रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता को लेकर ग्राम पंचायत बरखेड़ी में तिरंगा यात्रा निकाली गई

ढोढर। रतलाम जिले के ग्राम पंचायत बरखेड़ी में हर वर्ष की तरह किस वर्ष भी। राजीव गांधी एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय स्कूल से तिरंगा यात्रा प्रारंभ हुई जो कि गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए विद्यालय पहुंचे स्कूल के बच्चे एवं शिक्षक गण तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए जिसमें स्कूल स्टाफ सरपंच प्रतिनिधि बंसीलाल कुमावत करणी सेना प्रदेश प्रवक्ता जितू बना बरखेड़ी ,रविंद्र सिंह चंद्रावत भेरूलाल दमानी ,कमलेश प्रजापत वीर बहादुर सिंह ,एवं ग्रामीण जन प्राचार्य एवं सभी शिक्षक गण छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। गांव में तिरंगा यात्रा में ग्रामीण जन ने फूलों से स्वागत किया माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तिरंगा अभियान के तहत शहर-शहर गांव गांव एवं गली-गली में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है इसी के चलते आज गांव बरखेड़ी के नागरिक स्कूल के बच्चों के द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई विद्यालय परिसर में भारत माता की जय किनारे गूंज उठे।