मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 06 अगस्त 2025 बुधवार

//////////////////////////////////////

कलेक्टर, एडीएम एवं सीईओ ने जनसुनवाई के दौरान अलग अलग 53 मामलों में सुनवाई की

मंदसौर 5 अगस्‍त 25/ जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 53 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंदसौर जिले के सुवासरा निवासी आवेदक भेरूलाल ने बकाया ऋण के नोटीस को निरस्‍त करवाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर एलडीएम मंदसौर को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के धुधड़का निवासी घनश्याम ने कृषि भूमि विवाद के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार मंदसौर को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के अचेरी निवासी रूस्‍तम खां ने भूमि पर कब्‍जे के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर सीईओ जनपद मंदसौर को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के झिरकन निवासी कन्‍हैयालाल भूमिका पट्टा व प्रमाण पत्र देने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार मंदसौर को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के पलासीया निवासी आवेदक भोमरसिंह ने पाईप लाईन लगाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर सीईओ जनपद मंदसौर को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करे। इसके साथ ही जनसुनवाई के दौरान पीएम किसान सम्‍मान निधी की राशि दिलवाने, रास्‍ता खुलवाने, आर्थिक सहायता प्रदान करने, पीएम आवास योजना का लाभ प्राप्‍त करने, समग्र आईडी पर राशन प्राप्‍त करने, खसरा नक्‍शे में परिवर्तित करने, बैंक द्वारा अवैध राशि वसुल करने व सरपंच के कार्यकाल की सघन जांच करने इत्यादि तरह-तरह के आवेदन आये।

==============

हर्षोल्लास से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस समारोह : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

स्वतंत्रता दिवस समारोह की 13 अगस्त को होगी पीजी कॉलेज ग्राउंड में फाइनल रिहर्सल

15 अगस्त की तैयारियां के संबंध में सभी विभाग प्रमुखों के साथ तैयारियों की बैठक संपन्न

मंदसौर 5 अगस्‍त 25/ जिले में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त हर्षोल्लास और गरिमापूर्ण तरीके से मनाने के लिए कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में जनसुनवाई के पश्चात कलेक्टर कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक कर कलेक्टर ने आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाने के लिए जरूरी तैयारियों पूरी करने के निर्देश दिए। मुख्य समारोह पीजी कॉलेज ग्राउंड पर 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह की 13 अगस्त को पीजी कॉलेज ग्राउंड में फाइनल रिहर्सल की जाएगी। जिसमें सभी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 15 अगस्त के दिन मुख्य कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को लाने व वापस घर छोड़ने का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ करें। बच्चों का विशेष तौर पर ख्याल रखें। सभी कार्यालयों एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर 14 एवं 15 अगस्त 2025 को रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था करें। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों एवं लोकतंत्र सेनानियों को कार्यक्रम में सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जाये। वृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शाल, श्रीफल से सम्मानित किया जाये।

सभी शासकीय भवनों पर विभाग प्रमुख / कार्यालय प्रमुख द्वारा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण व राष्ट्र गान का आयोजन किया जाए। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, एडिशनल एसपी श्री बघेल, सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

==========

शिशु के जन्म के बाद से 6 माह तक लगातार स्तनपान करवाए

मंदसौर 5 अगस्त 25 / जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बी. एल. विश्‍नाई द्वारा बताया गया कि प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय में 1 से 7 अगस्त तक आयोजन किए जाने वाले स्तनपान सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम संचालन डॉ. राजश्री ठाकुर प्राचार्य द्वारा किया गया। हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. उमा गगरानी द्वारा बालिकाओं को तकनीकी रूप से सक्षम होते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। ममता खिची जिला समन्वयक महिला बाल विकास द्वारा बालिकाओं को जन्म के तुरंत बाद स्तनपान करवाने एवं 6 माह तक केवल स्तनपान करवाने के साथ ही 6 माह के बाद स्तनपान के साथ ऊपरी आहार दिए जाने के लाभ बताए गए। किशोरी बालिकाओं को बताया गया कि वह स्वयं भी अपने खान-पान के बारे में जागरूक हो क्योंकि स्वस्थ किशोरी ही भविष्य में स्वस्थ मां बनेगी और स्वस्थ शिशु को जन्म देगी वन स्टॉप सेंटर से पधारी श्रीमती निर्मला चौहान, राधा परमार द्वारा बालिकाओं को वन स्टॉप सेंटर के बारे में बताया गया की घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को यहां आश्रय दिया जाता है। साथ ही यदि कोई महिला घरेलू हिंसा से पीड़ित हो उन तक वन स्टॉप सेंटर की जानकारी पहुंचाने के बारे में बालिकाओं को बताया गयाl कार्यक्रम में कॉलेज शिक्षा विभाग की ओर से डॉ. स्मिता मंडलोई एवं डॉ. माया अग्रवाल उपस्थित थी जिन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए करते हुए कार्यक्रम का समापन किया l

