समाचार मध्यप्रदेश नीमच 11 अगस्त 2025 सोमवार

//////////////////////////////////////////////
नीमच के कैलाश श्योपुरा ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने घर लगवाया सोलर सिस्टम
नीमच 10 अगस्त 2025, नीमच निवासी सेवानिृत्त बिजली विभाग के कैलाश श्योपुरा ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत सोलर संयंत्र लगवाया है। कैलाश बताते हैं कि उनके घर में बिजली की खपत बहुत अधिक थी, उनका बिजली बिल बहुत अधिक आता था। फिर उन्हें पीएम सूर्य घर बिजली योजना की जानकारी मिली, उन्होंने वेण्डर सन साईन बिजली लिमिटेड के माध्यम से अपने घर में सोलर सिस्टम लगवाया। अब उनका बिजली बिल अपेक्षाकृत काफी कम हो गया है। उन्हें पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत 78 हजार रुपए की सब्सिडी भी प्राप्त हुई है, जो डीबीटी के माध्यम से उनके खातें में आ चुकी है।
कैलाश का कहना, कि इस योजना के माध्यम से बिजली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। साथ ही सूरज की किरणों का सदुपयोग हो सकेगा। और उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर बिजली मिलेगी। कैलाश ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त किया।
=================
विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 350 से अधिक पौधो का रोपण किया
गांवों में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न
नीमच 10 अगस्त 2025, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पाँच ग्राम पंचायतों में लगाये 350 से अधिक पौधे, निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच की सचिव श्रीमती शोभना मीणा, के नेतृत्व में ग्राम पंचायत जमुनिया खुर्द, गिरदौड़ा, रेवली देवली, जवासा और सावन में विधिक सहायता शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में जमुनिया खुर्द, गिरदौड़ा, रेवली देवली, जवासा और सावन मे पौधों का रोपण कर 350 से अधिक पौधे लगाए गए।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार पूनिया ने बताया, कि पौधारोपण के साथ ही स्कूलों में विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। सचिव श्रीमती शोभना मीणा ने बच्चों को पॉक्सो अधिनियम (Protection of Children from Sexual Offences Act) के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कानून बच्चों को यौन अपराधों से सुरक्षा प्रदान करता है और इसके तहत पीड़ित की पहचान गोपनीय रखना, त्वरित सुनवाई और कठोर दंड जैसी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं।
जिला विधिक अधिकारी प्रवीण पूनिया ने विद्यार्थियों को समझाया, कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गरीब, असहाय और जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क कानूनी परामर्श और वकील की सुविधा उपलब्ध कराता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे लोक अदालत, विधिक जागरूकता शिविर और निःशुल्क सहायता योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी भी व्यक्ति को आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद सरल है।
इन शिविरों में पैरालीगल वालिन्टियर्स श्री आकाश शर्मा, ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, शिक्षक और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। विद्यार्थियों में पौधारोपण को लेकर उत्साह देखा गया, उन्होने अपने हाथों से पौधे लगाए और उनकी देखभाल का जिम्मा लिया।
============
नंदकिशोर बैरागी ने अपने घर लगवाया सोलर सिस्टम
नीमच 9 अगस्त 2025, नीमच जिले के इंदिरा नगर निवासी नंदकिशोर बैरागी द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत सोलर संयंत्र लगवाया गया है। नंदकिशोर बताते हैं कि उनके घर में बिजली की खपत बहुत अधिक थी, जिसके फलस्वरुप उनका बिजली बिल बहुत अधिक आता था। फिर उन्हें पीएम सूर्य घर बिजली योजना की जानकारी मिली, जिसके द्वारा उन्होंने सन साईन बिजली लिमिटेड के माध्यम से अपने घर में सोलर प्लांट लगवाया। जिसके द्वारा अब उनका बिजली बिल अपेक्षाकृत कम हुआ है। उन्हें पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना अंतर्गत 78 हजार रुपए की सब्सिडी भी प्राप्त हुई है, जो डीबीटी के माध्यम से उनके अकाउंट में आ चुकी है।
नंदकिशोर का कहना, कि इस योजना के माध्यम से बिजली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी साथ ही सूरज की किरणों का सदुपयोग इस योजना के माध्यम से हो पाएगा और उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर बिजली भी प्राप्त हो सकेगी। नंदकिशोर ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के संचालन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त किया।
======



