
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा
ग्राम पंचायत हरियाखेड़ा में बने 2 सरपंच पंचायत की कमान संभालेगा कौन
ढोढर। ग्राम पंचायत हरियाखेड़ा के जितेंद्र पाटीदार को 20 हजार की रिश्वत लेते पाए गए थे उस के बाद Co ने उसे पद से हटाने का निर्णय लिया था और 6 साल तक पंचायत या कोई अन्य चुनाव नहीं लड़ने का आदेश दिया गया था जिसके प्रश्चात ग्राम पंचायत हरियाखेड़ा में मेंबर चुनाव हुआ है ओर ग्राम पंचायत हरियाखेड़ा में 15 मेंबर ने वोट किए जिसमें हरियाखेड़ा के घनश्याम जी पाटीदार ने एक तरफा जीत प्राप्त की जिसमें 15 वोट में से 11 वोट लाकर जीत अपने नाम की है उस में ग्राम पंचायत हरियाखेड़ा के 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया सरपंच को जो स्टेऑर्डर मिला है जिसमें हरियाखेड़ा में चुनाव 06/08/2025 को हुआ है ओर घनश्याम जी पाटीदार की जीत मिली ।
उस के बाद 08/08/2025 को रिश्वत लेते पाया गया सरपंच जितेंद्र पाटीदार को स्टे मिला है यानि चुनाव होने के बाद स्टे मिला जिसके कारण हरियाखेड़ा सरपंच घनश्याम पाटीदार को ग्राम पंचायत हरियाखेड़ा में बैठने का अधिकार दिया जाए ओर रिश्वत लेते पाया गया। जितेंद्र पाटीदार को पद से हटाया जाए और ग्राम पंचायत हरियाखेड़ा में घनश्याम पाटीदार को हरियाखेड़ा सरपंच का कार्यकाल दिया जाए ओर पंचायत का अधिकार दिया जाए क्योंकि वोट होने के बाद जितेंद्र पाटीदार को स्टे मिला है उस के चलते हमे ये स्वीकार नहीं है हमे घनश्याम पाटीदार को ग्राम हरियाखेड़ा के रूप में देखना है ओर उन्होंने ग्राम पंचायत हरियाखेड़ा का कार्यकाल दिया जाना चाहिए।