=================

रेडक्रॉस सोसायटी के निर्वाचन हेतु आजीवन सदस्यता संशोधित सुची जारी

25 अगस्त को होगा प्रबंध समिति का निर्वाचन

मंदसौर 5 अगस्त 25 / डिप्टी कलेक्टर, मानसेवी सचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा बताया गया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा मंदसौर की प्रबंध समिति का निर्वाचन 25 अगस्त 2025 को होगा। 31 जुलाई 2025 तक प्राप्त दावे/आपत्ति प्राप्ति के पश्चात संशोधित सूचि का प्रकाशन किया जा रहा है। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा मंदसौर के आजीवन सदस्य कार्यालीन समय प्रातः 10 बजे से सांय काल 6 बजे तक रेडक्रॉस कार्यालय एवं कलेक्टर कार्यालय में चस्पा की गयी सूची का अवलोकन कर सकते है।

===========

कृषक पशुपालन मैत्री योजना अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु 15 अगस्‍त तक आवेदन करें

मंदसौर 5 अगस्‍त 25/ पशु पालन एवं डेयरी विभाग के उप सचांलक द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा मैत्री योजनान्तर्गत प्रशिक्षण के लिये आवेदन पत्र 15 अगस्‍त 2025 तक आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु निकटस्थ पशु चिकित्सा संस्था से सम्पर्क कर सकते हैं। आवेदन के मापदण्ड अनुसार दस्तावेज के साथ आवेदन करें। जिसके लिये आवेदक का कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।

सफल आवेदक को प्रशिक्षण पूर्ण करने बाद प्रथम वर्ष 1500 रूपये द्वितीय वर्ष 1200 रूपये एवं तृतीय वर्ष 800 रूपये प्रतिमाह के मान से स्टायफंड के रूप में राशि शासन द्वारा प्रदाय कि जाती है। अधिक जानकारी के लिए पशुपालन विभाग मंदसौर से संपर्क करें।

===========

कस्‍बा मंदसौर में भूमि आवंटन के संबंध में आपत्ती/ अभिमत 13 अगस्‍त तक प्रस्‍तुत करें

मंदसौर 5 अगस्‍त 25/ मंदसौर नगर तहसीलदार ने बताया कि पर्यटन विभाग संस्‍था लिली विंग जहांगीराबाद भोपाल द्वारा कस्‍बा मंदसौर स्थित शासकीय भूमि सर्वे नम्‍बर 2103/2 कुल रकबा 24.8530 हेक्‍टेयर मे से रकबा 24.853 हेक्‍टेयर औद्योगिक नीति एवं निवेश विभाग भोपाल द्वारा भूमि आबंटित करने के लिए आवेदन प्रस्‍तुत किया। पर्यटन विभाग संस्‍था लिली विंग जहांगीराबाद भोपाल द्वारा कस्‍बा मंदसौर स्थित शासकीय भूमि आवन्‍टन के लिए आपत्त‍ि/अभिमत 13 अगस्‍त 2025 तक प्रस्‍तुत कर सकता है।

=========

ऊर्जा विभाग में इंटर-कंपनी चयन में कर्मियों को बांड शर्तों से राहत:

एमपी ट्रांसको ने जारी किये आदेश

मंदसौर 5 अगस्‍त 25/ एमपी ट्रांसको के मुख्य अभियंता श्री धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि ऊर्जा विभाग द्वारा कर्मचारियों के कैरियर विकास को प्रोत्साहित करने और उनके हितों की रक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने उन नियमित एवं संविदा कर्मचारियों को , जिनका चयन ऊर्जा विभाग की अन्य कंपनियों में हुआ है, बड़ी राहत प्रदान करते हुए उनके द्वारा निष्पादित बांड की राशि भुगतान में शिथिलता दी है ।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि कर्मचारियों को उनके योग्य अवसर प्रदान करने व ऊर्जा क्षेत्र में दक्षता एवं गुणवत्ता हासिल कर नए मानक स्थापित करने के उद्देश्य से यह राहत प्रदान की गई है।

हाट लाइन प्रशिक्षित कर्मियों को मिलेगी राहत

कंपनी में कार्यरत ऐसे कर्मचारी जिन्होंने ट्रांसमिशन लाइन की हॉटलाइन मेंटेनेंस हेतु विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है, यदि उनका चयन राज्य की अन्य उत्तरवर्ती विद्युत कंपनियों में होता है, तो उन्हें बांड की शर्तों में शिथिलता दी जाएगी।

