मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 07 अगस्त 2025 गुरुवार

///////////////////////////////

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर में आज पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा घोटाले को लेकर कांग्रेस विधायको के साथ मंदसौर विधायक विपिन जैन ने पुलिस की प्रतीकात्मक वर्दी पहनकर प्रदर्शन किया।

=============

शामगढ़ स्टेशन निकल गया, नींद खुली तो चार्जिंग पर लगा मोबाइल गायब.

शामगढ़ -कोटा रेल मण्डल अंतर्गत शामगढ़ से नागदा तक रेल यात्रा के मोबाइल चोरी होना आम बात हो गई है । अनिकेत निंबाळकर पिता कैलास निंबाळकर उम्र 20 बर्ष निवासी ग्राम सावरगाव नेहू जिला बुलढाणा (महाराष्ट्र) दिनांक 4.08.2025 को ट्रेन न. 12904 गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस के जनरल कोच मे कोटा से नागदा तक की यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान अनिकेत ने अपना मोबाइल चार्जिंग में लगा दिया और नींद लग गई। जब अनिकेत की नींद खुली तो ट्रेन रेलवे स्टेशन शामगढ से निकल रही थी तब अनिकेत ने देखा कि चार्जिग प्लग मे लगा मोबाइल प्लग नही था। आसपास तलाश किया लेकिन मोबाइल का कोई पता नही चला। मोबाइल रेडमी – 9। कम्पनी का जिसमे सिम जियो की लगी थी जिसका imei no. 54364, 54372 कीमत 9500 रूपये का कोई अज्ञात बदमाश ट्रेन यात्री की नींद का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी कर ले गया। मोबाइल के कवर मे यात्रा टिकट भी रखा था। मामला शामगढ़ का था लेकिन अनिकेत ने रेलवे स्टेशन नागदा से ट्रेन बदलकर उज्जैन पंहुचा ओर उज्जैन जीआरपी में शून्य पर रिपोर्ट दर्ज के बाद शामगढ़ जीआरपी द्वारा मोबाइल चोरी का मामला पंजीबद्द किया गया।

============

सीतामऊ :- सीतामऊ पुलिस की सुरजनी में दबिश,लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी वाहिद उर्फ़ भय्यू,फिरोज,रईस, फय्यूम, सलमान,जफ़र के घर दबिश दी गई साताखेड़ी चौकी प्रभारी विकास गहलोत ने अलग- अलग पुलिस टीम के साथ दबिश दी।

===========

आम नागरिक पीएमएवाई 2.0 ब्याज सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त करें : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

वार्षिक आय 3 लाख, 6 लाख, 9 लाख तक आय वाले व्‍यक्ति उठा सकेंगे योजना का लाभ

अगर आप भी पक्का मकान चाहते हैं, तो तुरंत नजदीकी बैंक से करें संपर्क

कलेक्टर की अध्यक्षता में बैंकों के साथ विशेष समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर 6 अगस्त 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में बैंकों के साथ विशेष समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी बैंकों को पीएमएवाई 2.0 ब्याज सब्सिडी योजना के बारे में विस्तार से बताया।

पीएमएवाई 2.0 ब्याज सब्सिडी योजना पात्र लाभार्थियों को वित्तीय लाभ प्रदान करती है, जिससे घर खरीदना अधिक किफायती हो जाता है। बैठक के दौरान श्री संजय कुमार मोदी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक मंदसौर, PODUDA श्रीमती गरिमा पाटीदार, सभी बैंकर्स मौजूद थे।

पीएमएवाई 2.0 ब्याज सब्सिडी योजना अंतर्गत, ईडब्ल्यूएस/एलआईजी/एमआईजी श्रेणी के पात्र लाभार्थियों को मकान खरीदने/पुनर्खरीद करने/निर्माण के लिए 1 सितंबर 2024 या उसके बाद स्वीकृत और वितरित आवास ऋणों पर सब्सिडी प्रदान की जाती है। ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी श्रेणियों के परिवार, जिनकी वार्षिक आय क्रमशः 3 लाख, 6 लाख और 9 लाख तक है, इस योजना का लाभ उठाने के पात्र होंगे।

पाँच वर्ष से अधिक की ऋण अवधि वाले पात्र लाभार्थियों को अधिकतम 1 लाख 80 हजार रूपये की ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस घटक के अंतर्गत घरों का अधिकतम कारपेट एरिया 120 वर्ग मीटर तक होगा।

