नीमचमध्यप्रदेश

समरसता से ही भारत पुनः विश्वगुरू बन सकता है – परिहार

रक्षाबंधन पर विधायक को अपने बीच पाकर खिल गए लाडली बहनों के चेहरे
नीमच। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विधायक दिलीपसिंह परिहार शनिवार को रक्षाबंधन पर्व पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ अटल बस्ती बस्ती में पहुंचे तो पहले से इन्तजार कर रही लाडली बहनों के चेहरे खुशी से खिल उठे। विधायक द्वारा गोद ली गई अटल बस्ती में श्री परिहार ने बच्चियों और महिलाओ के हाथों से राखी बंधवाकर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया। इस दौरान विधायक ने बच्चियों को मिठाई और उपहार बांट कर पावन पर्व रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विधायक श्री परिहार ने बच्चियों और महिलाओं से संवाद कर कहा कि सरकार बहनों के सशक्तिकरण और विकास की मुख्यधारा से जोडने के लिए पूरी तन्मयता के साथ सेवारत है। बहनों की सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार कृत संकल्पित है। बहनें खुशहाल रहें, उनका हम पर आशीर्वाद रहे, यही कामना है। उन्होंने बस्ती के लोगों से बच्चियों को भी शिक्षित करने पर जोर दिया। उन्होंने गीत गाकर बहनों और बस्तीवासियों में अपनत्व का भाव भी जागृत किया। उन्होंने सभी बहनों को आश्वस्त किया कि दीन दुःखियों और बहनों के सम्मान के लिए मैं सदैव खडा रहूंगा।
इस दौरान सैकड़ों महिलाओ और बच्चियों ने विधायक श्री परिहार को राखी बांधकर उनके उज्ज्वल राजनैतिक जीवन और दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी। श्री परिहार को बस्ती में देखकर महिलाओं और बच्चियों का चेहरा खिल गया और वे खुशी से झूम उठे। बस्ती के मुख्य द्वार पर बडी संख्या में बहनों और बच्चों ने परिहार का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बच्चे विधायक परिहार का हाथ पकडकर नारे लगाते हुए उन्हें ले कार्यक्रम स्थल तक ले गए। जहॉं सभी ने परिहार का बडी फूलों की माला से स्वागत अभिनंदन किया और राखी बांधकर सभी ने श्री परिहार को आशीर्वाद स्वरूप ईश्वर से राजधर्म का पालन करने के लिए सभी प्रकार से शक्ति सम्पन्न करने की प्रार्थना की। इसके बाद श्री परिहार एक लाडली बहना के घर पहुंचे और जलपान भी किया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू, वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण खण्डेलवाल, लोकेश चांगल, हितेश नामदेव, अमन दीवान, विक्की छाबडा, निलेश पाटीदार, मनोज माहेश्वरी, खारोलजी, अटल बस्ती की लाडली बहनें बड़ी संख्या में उपस्थित थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}