हाल ही में ऐसे 9 कर्मचारियों का चयन अन्य विद्युत कंपनियों में हुआ है, जिन्हें प्रशिक्षण के दौरान किए गए बांड की राशि तथा अनिवार्य नोटिस अवधि से छूट दी गई है। यह निर्णय न केवल इन कर्मचारियों को लाभान्वित करेगा, बल्कि भविष्य में भी यही नीति प्रभावी रहेगी।

अर्थात्, किसी भी हॉटलाइन प्रशिक्षित नियमित या संविदा कर्मचारी के अन्य विद्युत कंपनियों में चयन की स्थिति में यह शिथिलता स्वतः लागू होगी।

==========

विकासखंड स्तरीय संकुल प्राचार्य की  बैठक संपन्न 


मंदसौर। स्काउट गाइड जिला प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार  5 अगस्त को भारत स्काउट गाइड की विकास खंड स्तरीय बैठक  जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई । जिसमें विशेष रूप से अंशुल जी बैरागी जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट गाइड,जिला एडीपीओ लोकेंद्र डाभी,जिला रोवर आयुक्त एनडी वैष्णव, विकासखंड स्काउट के अध्यक्ष डॉ आशीष खिमेसरा,   विकासखंड शिक्षा अधिकारी,आनंद डाबर, जिला परियोजना अधिकारी दिलीप कुमार मुजावदिया,जिला क्रीड़ा अधिकारी बी एल बारीवाल, उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चना के साथ बैठक का शुभारंभ हुआ। बैठक के मुख्य बिंदु निम्नानुसार हैं ,शिक्षक संहिता की धारा 125 के तहत स्काउट, रेडक्रॉस क्रीड़ा के मदों का संचालन एवं केश बुक ,लेजर,भंडार नियम अनुसार किया जाए। विद्यालय में नियम अनुसार गतिविधियों का संचालन संकुल एवं प्राइवेट विद्यालयों को संकुल स्तर पर निर्देशित करें कि प्राइवेट विद्यालय में स्काउट रेडक्रॉस, मद का गठन करें एवं केश बुक संधारित करें। विद्यालय स्तर पर सप्ताह में दो  कालखंड मंगलवार  और शनिवार को आयोजित किया जाए एवं दल का संचालन सुव्यवस्थित किया जाए ।शिक्षकों का प्रशिक्षण मंदसौर जिले में आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक विद्यालय से स्काउट, गाइड कैप्टन, रोवर्स, रेंजर कैप्टन की सहभागिता करवाये जिससे सुव्यवस्थित दल का संचालन करवाये।  राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्काउट्स एवं गाइड्स  की सहभागिता करवाये ।गणवेश क्रय की जाए। 4 सितंबर शिक्षक दिवस का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम  में आयोजित किया जाए जिसमें पूर्व स्काउट्स,गाइड्स को सम्मानित किया जाएगा को सम्मानित किया जाएगा।कोटा में आयोजित एक भारत नेशनल शिविर में जिले से 28 स्काउट गाइड सहभागिता करेंगे।एवं जिले व प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन विद्यालयों में गणवेश नहीं है वह प्रतिवेदन प्रस्तुत करें ,आप विवरण भेज कर एक दल की गणवेश क्रय करें एवं राशि जब उपलब्ध हो जमा करावे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला स्काउट सचिव सलमा शाह ने किया। ब्लॉक स्तरीय बैठक की व्यवस्था स्काउट ब्लॉक प्रभारी मोहम्मद उमर शेख द्वारा की गई,,अतिथियों का आभार जिला योजना अधिकारी दिलीप कुमार मुजावदिया ने माना।

=====

आम आदमी पार्टी की सांगठनिक बैठक हुई

 मंदसौर। जिले के सुवासरा विधानसभा एवं गरोठ विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ सांगठनिक बैठक संपन्न हुई,यह बैठक प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी इंद्र विक्रमसिंह और जिला सह प्रभारी भंवरसिंह पंवार के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। आयोजन पूर्व जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार एवं वर्तमान जिला अध्यक्ष यशवंत धाकड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में सुवासरा विधानसभा के कार्यकर्ता एवं गरोठ विधानसभा के कार्यकर्ता शामिल हुए और आगामी गतिविधियों के बारे में रणनीति तैयार की गई।

============

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के नवीन आवेदन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः बंद है

