विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण शांतिकुंज में शक्तिपीठ में वृक्षारोपण संपन्न

विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण शांतिकुंज में शक्तिपीठ में वृक्षारोपण संपन्न
शामगढ़।विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण शांतिकुंज गायत्री परिवार शक्तिपीठ शामगढ़ एवं विश्वकर्मा मंदिर समिति, शांतिकुंज द्वारा पर्यावरण आंदोलन के अंतर्गत शांतिकुंज स्थान पर नव निर्मित श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण शांतिकुंज में शक्तिपीठ शामगढ़ की तरफ से 10 ट्रिगार्ड निःशुल्क प्रदान किए गए जिनसे संरक्षित करते हुए ।राजकुमार छाबड़ा पर्यावरण मित्र गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्टी की सुपुत्री कृति छाबड़ा के जन्मदिन अवसर पर भी वृक्षारोपण कार्य किया गया।
इस अवसर पर शक्तिपीठ के परिजन एवं राजकुमार छाबड़ा जी का परिवार सहित विश्वकर्मा समाज मंदिर समिति के अनेक बंधुओं की उपस्थिति में एवं इन सब के सहयोग से यह वृक्षारोपण यज्ञ संपन्न किया गया।
शक्तिपीठ की ओर से समिति से यह आश्वासन लिया गया की इन वृक्षों की देखरेख करते संरक्षित करेंगे और इन्हें पोषण देते हुए बड़े करेंगे अंत में शुभकामनाएं प्रदान की गई।