समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 11 अगस्त 2025 सोमवार

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 11 अगस्त 2025 सोमवार
आकांक्षा हाट के लिए समिति गठित
रतलाम : शुक्रवार, अगस्त 8, 2025,
आकांक्षी विकासखण्ड योजना (एबीपी) के अंतर्गत ‘‘ सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह‘‘ एवं ‘‘आकांक्षा हाट‘‘ का आयोजन 15 अगस्त 2025 से 22 अगस्त 2025 के मध्य किया जाना है।
कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा उक्त कार्यक्रम हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति में अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग सैलाना-अध्यक्ष, जिला योजना अधिकारी रतलाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रतलाम जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रतलाम, उपसंचालक कृषि रतलाम,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बाजना,एवं जिला परियोजना प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन रतलाम को समिति में सदस्य बनाया गया है
=============
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता का उत्सव, स्वच्छता के संग, अभियान का महापौर प्रहलाद पटेल ने किया शुभारंभ
नगर निगम कार्यालय परिसर में गूंजे देशभक्ति के नारे
रतलाम : शुक्रवार, अगस्त 8, 2025,

79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 8 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाये जा रहे ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान का शुभारंभ महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त अनिल भाना, महापौर परिषद सदस्य, पार्षद, निगम अधिकारी व कर्मचारियों के साथ नगर निगम कार्यालय भवन व परिसर में तिरंगे झण्डे देशभक्ति नारो के साथ लगाये।
इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त अनिल भाना, महापौर परिषद सदस्य दिलीप गांधी, विष्शल शर्मा, अक्षय संघवी, पार्षद परमानन्द योगी, रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, श्रीमती हीना मेहता, श्रीमती प्रीति कसेरा, पूर्व महापौर परिषद सदस्य पवन सोमानी, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, हार्दिक मेहता, संजय कसेरा, शेरू पठान, जलज सांकला, राजेश माहेश्वरी, विजयसिंह चौहान, रमेश पांचाल, उपायुक्त करूणेश डण्डोतिया, निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों ने हाथों में तिरंगा झण्डा लेकर देश भक्ति के नारे लगाये।
साथ ही आज हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता का उत्सव अभियान के तहत रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में भी विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा लेकर 8 अगस्त से 15 अगस्त 2025 चलाए जा रहे हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया जिनमें गुरू रामदास पब्लिक स्कूल, एन पी सैलाना, शा.उ.मा. विद्यालय पिपलिया जोधा, सेकेंडरी स्कूल सिमलावदा, शा. हाई सेकेंडरी स्कूल खरवा कला, जी.एच.एस.एस आलोट, हा.से. स्कूल बरबोदना, प्रा. वि. खेडी, प्रा.वि. बापुनगर सेजावता एवं बाजना आदि क्षेत्रों के स्कूलों के विद्यार्थियों ने तिरंगा अभियान में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
==============
तिरंगे के साथ साथ स्वच्छता एवं देशभक्ति का भाव लाना है- मथुरालाल डामोर विधायक
रतलाम : शुक्रवार, अगस्त 8, 2025,

ग्राम जड़वासा कला में घर घर तिरंगा स्वच्छता अंतर्गत जनपद पंचायत के माध्यम से स्वच्छता पखवाड़ा, तिरंगा रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामोर की उपस्थिति में किया गया। विधायक मुथरा लाल डामोर ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमें तिरंगा अभियान देशभक्ति के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति भी देशभक्ति का भाव लाना आवश्यक है इस स्वच्छता सप्ताह अंतर्गत हम सब घर-घर तिरंगा लगाए और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ करते हुए देश की प्रगति के लिए योगदान दे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे फूल सिंह जादव ने तिरंगे अभियान की भूमिका रखते हुए कहा कि तिरंगा अभियान न केवल एक राष्ट्रीय पर्व के दिवस के रूप में मनाया जाने वाला उत्सव है, बल्कि इसको हमारे अंदर देशभक्ति के भाव से प्रतिदिन मनाया जाए अपने घर इस अभियान में तिरंगा अवश्य लगाएं। कार्यक्रम में जनपद सदस्य सुरेश पाटीदार, ग्राम पंचायत सरपंच प्रकाश मालवीय, महामंत्री सोनू ,विकासखंड स्त्रोत समन्वयक विवेक नागर ने भी संबोधित किया। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं आभार जनपद पंचायत एनआरएलएम ब्लॉक प्रबंधक वैभव चतुर्वेदी ने माना कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजीविका मिशन की ज़िला प्रबंधक श्रीमति दिव्या सुलिया, स्वच्छ भारत अभियान के विकासखंड समन्वयक प्रकाश चंद्र मईडा ,ग्रामीण आजीविका मिशन स्व-सहायता समूह की महिलाए, प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के छात्र/छात्राओ, अध्यापक, जन शिक्षक आदि ने तिरंगा रैली में बड़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। परिषद की नवांकुर सखियां नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही।
============
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा कला पर विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण किया गया
रतलाम : शुक्रवार, अगस्त 8, 2025,

