व्यापारी अशोक कामरिया के साथ धोखाधड़ी के आरोपी को गुवाहाटी असम से गिरफ्तार कर धोखाधड़ी कि राशि कि बरामद

व्यापारी ने एसपी श्री अभिषेक आनंद का किया सम्मान और पुलिस का जताया आभार

24.03.25 को मंदसौर के धानमंडी की फर्म रामचंद्र द्वारकादास धानमंडी के चाय व्यापारी एवं फुटकर संघ के अध्यक्ष श्री अशोक कामरिया के साथ आसाम गुवाहाटी के व्यापारी रवि पिता जैन निवासी गुवाहाटी आसाम के द्वारा माल भेजने के नाम पर एडवांस 2,63,700 रुपए अपने खाते में डलवाए एवं उसके पश्चात न माल भेजा न ही फोन उठाया, जिसके बाद व्यापारी द्वारा पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद से शिकायत की थी। आवेदक की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली पुष्पेंद्र सिंह राठौर को निर्देशित कर उक्त शिकायत के संबंध में तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था, जिस पर से थाना प्रभारी कोतवाली श्री पुष्पेंद्र सिंह द्वारा टीम गठित कर आसाम रवाना करते आरोपी की तलाश करते उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया एवं धोखाधड़ी की गई राशि भी आरोपी से बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त की। जिस पर से आवेदक एवं व्यापारी अशोक कमरिया द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद का सम्मान किया गया एवं मंदसौर पुलिस टीम का आभार माना।
आरोपी -रवि जैन पिता विनोद जैन 35 वर्ष निवासी गुवाहाटी असम हाल मुकाम 545 सी विकासपुरी दिल्ली थाना विकासपुरी दिल्ली
उक्त पुलिस टीम में थाना प्रभारी कोतवाली श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौर, उपनिरीक्षक संदीप मौर्य एवं टीम सहायक उपनिरीक्षक अभिषेक पाल, प्रआर विनोद नामदेव, प्रआर कमलेश भदौरिया, आर हरीश राठौर, आर नरेंद्र सिंह एवं जिला मंदसौर साइबर टीम प्रआर आशीष बैरागी, प्रआर मुजफ्फरुद्दीन,आर मनीष बघेल का सराहनीय योगदान रहा।