सीतामऊ पुलिस ने जहरिली शराब परिवहन करते हुए आरोपी को वाहन सहित पकड कर किया रात्री में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा,

सीतामऊ पुलिस ने जहरिली शराब परिवहन करते हुए आरोपी को वाहन सहित पकड कर किया रात्री में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा,

सीतामऊ – पुलिस अधिक्षक श्री अभीषेक आंनद द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में पतारसी हेतु चलाए जा रहे विषेष अभीयान के तहत श्रीमति हेमलता कुरील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एस डी ओ पी सीतामऊ श्री दिनेश प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सीतामऊ श्री मोहन मालवीय के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी उनि विकास गेहलोत एंव पुलिस टिम को मिली सफलता ।07.082025 को उनि विकास गेहलोत विश्वसनिय मुखबीर से सुचना प्रप्त हुई की ग्राम सासरी पिपलिया निवासी भंवरलाल पिता बगदीराम जाति लोहार अपने गांव सासरी पिपलिया से दो प्लास्टीक कि कैन में अवैध हाथ भट्टी कि 30 लीटर जहरिली शराब लेकर स्वयं के वाहन क्रमांक एमपी 43 एल 2975 महिन्द्रा कंपनी का जीतो में रख कर बरखेडा तरफ जा रहा है ।जो मूखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए, वाहन क्रमांक एमपी 43 एल2975 महिन्द्रा कंपनी का जीतो से आरोपी भंवरलाल पिता बगदीराम जाति लोहार निवासी सासरी पिपलिया के कब्जे से दो प्लास्टीक कि कैन में अवैध हाथ भट्टी कि 30 लीटर जहरिली शराब जप्त कि तथा आरोपी को गिरफ्तार किया तथा अपराध क्रमांक 522/2025 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तार शुदा आरोपी भंवरलाल से पुछताछ पर आरोपी द्वारा अपने साथीयों सहीत सक्रीय होकर ग्राम सेदरामाता से एक सफेद काले कलर कि जर्सी गांय तथा 2.5 क्वींटल लोहे का सरिया चोरी करना बताया। जो थाना सीतामऊ के अपराध क्रमांक 521/2025 कि विवचना में आरोपी की निषादेही से चोरी का मषरूका सफेद काले रंग कि जर्सी गांय को जप्त किया गया तथा अन्य मषरूका कि जप्ति व पुछताछ हेतु आरोपी का पुलिस रिमांड लिया गया।
नाम गिरफ्तार आरोपी-1. भंवरलाल पिता बगदीराम उम्र 45 साल जाति लोहार निवासी सासरी पिपलिया थाना सीतामऊ।
जप्त मशरूकाः-– महिन्द्रा कंपनी का जीतो वाहन क्रमांक एमपी 43 एल 2975 किमती करिब 03 लाख।
– दो प्लास्टीक कि कैन में अवैध हाथ भट्टी कि 30 लीटर जहरिली शराब । -एक सफेद काले कलर कि जर्सी गांय किमती 50 हजार।
सराहनीय कार्य – निरी. मोहन मालवीय थाना प्रभारी सीतामऊ, उनि विकास गेहलोत चौकी प्रभारी साताखेडी, प्रआर 351 विरेन्द्र पुरोहित, आर0 345 पप्पु डांगी, आर0 868 नितेश, आर 416 अनिल शर्मा, आर0 906 रितेष, सैनिक 107बहादुर सिंह, सैनिक 240 राजेन्द्र सिंह, सैनिक 1001 कृष्णपाल सिंह, सैनिक 1015 देवीलाल ।