पात्र लाभार्थियों के ऋण खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से पाँच वर्षीय किश्तों में सब्सिडी जारी की जाएगी, बशर्ते सब्सिडी जारी होने के समय ऋण चालू हो और 50% से अधिक मूलधन बकाया हो।

आवेदन कैसे करें

आधिकारिक PMAY-U 2.0 वेबसाइट (www.pmay-urban.gov.in) पर जाएँ। अथवा जिस बैंक में अपना बैंक खाता है, उस बैंक शाखा में जाकर या नजदीकी बैंक से संपर्क करें।

=========

मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने नीलू डाडिया को हॉकी का सर्वोच्च खेल पुरस्कार विक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया

मंदसौर 6 अगस्‍त 2025/ जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा ने बताया कि मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हॉकी खिलाड़ी नीलू डाडिया को हॉकी का सर्वोच्च खेल पुरस्कार विक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उन्‍होने बताया कि यह पहला मौका है जब मंदसौर के किसी खिलाड़ी को प्रदेश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार विक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है नीलू को यह पुरस्कार हॉकी में में उत्कृष्ट उपलब्धियों पर दिया गया है। 05 अगस्त को माध्य प्रदेश शासन खेल विभाग द्वारा आयोजित शिखर खेल अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा विक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया गया । नीलू ने हॉकी खेल की शुरुआत मंदसौर से करते हुए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लिया । नीलू की इस उपलब्धि पर जिला कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ,जिला पुलिस अधीक्षक श्री अभीषेक आनंद , जिला हॉकी संघ एवं समस्त खेल प्रेमियों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

============

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत मथुरा-वृंदावन तिर्थ यात्रा के लिए 11 अगस्‍त तक करें आवेदन

मंदसौर 6 अगस्‍त 25/ देवस्‍थान शाखा प्रभारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अन्‍तर्गत मथुरा वृन्दावन की यात्रा हेतु 11 अगस्‍त 2025 तक आवेदन करें। आवेदन सभी जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, नगर पालिका एवं नगर परिषद में आवेदन दे सकते है।

मुख्य मंत्री तीर्थदर्शन योजना के अन्तर्गत मन्दसौर जिले हेतु मथुरा-वृंदावन की यात्रा 21 अगस्‍त 2025 से 24 अगस्‍त 2025तक की यात्रा है। शासन द्वारा मथुरा-वृंदावन यात्रा हेतु मंदसौर जिले के जिले के लिए कुल 250 सीटें उपलब्‍ध है। जिनमें मथुरा-वृंदावन यात्रा हेतु मंदसौर के लिए 45 सीट, दलोदा के लिए 30 सीट, सितामऊ के लिए 30 सीट, सुवासरा के लिए 30 सीट, शामगढ़ के लिए 25 सीट, गरोठ के लिए 30 सीट, भानपुरा के लिए 25 सीट, मल्‍हारगढ़ के लिए 35 सीट उपलब्‍ध है। मंदसौर जिले के वरिष्ठ नागरिक जो 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति (महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट) जो आयकर दाता नहीं है। एवं पूर्व में मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना का लाभ लिया न हो वह मुख्य मंत्री तीर्थदर्शन योजना के अन्‍तर्गत मथुरा वृन्दावन की यात्रा हेतु आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना एवं नियमों को विभागीय बेवसाईट www.dharmasva.mp.gov.in पर देख सकते है।

===============

गरीब की गाय बकरी योजना तथा ऋण एवं अनुदान पर 10+1 बकरी पालन योजना का लाभ उठायें

मंदसौर 6 अगस्‍त 25/ पशुपालन एवं डेयरी विभाग उपसंचालक द्वारा बताया गया की सभी बकरी पालक, पशुपलाक विभाग की 10+1 बकरी इकाई का लाभ उठाये। योजना के अंतर्गत बकरी पालकों को 10 स्थानीय नस्ल की बकरी, जमुनापारी व सिरोही नस्ल का 1 बकरा के साथ साथ बकरी इकाई का 5 वर्ष की अवधि का बीमा तथा 3 माह के लिय बकरी आहार प्रदाय किया जाता है।