लाड़ली बहना योजना के संबंध में अवैध वसूली करने वालों की शिकायत दूरभाष नंबर 07422-235543 पर तत्काल करें

मंदसौर 5 अगस्‍त 25/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बी. एल. विश्‍नाई द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले मे विगत दिनों से कुछ संगठन, यूनियन एवं अन्य लोगो द्वारा गांव एवं शहरों की माता एवं बहनों से लाड़ली बहना योजना के नवीन आवेदन फार्म भरवाने के नाम पर अवैध वसूली किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। तथा फार्म भरने के आवेदन तैयार कर उनको भ्रमित किया जा रहा है। वर्तमान में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के नवीन पंजीयन आवेदन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः बंद है, इस योजना के तहत नवीन पंजीयन नही हो रहे है।

यदि किसी व्यक्ति या बेनाम संगठन या यूनियन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में कोई भ्रामक जानकारी दी जाती है या अवैध वसूली किये जाने का प्रयास किया जाता है, तो इसकी सूचना तत्काल जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मंदसौर के दूरभाष नंबर 07422-235543 पर दे सकते हैं।

===========

भगवान गणेश, मां दुर्गा और महालक्ष्मी की प्रतिमाएं मिट्टी से ही निर्मित हों : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भगवान गणेश सबके मनोरथ पूरे करें, कृपावंत का शुभाशीष सब पर बरसे

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया ‘माटी गणेश- सिद्ध गणेश’ अभियान का शुभारंभ

मंदसौर 5 अगस्‍त 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित ‘माटी गणेश–सिद्ध गणेश’ अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान गणेश के पूजन से व्यक्ति को ज्ञान, बुद्धि और रिद्धि-सिद्धि की प्राप्ति होती है। भगवान गणेश सबके मनोरथ पूर्ण करें। कृपावंत भगवान का शुभाशीष हम सब पर बरसे और हमारे प्रदेश में सुख-समृद्धि का सतत् संचार हों। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जन अभियान परिषद के पदाधिकारियों से कहा कि भगवान गणेश, नवरात्रि में मां दुर्गा और दीपावली पर्व पर महालक्ष्मी की प्रतिमाएं भी मिट्टी से ही निर्मित हो। इसके लिये जागरूकता अभियान भी चलाएं। उन्होंने कहा कि मिट्टी की प्रतिमाएं मिट्टी में ही समाहित हो जाती हैं, इससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और गणेश चतुर्थी पर्व पर जन-जन को पवित्र माटी और गौमाता के गोबर से निर्मित गणेश प्रतिमाओं के उपयोग को प्रोत्साहित करना है, ताकि जल स्रोतों की स्वच्छता बनी रहे और प्राकृतिक संतुलन भी अक्षुण्ण रहे।

पर्यावरण संरक्षण की नवाचारी पहल है “माटी गणेश-सिद्ध गणेश अभियान”

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अभियान में निहित संकल्पना पर केन्द्रित एक सचित्र पोस्टर का विमोचन भी किया। परिषद् द्वारा पर्यावरण संरक्षण की नवाचारी पहल करते हुए ‘माटी गणेश-सिद्ध गणेश अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में पर्यावरण हितैषी संस्थान नर्मदा समग्र द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से प्रदेश के सभी 313 विकासखण्ड में परिषद् के नेटवर्क से जुड़ी नवांकुर सखियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षित सखियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से अपने ग्रामों में स्थानीय महिलाओं को प्रेरित-प्रशिक्षित कर मिट्टी की 10 लाख गणेश प्रतिमाओं की घर-घर स्थापना करायी जायेगी। अभियान का लक्ष्य 10 लाख गणेश प्रतिमाओं का निर्माण कर 25 लाख लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अभियान के संकल्पना गीत एवं पोस्टर का विमोचन भी किया।

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर भी उपस्थित थे। सभी ने संकल्प लिया कि इस वर्ष घरों में केवल मिट्टी और गौमाता के गोबर से बनी गणेश प्रतिमाएं ही स्थापित की जाएंगी और इन प्रतिमाओं का विसर्जन भी नितांत प्राकृतिक तरीके से ही किया जाएगा।

म.प्र. जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ. बकुल लाड़ ने बताया कि परिषद् ने नर्मदा समग्र संस्था के साथ “माटी गणेश-सिद्ध गणेश” अभियान की नई पहल की है। परिषद् के प्रशिक्षित नेटवर्क द्वारा अपने ग्राम की महिलाओं को मिट्टी के गणेश भगवान की प्रतिमा बनाने के लिए प्रेरित और प्रशिक्षित किया जायेगा, जिससे ‘माटी गणेश-सिद्ध गणेश’ घर-घर विराजित और विसर्जित होंगे। इससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ेगी।

