गरोठ में रक्षा बंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया, बहिनों ने बांधीं भाईयों के कलाई पर राखी भाईयों ने दिया रक्षा का वचन

गरोठ में रक्षा बंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया, बहिनों ने बांधीं भाईयों के कलाई पर राखी भाईयों ने दिया रक्षा का वचन

नगर परिषद अध्यक्ष श्री राजेश सेठिया ने भी बहिनों के साथ रक्षा सुत्र बंधवा कर मनाया रक्षाबंधन पर्व
जीवन परमार गरोठ संस्कार दर्शन
भाई बहन के प्रेम और सुरक्षा के बंधन का त्यौहार रक्षाबंधन यह गरोठ में धूमधाम से मनाया गया त्यौहार सावन मनाया में ही मनाया जाता है महाभारत काल में भगवान श्री कृष्ण की उंगली पर सुदर्शन चक्र से कट गई थी तब द्रौपदी ने अपनी साड़ी फाड़ कर उनकी उंगली पर बंदा था भगवान कृष्ण ने द्रौपदी को वचन दिया था कि हमेशा उसकी रक्षा करेंगे तब से रक्षाबंधन का पावन त्यौहार मनाया जाता है हिंदू समाज मेंयह एक पारिवारिक भावनात्मक त्योहार हे, जिसमे भाई बहन का बचपन छुपा होता हे जब इस अवसर पर सभी भाई बहन अपनी बचपन कि यादे ताजा कर घर आंगन मे खुशिया बिखेर देते हे। बहिन अपने मायके राखी पर आकर स्वयं के साथ-साथ भाई को भी संबल बनाती हे। जो पूरे वर्ष भर शक्ति के रूप मे साथ रहती हे। ओर उनका बंधन अटूट बना रहता है। ऐसा करने से बहिन अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हे