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे ने बताया कि रतलाम जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा कला और स्वास्थ्य केंद्र कराडीया ब्लॉक आलोट में स्कूली बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। नेत्र परीक्षण शिविर में नेत्र चिकित्सा सहायक अरुण भार्गव द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया। इसी प्रकार शिवपुर में आनंदीलाल पाटीदार नेत्र चिकित्सा सहायक द्वारा परीक्षण किया गया।
=============
सफलता की कहानी जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने 18 वर्षीय युवक की जान बचाई चिकित्सक बने देवदूत
रतलाम : रविवार, अगस्त 10, 2025,

रतलाम 10 अगस्त 2025/कहा जाता है कि चिकित्सक भगवान होते हैं ऐसा ही एक वाकया शनिवार को चाइनीज मांझे से युवक की गले की नस काटने पर चिकित्सकों के प्रयासों से युवक की जान बचाने पर अमल में आया। जिले के पत्रकार श्री समीर खान ने सिविल सर्जन डॉक्टर एम एस सागर को सूचना दी कि समीर उम्र 18 वर्ष निवासी बापू नगर सेजावता जिला रतलाम को पहलवान बाबा की दरगाह के पास पतंग की डोर गले से लिपटने के कारण जख्मी हो गया है। इसके लिए तत्काल जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है।
जैसे ही सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर को सूचना मिली वैसे ही उन्होंने आरएमओ डॉक्टर अभिषेक अरोरा को तत्काल अस्पताल पहुँचने के निर्देश दिए तथा निर्देशित किया कि यथा संभव जिला अस्पताल में ही इलाज किया जाए जो भी आवश्यक हो मुझे अवगत कराए आप बगैर किसी दबाव वदर के इलाज करें ।आरएमओ ने तत्काल डॉ गोपाल यादव एवं ई एन टी विशेषज्ञ डॉ पाटीदार को सूचित करते हुए अस्पताल पहुँचने के लिए सूचना दी और स्वयं भी अस्पताल पहुँच गए । उन्होंने मरीज की हालत देखकर सीधे ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर प्रारंभिक उपचार शुरू किया। अस्पताल में डॉक्टर अभिषेक अरोरा डॉ अजय पाटीदार नाक कान गला रोग विशेषज्ञ और डॉक्टर गोपाल यादव सर्जन की टीम ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की। घायल युवक का परीक्षण करके जिला चिकित्सालय के सर्जन डॉक्टर गोपाल यादव ने बताया कि चाइना मांझे से युवक की मांसपेशियां और ट्रेकिया यानी श्वास नली पूरी तरह से कटी हुई है तथा दोनों कॉर्ड कट गए हैं। उधर सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर डॉ गोपाल यादव सर्जन डॉ अजय पाटीदार ए डॉ अभिषेक अरोरा से पल पल की खबर ले रहे थे। डॉक्टर्स एवं नर्सिंग ऑफिसर की टीम ने ऑपरेशन करना शुरू किया जिसमे श्वास नली को जोड़ कर पृथक से कृत्रिम श्वास नली ट्यूब के रूप में बनाकर ट्रेकिया कार्ड में डाली गई ताकि युवक श्वास ले सके। जटिल सर्जरी करने में लगभग 45 मिनट का समय लगा। डॉ गोपाल यादव ने बताया कि युवक के उपचार में अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो उसे बचाना असंभव था , चिकित्सकों ने बताया कि वर्तमान में युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है । युवक के माता.पिता और परिजनों ने सिविल सर्जन सहित जिला चिकित्सालय एवं कलेक्टर रतलाम द्वारा अस्पताल की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है ।