=========

एतिहासिक राजसी सवारी पर प्रातःकाल आरती मण्डल ने माना आभार
पलक पावड़े बिछाकर जनता ने किया अभिवादन, पग-पग पर हुआ स्वागत

मन्दसौर। सावन के अंतिम सोमवार को राजसी ठाटबाट के साथ दशपुर के राजाधिराज भूतभावन भगवान बाबा श्री पशुपतिनाथ महादेव नगर भ्रमण पर निकले तो नगर की जनता ने भोले की अगवानी में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी पलक पावड़े बिछाकर जनता ने अभिवादन किया। हजारों हजार जनमैदिनी महादेव पशुपतिनाथ के दर्शन कर धन्य हुई। पग-पग पर स्वागत अभिनंदन सत्कार हुआ।
भगवान श्री पशुपतिनाथ प्रातःकाल आरती मण्डल द्वारा भगवान पशुपतिनाथ महादेव की राजसी सवारी का आयोजन किया गया। आयोजन में शहर सहित ग्रामीण अंचलों से असंख्य जनसमुदाय उमड़ा। शाही सवारी का पुरा मार्ग जनता से पटा रहा। पूरे नगर में उत्सवी माहौल देखा गया। राजसी सवारी के इस आयोजन में स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, विभिन्न एसोसिएशन एवं बाबा के भक्तों द्वारा भव्य मंच बनाकर स्वागत किया गया साथ ही कई जगहों पर कई विभिन्न स्टॉल लगाये गये जहां स्वल्पाहार एवं पेयजल की व्यवस्था की गई । साथ ही राजनीतिक संगठनों, मीडिया बन्धुओं, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, यातायात पुलिस, श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति, नगरपालिका अमला, विद्युत मण्डल सहित सभी सहयोगी विभागों, आम नागरिकों द्वारा जो सहयोग प्रदान किया गया उसके लिये भगवान श्री पशुपतिनाथ प्रातःकाल आरती मण्डल ने आभार व्यक्त किया है और इस राजसी सवारी के आयोजन को भव्यतम व ऐतिहासिक रूप प्रदान किया।
–=============
मंडी से लालघाटी रोड तक अंधेरा, किसानों की सुरक्षा खतरे में- योगेन्द्र सिंह चुंडावत
ज्ञापन देकर तत्काल कार्रवाई की मांग

मन्दसौर। मन्दसौर की कृषि उपज मंडी में इन दिनों बम्पर आवक के चलते हालात बेकाबू हो गए हैं। किसान अपनी उपज लेकर घंटों, कभी-कभी दिनों तक सड़क पर इंतजार करने को मजबूर हैं। फोरलेन सड़क पर लालघाटी तक गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हैं, लेकिन न तो कोई व्यवस्था है और न ही सुरक्षा का इंतजाम। पूरी सड़क पर अंधेरा और सन्नाटा पसरा है, जिससे जानवरों और असामाजिक तत्वों का खतरा बना हुआ है।
ऐसे हालातों में किसानों की पीड़ा को समझते हुए किसान नेता योगेन्द्र सिंह चुंडावत (राजा बन्ना) ने आगे आकर मंडी प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द इस समस्या के निराकरण की मांग की। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि मंडी से लालघाटी रोड की ओर जाने वाली बंद स्ट्रीट लाइट्स के कारण रात के समय भारी दिक्कतें हो रही हैं। गाड़ियों की लंबी कतारें, किसानों का रातभर इंतजार, और अंधेरे की वजह से बढ़ती चोरी की घटनाएं चिंता का विषय हैं।
उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि स्ट्रीट लाइट्स चालू नहीं होने से किसानों और अन्य लोगों को रात के समय जानवरों और असामाजिक तत्वों का भय बना रहता है, जिससे जन-जीवन और उपज दोनों खतरे में पड़ जाते हैं। राजा बन्ना ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि किसानों को राहत मिल सके।
राजा बन्ना की सक्रियता का असर यह रहा कि मंडी प्रशासन ने भी किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।
राजा बन्ना ने चेताया कि अगर व्यवस्थाएं नहीं सुधरीं, तो किसान आंदोलन को मजबूर होंगे, और इसके लिए पूरी ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी।
===========
विद्युत पेंशनरों की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न हुई

