होकर रेलवे इंजीनियर चिंतामणि जी को पुनः मंदिर निर्माण उसी स्थान पर करने व प्लेटफार्म नंबर दो पर निकासी गेट निर्माण की कार्य योजना बनाने के निर्देश के बाद भी रेलवे अधिकारियों द्वारा न तो निर्माण कार्य चालू किया और नहीं प्लेटफार्म नंबर दो पर निकासी गेट निर्माण की कार्य योजना बनाई पिछले लंबे समय से आम नागरिकों द्वारा
रेलवे प्लेटफार्म संबंधी समस्याओं के निराकरण को लेकर ज्ञापन दिए जा रहे हैं लेकिन आज दिनांक तक कोई निराकरण नहीं होने पर पुनः सर्व हिन्दू समाज द्वारा निम्न समस्याओं
1 प्लेटफार्म नंबर दो पर निकासी गेट बनाना,2 प्लेटफार्म पर दक्षिण दिशा में रेलवे पुल निर्माण ,3 कोच डिस्प्ले गाइडेंस ,4 प्लेटफार्म विस्तार तो कर दिया लेकिन यात्रियों के बैठने एवम बरसात और धूप से बचने की कोई व्यवस्था नहीं ,5 रेलवे प्लेटफार्म विस्तार तो कर दिए लेकिन यात्रियों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की एक किलोमीटर लंबे प्लेटफार्म पर मात्र सात कुर्सियां लगाई गई हैं लगभग एक करोड़ रुपए मासिक आय के बाद भी उपरोक्त समस्याओ का निराकरण नहीं होने से सैकड़ों रेलवे यात्री प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं
उपरोक्त समस्याओ के उचित निराकरण को लेकर सर्व हिन्दू समाज के विजय दग़्गी अभिषेक पांडे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल दसेड़ा भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा पूर्व जिला मंत्री सुनील भावसार मंडल महामंत्री मनीष उटवाल ने ज्ञापन के माध्यम से A D R M एवं सांसद महोदय से समस्याओं को शीघ्र निराकरण करने की मांग करी