
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
ढोढर खेड़ापति हनुमान मंदिर से श्री होरी हनुमान मंदिर तक एक दिवसीय पदयात्रा
ढोढर। रामायण मंडल ढोढर के तत्वाधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी खेड़ापति हनुमान मंदिर ढोढर से श्री हनुमान मंदिर तक पैदल यात्रा निकाली जाएगी यह यात्रा 13 अगस्त बुधवार को समय प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ होगी जो ढोढर से होते हुए बरखेड़ी से सेमलखेड़ी रिछादेवड़ा मावता से होते हुए होरी हनुमान जी मंदिर पहुंचेंगे यात्रा डीजे के साथ भक्ति में मगन होते हुए श्री होरी हनुमान बालाजी मंदिर पहुंचेंगे जहां पर सभी भक्तगण बालाजी के दर्शन कर भोजन प्रसादी कर उधर से पदयात्री के लिए ही वापस आने में वाहन की व्यवस्था रहेगी। आयोजन समस्त रामायण मंडल एवं ढोढर नगर ग्रामवासी द्वारा किया जाएगा।