मन्दसौर। जिला पेंशनर्स एसोसिएशन विद्युत मण्डल एवं विद्युत पेंशनर्स परस्पर सहकारी साख संस्था का वार्षिक वृहद स्नेह सम्मेलन विगत दिवस सम्पन्न हुआ। विद्युत पेंशनर्स सहकारी संस्था अध्यक्ष अर्जुन झलोया द्वारा संस्था की गतिविधियों एवं वार्षिक प्रगति विवरण 2024-25 का प्रस्तुत किया तथा वर्ष 2023-24 का 18 प्रतिशत लाभांश वितरित करने की घोषणा कर लाभांश वितरण किया गया। एवं  उपाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता द्वारा संस्था की उपलब्धियों एवं वर्ष 2024-25 का आय व्यय एवं लाभ हानि का विवरण प्रस्तुत किया जिसका सभी सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया।
इसके पश्चात् एसोसिएशन के सचिव आर.एस. चौधरी द्वारा आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। उपाध्यक्ष जे.एस. भाटी, पी.एल. कुमावत, विनोद भाना, सहसचिव आर.एस. गुप्ता व आर.एस. बुगदे, एच.सी. रायवाल, आर.एस. सेठिया द्वारा पेंशनरों की समस्याओं को लेकर संबोधित किया। जिसमें पेंशनरों की मांगे धारा 49(6) को समाप्त करने, पेंशन की गारंटी केन्द्रीय तिथि से महंगाई राहत, कम्यूटेशन कटोत्रा अवधि 15 वर्ष से घटाकर 12 वर्ष करने, बकाया 32/27/18 माह का एरियर भुगतान करने, वर्ष 1999 से 2012 की समयावधि की अनुकम्पा नियुक्ति 80 वर्ष प्रारंभ से 20 प्रतिशत पेंशन वृद्धि आदि का शीघ्र निराकरण नहीं होने से अप्रसन्नता व्यक्त कर एवं शासन के प्रति रोष व्यक्त किया गया। उपरोक्त मांगों के लिए प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री खूबचन्द शर्मा द्वारा जोर दिया और पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
जीवन के 70 वर्ष पूर्ण करने पर 25 सदस्यों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। इस सभा को राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर द्वारा संबोधित किया गया एवं धारा 49(6) समाप्त करने हेतु प्रयास करने की बात कही गई।
सफल आयोजन हेतु श्री सुमतिलाल जैन, के.सी. गंगवाल, के.एन. सक्सेना, लालूराम खिंचावत, ईश्वरलाल त्रिवेदी, रामचन्द्र पाल, घनश्याम चौहान, लीलाधर शर्मा, जुगलकिशोर हाड़ा, गुलाबचंद कछावा, जगदीशचन्द्र पंवार, सत्यनारायण मालवीय, हंसराज रोंदवाल, भागीरथ कमलावत, रमेशसिंह, एस.सी. बुगदे, प्रमोद कुमार खिरे, रमेश मालवीया, मानमल खिंचावत, आर.के. शर्मा, रतनदास बैरागी, जगदीश राठौर, एस.एल. दुबे, बालमुकंद बिलोदिया, सोहनलाल सोनी, श्याम सुंदर पारीख, हरवंशराय गौड़, एस.एल. पाटीदार, पूर्णिमा बैरागी, हंगामीबाई, शांतिबाई, शकुंतला चौहान आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
सभा का संचालन मीडिया प्रभारी अजीतकुमार जैन व उपाध्यक्ष पी.एल. कुमावत द्वारा किया गया एवं सचिव आर.एस. चौधरी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। सफल आयोजन हेतु अनेक सदस्यों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त कर आयोजनकर्ताओं को बधाई दी गई।
============
बंसल ने एक और गरीब दिवंगत व्यक्ति का किया अंतिम संस्कार
मंदसौर। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था कि जिला चिकित्सालय से एक बीमार व्यक्ति को बस स्टैंड लाकर छोड़ दिया मीडिया ने उस विषय को संज्ञान में लेकर उसे पुनः जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था।इस व्यक्ति की मंगलवार को सुबह मृत्यु हो गई। जिनके कोई परिजन की जानकारी नहीं होने पर पार्षद और समाजसेवी सुनील बंसल ने उनका अंतिम संस्कार किया।
श्री बंसल ने बताया कि सुबह जिला चिकित्सालय से नासिर दडवाल का फोन आया कि एक गरीब व्यक्ति जिसको अस्पताल में भर्ती कर रखा था उसकी मृत्यु हो गई है उनका अंतिम संस्कार करना है। मृतक की कोई दूर के रिश्ते में बहन और भांजे को सूचना देकर बुलाया ताकि वे अंतिम संस्कार कर सकें। चूंकि वे भी काफी गरीब और दूर से आए वे समर्थ नहीं थे तो श्री बंसल ने ही अंतिम क्रिया की तैयारी करवाई सामान लेकर  रेडक्रॉस का मोक्ष रथ बुलाकर जिला चिकित्सालय परिसर में पहुंचाया।
वहां से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम चाल चलवा कर मोक्ष रथ से उसे शिवना स्थित मुक्ति धाम पर लाकर उसका सनातन धर्म के विधान के अनुसार अंतिम संस्कार किया। मुखाग्नि भी सुनील बंसल ने ही दी। उक्त व्यक्ति बाबुलाल पिता देवाजी गायरी उम्र 65 साल निवासी  झुग्गी झोपड़ी वर्तमान में नेहरू बस स्टैंड प्रतीक्षालय में ही रहता था। यहीं पर एक होटल पर नौकरी भी करता था।
==========
ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा रखो, स्वार्थ के कारण इधर उधर मत भटको-संत श्री राजरत्नजी
मंदसौर। जीवन में हमारा परमात्मा ईश्वर के प्रति लगाव व भक्ति होना चाहिये। परमात्मा के प्रति यदि हम सच्चा समर्पण रखेंगे जो जीवन में हमारा आत्मकल्याण होगा लेकिन कई बार हम श्रद्धा को बदलते रहते है जहां भी हमें लाभ दिखता है हम उस देवी देवता की उपासना करने लगते है ऐसे मनुष्य कभी भी परमात्मा की कृपा प्राप्त नहीं कर पाते है। जीवन में यदि मोक्ष पाना है तो ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा व विश्वास बनाये रखो।
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री राजरत्नजी म.सा. ने आचार्य श्री निपुणरत्न सूरीश्वरजी म.सा. की पावन निश्रा में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने मंगलवार को चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहा कि ईश्वर के प्रति हमारा समर्पण निस्वार्थ होना चाहिये। क्षणिक लाभ के लिये इधर उधर मत भटको अर्थात जहां भी आपके पास दुसरे ईश्वर (परमात्मा) की उपासना से यह लाभ होगा या दूसरे धार्मिक स्थान पर जाने से यह मुनाफा होगा मनोकामना पूरी होगी ऐसे प्रलोभन में मत फंसो ऐसा करने से भले आपको कुछ समय के लिये लाभ मिल जाये लेकिन आपकी गति बिगड़ना तय है।
पति पत्नी का संबंध स्वार्थ का न हो- संतश्री ने कहा कि अपने पति से पत्नी का संबंध निस्वार्थ होना चाहिये। अच्छे आभूषण व वस्त्र प्राप्त करने की चेष्ठा से पति को अलग अलग प्रकार से प्रसन्न रखने की चेष्ठा करना पतिव्रता स्त्री का धर्म नहीं है। पतिव्रता स्त्री का संबंध पति से निस्वार्थ होना चाहिये पति से पत्नी का व्यवहार सदैव एक जैसा हो अर्थात दोनों के संबंध स्वार्थ पर नहीं निस्वार्थ हो। धर्मसभा में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकायें उपस्थित थे। प्रभावना शरद कुमार निलेश कुमार सालेचा द्वारा वितरित हुई।
———–
जीवन को विषय वासना में समाप्त करना मूर्खता है- साध्वी श्री शीलरेखाजी

