
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा
गत रात्रि में कालिका माता मन्दिर पर चोरो ने दानपेटी तोडी
नान्दवेल – गत रात्रि में कालिका मन्दिर पर चोरो ने चोरी कि मन्दिर पुजारी मुकेश गिर ने सुबह में मन्दिर पर पुजा करने गए तो दानपेटी गायब थी पुजारी जी ने इसकी सूचना आस पास वालो को दी मन्दिर में जाकर सभी ने देखा तो दानपेटी गायब थी एक व्यक्ति अपने कुए से घर आ रहा था तो उसे कमल सिंह जी के खेत में टुटी हुई दानपेटी नजर आई उसने यह सुचना गांव वालों को दी फिर सभी भावगढ़ थाने में जा कर रिपोट लिखवाई बताया जा रहा है कि दानपेटी में 30 से 40 हजार रुपए होगे भावगढ़ थाना s i सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मेने मन्दिर पर जाकर देखा तो गेट का ताला मन्दिर के पिछे पडा था ओर दानपेटी दुर खेत में पड़ी हुई थी चोर केवल नोट ले गए हैं और चिल्लर वहीं पर छोड़ दी अभी आदिवासी दिवस रैली है इस लिए शाम को गांव के कैमरे चैक किये जाएंगे और चोरो पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कि जाएगी।