कृषि उपज मंडी भावमध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 08 अगस्त 2025 शुक्रवार

मेसर्स महावीर एग्रो सेल्स फर्म का लाइसेंस निंलबित

============

सफलता की कहानी महिला के पेट से 5 किलो वजनी गठान सर्जरी कर निकाली गई जिला चिकित्सालय रतलाम में चिकित्सकों की टीम ने सफल ऑपरेशन किया

सिविल सर्जन डॉ. एम. एस. सागर ने बताया कि जिला चिकित्सालय रतलाम के चिकित्सकों द्वारा मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाए प्रदान की जा रही है। श्रीमती मोहन बाई पिता मानसिंह उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम अर्जला ब्लॉक जावरा खून की कमी , 3 साल से पेट में दर्द और पेट में गठान महसूस होने की शिकायत को लेकर जिला चिकित्सालय रतलाम में 29 जुलाई 2025 को आई थी। चिकित्सकों ने उनका प्रारंभिक परीक्षण किया तथा खून की जांच, सोनोग्राफी और सिटी स्कैन करवाई , तो मरीज के पेट में बड़ी गठान होने की पुष्टि हुई। महिला को डॉ. मुकेश डाबर सर्जिकल स्पेशलिस्ट द्वारा जिला चिकित्सालय रतलाम के फीमेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया। भर्ती के दौरान उनका हीमोग्लोबिन कम होना पाया गया। हीमोग्लोबिन की मात्रा सही करने के लिए उन्हें दो यूनिट ब्लड चढ़ाया गया । उनका ऑपरेशन डॉक्टर बी. एल. तापड़िया सर्जन, डॉ. मुकेश डाबर सर्जन और डॉ महेश मौर्य निश्चेतना विशेषज्ञ  और जिला चिकित्सालय रतलाम के नर्सिंग ऑफिसर के सहयोग से किया गया तथा जटिल ऑपरेशन करके गठान निकाली गई। ऑपरेशन के बाद श्रीमति मोहन बाई को स्वस्थ होने पर 7अगस्त 2025 को डिस्चार्ज कर दिया गया। उनके सफलतापूर्वक ऑपरेशन होने पर उन्होंने और उनके परिवार ने जिला चिकित्सालय रतलाम के सभी चिकित्सकों , स्टाफ और शासन का आभार व्यक्त किया।

=============

लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी सुनीता राठौर ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को दिया धन्यवाद

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत प्रति माह जारी होने वाली राशि के साथ ही आज मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा रक्षाबंधन पर्व के लिए 250 रूपए की अतिरिक्त राशि भी लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित की गई जिससे लाड़ली बहनों में खुशी की लहर है। योजना की लाभार्थी सुनीता राठौर निवासी तेजा नगर कालोनी रतलाम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना की 1250 रूपए हर माह प्राप्त हो रहे है। योजना की राशि से उन्होने सिलाई मशीन खरीदी और सिलाई करने लगी। जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में बहुत सुधार आया है।

मुख्यमंत्री जी द्वारा आज रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए हम बहनों के खातों में 250 रूपए अतिरिक्त उपहार स्वरूप अंतरित किए गए है। जिससे हम बहनें रक्षाबंधन पर्व अच्छें से मना पाएगें। इसके लिए मुख्यमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद।

==========

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 8 अगस्त को अतिवृष्टि और बाढ़ से हुई क्षति की राहत राशि करेंगे वितरण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में प्राकृतिक आपदा, अतिवृष्टि और बाढ़ से हुई विभिन्न क्षतियों जैसे जनहानि, पशुहानि, मकान क्षति एवं अन्य क्षति के लिये प्रभावितों को 8 अगस्त को सिंगल क्लिक के माध्यम से राहत राशि वितरि

त करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राहत राशि वितरित करेंगे और हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे। प्रमुख सचिव राजस्व श्री विवेक पौरवाल ने बताया कि प्रदेश के जिलों में मानसून काल वर्ष 2025 में प्राकृतिक आपदा एवं अतिवृष्टि, बाढ़ से हुई क्षति के प्रभावितों को राहत राशि वितरित की जा रही है।

===========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}