मंदसौर। मनुष्य की विषय वासना कभी भी समाप्त नहीं होती है। जिस सुख के लिये हम इतना पापकर्म करते है वहीं सुख हमारी गति बिगाड़ देता है जीवन में सुख केवल मर्यादाओं के आचरण में है विषय वासना को भोगने से कभी आत्मसुख नहीं मिल सकता है।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री शीलरेखा श्रीजी म.सा. ने नईआबादी स्थित आराधना भवन मंदिर हाल में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने मंगलवार को यहां प्रवचन में कहा कि कई बार हम लंकापति रावण की आलोचना करते है। दशहरा पर्व पर उसका पुतला जलाते है लेकिन जरा विचार करे कि हमारी विषय वासना क्या उससे कम है। रावण में कई गुण दोष थे लेकिन उसके जीवन का यह भी संकल्प था कि वह किसी स्त्री का जबर्दस्ती भोग नहीं करेगा इसी कारण रावण का चरित्र विषय वासना में लिप्त होने के बावजूद भी साधारण मनुष्यों से तो श्रेष्ठ है। इसलिये जीवन में हम राम बनने का प्रयास करे जो सीता के अतिरिक्त अन्य स्त्री के विषय में विचार भी नहीं करते थे।
आज कालाखेत में भक्ताम्बर पाठ व पारणा होगा- 6 अगस्त 2025 बुधवार को प्रातः 8 बजे कालाखेत रोड़ नं. 3, नवीन कुमार राजमल पोरवाल के निवास स्थान पर साध्वी श्री सोमारेखाश्रीजी म.सा. की ओलीजी के पारणे होंगे। इस अवसर पर 8.30 बजे भक्ताम्बर का पाठ व नवसारी का भी आयोजन होगा।
============
जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों के पंजीयन प्रारंभ
10 सितम्बर तक जिले के क्रिकेट खिलाड़ी कराये अपने पंजीयन

