कोटा रेल मंडल पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन, कोटा सहित प्रमुख स्टेशन पर रंगीन मनमोहक लाइटों से सजावट
कोटा। मण्डल रेल प्रबंधक श्री अनिल कालरा के कुशल मार्गदर्शन में कोटा रेल मण्डल में कार्यरत 12 हजार से अधिक रेल कर्मचारी व अधिकारीगण तिरंगा फहराएंगे। कोटा मंडल में “हर घर तिंरगा” अभियान का आयोजन तीन चरण में किया जा रहा है जो कि 02 से 15 अगस्त तक मनाया जा रहा है विभिन्न गतिविधियों द्वारा समस्त भारतीय रेल में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत तिरंगा रंगोली, प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, साईकिल व बाइक रैली, सेल्फी प्वाइंट, तिरंगा मेला, प्रमुख स्टेशन बिल्डिंगों का रंगीन लाइटों से सजावट किया जा रहा है तथा मंडल के 93 स्टेशनों पर हर घर तिंरगा अभियान के लगभग बैनर व पोस्टर लगाए जा रहे है जिसमे प्रमुख स्टेशन कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, हिंडौन सिटी, भरतपुर, बून्दी, सोगरिया एवं अन्य सभी स्टेशन शामिल है।
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 02 से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता दिवस अवसर पर देश भर में घरों पर इस अभियान के तहत तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत जनभागीदारी से सभी घरों में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा ।