प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही अनियमितताओं को लेकर युवाओं ने पैदल मार्च निकालकर दिया ज्ञापन

प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही अनियमितताओं को लेकर युवाओं ने पैदल मार्च निकालकर दिया ज्ञापन
मन्दसौर। नेशनल एजुकेटेड युथ यूनियन (नेयू) के नेतृत्व में मंदसौर जिले के सैकड़ों शैक्षिक बैरोजगार युवाओं द्वारा विज़न संस्था महारानी लक्ष्मीबाई चौराहे से पैदल मार्च कर कलेक्टर कार्यालय सुशासन भवन पहुंचकर केंद्र सरकार द्वारा संचालित एस.एस.सी. एवं अन्य केंद्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार हो रही अनियमितताओं, पेपर लीक, भ्रष्टाचार और निजी कंपनियों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कार्मिक मंत्रालय के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों और नेयू संगठन के पदाधिकारियों ने सरकार से एस एस सी व अन्य परीक्षाओं में हो रहे भ्रष्टाचार व अनियमितताओं की सी.बी.आई. या स्वतंत्र जांच एजेंसी से निष्पक्ष जांच कराई जाए।परीक्षा संचालन में लगी एडीक्यूट जैसी निजी कंपनियों की भूमिका को समाप्त कर विश्वसनीय एजेंसी जैसे को जिम्मेदारी दी जाए परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता, परीक्षार्थियों को उनके निवास के निकटतम परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराए जाएं,दोषी परीक्षा एजेंसियों और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।एक स्वतंत्र परीक्षा नियामक आयोग का गठन की मांग की गई।
नेयू के शैक्षणिक प्रदेश उपाध्यक्ष विक्की चौहान, मंदसौर जिला अध्यक्ष ब्रजेश जाट, महिला जिला अध्यक्ष नित्या शर्मा, जिला महासचिव जितेन्द्र पाटीदार, विजन संस्था के डारेक्टर सुनील सर, राजेश धनगर , एन.आई.ए. संचालक रंगलाल धनगर आदि उपस्थित रहे।