मन्दसौर। जिला क्रिकेट एसोसिऐशन मंदसौर द्वारा सत्र 2025-26 हेतु क्रिकेट खिलाड़ियों के पंजीयन प्रारंभ कर दिये गये है। पंजीयन फार्म जमा करने की अंतिम दिनांक 10 सितम्बर 2025 रखी गई है।
उक्त जानकारी देते हुए पंजीयन प्रभारी अब्दुल रशीद खान ने बताया कि उज्जैन संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन सचिव श्री हिरू काबरा से प्राप्त निर्देशानुसार नवीन सत्र 2025-26 हेतु मंदसौर जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों का पंजीयन 1 अगस्त 2025 से प्रारंभ हो गया है। पंजीयन फार्म प्रतिदिन सायं 4 से 6 बजे के मध्य नूतन स्टेडियम स्थित कार्यालय से प्राप्त किये जा  सकते है। फार्म पूर्ण रूप से भरकर वांछित दस्तावेज व 300 रू. पंजीयन शुल्क के साथ दिनांक 10 सितम्बर 2025 तक जमा कराये जा सकते है। विलम्ब शुल्क 1500 रू. के साथ दिनांक 15 सितम्बर 2025 तक फार्म जमा कराये जा सकेंगे। महिला खिलाड़ियों का पंजीयन निःशुल्क  होगा।   साथ ही क्रिकेट क्लबों के पंजीयन भी प्रारंभ हो गये है क्लब संचालक 500 रू. शुल्क के साथ अपना पंजीयन करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिये अब्दुल रशीद खान मो.नं. 9425106261 पर या कार्यालय पर सम्पर्क कर सकते है।
जिला क्रिकेट एसोसिऐशन ने जिले के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों व क्रिकेट क्लबों से तय दिनांक तक अपना पंजीयन कराने का आव्हान किया है।
========
रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा अष्टमुखी भगवान श्री पशुपतिनाथ की राजसी सवारी का भव्य स्वागत किया

मन्दसौर। रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा भगवान श्री पशुपतिनाथ की राजसी सवारी के स्वागत का यह आयोजन स्थानीय धार्मिक और सामाजिक परंपराओं में प्रत्येक नगरवासी एवं संस्थाओं की सहभागिता का अनुपम  उदाहरण प्रस्तुत कर गया।
इस अवसर पर क्लब परिवार द्वारा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के डीएलएफ पूर्व मंडलाध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह नारंग के सौजन्य से प्राप्त 5 हजार कैडबरी चोको केक का वितरित भी किया। क्लब परिवार द्वारा सवारी के अध्यक्ष पं. श्री दिलीप शर्मा का सम्मान किया, जो भव्य सवारी के आयोजन में उनकी भूमिका और भगवान पशुपतिनाथ के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक था।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रमुख श्री अजय गौड़ एवं विख्यात हास्य कवि मुन्ना बैट्री की विशेष उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की। रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3040 के सहायक मंडलाध्यक्ष संजय गोठी, अध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, सचिव कपिल भंडारी, कोषाध्यक्ष संजय जैन सहित सुरेंद्र जैन (योग गुरु), दिनेश जैन (सी.ए), राधेश्याम झंवर, अनिल चौधरी, पिंकेश चेलावत, मनीष गर्ग, रोहित छाबड़ा, रमेश पारिख, अरिहंत भंडारी, आदित्य सुराना, शैलेश सोनी, पवन जैन, दिलीप गर्ग, सुरेश शेखावत, आयुष सोनी, मनीष शर्मा, पवन लोहार, शुभम भंडारी, सार्थक सोनी सहित अनेक सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सभी ने भगवान पशुपतिनाथ की विधिपूर्वक पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं रथ को खींचने वाले सभी भक्तों का धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन में क्लब परिवार ने धार्मिक परंपराओं का सम्मान तो किया, उसके साथ ही सफाई व्यवस्था में लगे नगरपालिका के समर्पित सफाईकर्मियों  को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित भी किया, जिससे सामाजिक सद्भाव और एकता का अद्भुत उदाहरण स्थापित हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}