इकाई लागत 77 हजार 456 रूपये पर अनुदान अ.जा./अ.ज.जा वर्ग हेतु 60 प्रतिशत अनुदान राशि 46 हजार 474 रूपये सामान्य वर्ग हेतु 40 प्रतिशत अनुदान राशि 30982 रूपये हितग्राही अंशदान 10 प्रतिशत 7 हजार 750 रूपये शेष बैंक ऋण व चयन प्रक्रिया-हितग्राही का ग्रामसभा का प्रस्ताव ठहराव, जंनपद पंचायत कि कृषि स्थाई समिति के अनुमोदन एवं बैंक स्वीकृती के उपरान्त उपंसचालक पशुपालन डेयरी मंदसौर द्वारा प्रकरण बैंक को प्रेषित। आवेदन व अधिक जानकारी हेतु निकटतम पशु चिकित्सालय, पशु औषधालय के प्रभारी व उपंसचालक पशुपालन डेयरी मंदसौर से संपर्क करे।

==========

मध्यप्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाएं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

इस वर्ष अभियान की थीम “स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग”

मंदसौर 6 अगस्‍त 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता और स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में जन-जन को शामिल करने के उद्देश्य से यह अभियान संचालित करने का निर्णय लिया है। हर घर तिरंगा अभियान प्रारंभ हो चुका है, जो 15 अगस्त तक निरंतर चलेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संदेश में कहा है कि इस वर्ष की थीम “स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग” निर्धारित की गई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के बेहतर स्वच्छता के संकल्प को इससे बल मिलेगा। अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने से राष्ट्रभक्ति का भाव सशक्त होता है। सभी नागरिकों के प्रयासों से मध्यप्रदेश इस अभियान को सफलता पूर्वक संचालित करने में अग्रणी राज्यों में शामिल रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आग्रह किया है कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रत्येक गांव और प्रत्येक वार्ड में राष्ट्र भक्ति के वातावरण के निर्माण और तिरंगे पर केन्द्रित गतिविधियां आयोजित की जाएं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत सरोवरों के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर भी ध्वजारोहण समारोह हों, ऐसे प्रयास किए जाएं।

हर घर तिरंगा और तिरंगे के साथ सेल्फी वेबसाइट पर अपलोड करने की व्यवस्था

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा 2 से 15 अगस्त के मध्य हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के साथ घर और कार्यालय के साथ वाहनों पर तिरंगा लगाने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश भेजे गए हैं। अभियान में 13 से 15 अगस्त के मध्य राष्ट्र ध्वज फहराने की सेल्फी भारत सरकार द्वारा निर्धारित वेबसाइट harghartiranga.com पर अपलोड करने की व्यवस्था रहेगी।

===================

स्वाधीनता दिवस हमारी राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

जन-जन को जोड़ें आजादी पर्व से

आयोजन और प्रबंधन में कोई कमी न रहे

मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का सभी जिलों में होगा लाईव प्रसारण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा

मंदसौर 6 अगस्त 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय अस्मिता, स्वाभिमान और गौरव का प्रतीक है। यह अवसर हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, बलिदान और योगदान को स्मरण करने तथा उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 के आयोजन से जुड़ी तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में तय किया गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का सभी जिलों में होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाईव प्रसारण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता के नाम संदेश का लाईव प्रसारण पूरा होने के बाद जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपने संबोधन में जिले में संचालित फ्लैगशिप योजनाओं, विकास कार्यक्रमों, जिले में आए निवेश, कृषि एवं सिंचाई के क्षेत्र में हुए विकास और अन्य उल्लेखनीय गतिविधियों के बारे में भी नागरिकों को जानकारी देंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य एवं जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन पूरे हर्ष उल्लास, गरिमा और जन सहभागिता के साथ हो। विशेष रूप से युवा वर्ग में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाये।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्यस्तरीय समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समारोह में लोकतंत्र सेनानियों, दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील की कि वे स्वाधीनता दिवस समारोह में शामिल होकर देशभक्ति के संदेश का प्रसार करें।

बैठक में उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय श्री नीरज मंडलोई, अपर मुख्य सचिव श्री संजय कुमार शुक्ल, सचिव एवं आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े सहित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में मंत्रीगण द्वारा राज्य एवं जिलास्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में गरिमा के अनुरूप नवाचारों के संबंध में सुझाव भी दिए गए। अधिकारियों द्वारा समारोह के सुचारु आयोजन के लिए की जा रही व्यापक तैयारियों की सिलसिलेवार जानकारी दी गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}