समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 06 अगस्त 2025 बुधवार

/////////////////////////////////
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत मथुरा वृंदावन हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त एवं तिररूपति यात्रा हेतु अंतिम तिथि 16 अगस्त
रतलाम : मंगलवार, अगस्त 5, 2025,
अपर कलेक्टर (विकास) एवं जिला नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत रतलाम जिले में माह अगस्त 2025 में दो यात्राएं प्रस्तावित है।
मथुरा वृंदावन यात्रा 21 अगस्त 2025 से 24 अगस्त 2025 हेतु रतलाम जिले को कुल 279 तीर्थ यात्रियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ। जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 है।
तिरुपति यात्रा 28 अगस्त 2025 से 2 सिंतबर 2025 हेतु रतलाम जिले को कुल 200 यात्रियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ। जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है।
संबंधित नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायत अपने क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में ऑफ़लाइन प्राप्त कर संदर्भित पत्र में दिए गए निर्देशानुसार अंतिम तिथि तक अनिवार्य रूप से पत्र हितकारी की जानकारी अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड से लिंक https://dpms.mp.nic.in/ आवेदक के आधार कार्ड में दर्ज नाम हिंदी अनुसार ही प्रविष्टि करें। पात्र हितग्राहियों की सूची उपरोक्त दी गई अंतिम तिथि पश्चात जिला सूचना केंद्र एनआईसी तथा जिला पंचायत कार्यालय रतलाम को भेजे। ऑनलाइन दर्ज सूची के आधार पर जिला सूचना केंद्र में लॉटरी सिस्टम से चयन किया जाएगा।
किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला सूचना अधिकारी श्री श्रेय भावसार तथा तीर्थ दर्शन प्रभारी अधिकारी श्री महेश कुमार चौबे, परियोजना अधिकारी एवं शाखा प्रभारी श्री नरेंद्र पांढ़ारकर, लेखपाल से संपर्क करें। यदि यात्रियों की सूची निर्धारित समय सीमा में प्राप्त नहीं होती है तो संबंधित स्थानीय निकाय जनपद जिम्मेदार होगी।
===========
लावारिस 11 बोरी मावा जप्त
रतलाम : – न्यायनिर्णायक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा सर्व संबंध को सूचित किया जाता है कि रतलाम-महू मार्ग पर ओवरब्रिज के नीचे लावारिस हालत में 11 बोरी मावा पाया गया। जिसकी पूछताछ स्थानीय लोगों से की गई। किंतु किसी ने भी यह नहीं बताया कि यह लावारिस मावा किस व्यक्ति का है इस कारण मावा कट्टियां को जप्त किया जाकर मौका पंचनामा पर बनाया गया। मावा कट्टिया का नापतोल विभाग द्वारा वजन कराया गया जिसमें 11 मावा कट्टियों का कुल वजन 287.320 किलो पाया गया।
जप्तशुदा मावा कट्टियों के संबंध में दावाकर्ता यदि कोई हो तो आगामी दो दिवस में वे स्वामित्व के संबंध में वैधानिक दस्तावेज सहित अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के न्यायालय में न्यायालयीन समय में अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत समय अवधि में कोई दावा प्रस्तुत न होने की दशा में प्रकरण में जप्तशुदा सामग्री(मावा कट्टियां) के निवर्तन की कार्रवाई की जा सकेगी।
==============
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान 8 से 15 अगस्त तक
79 वे स्वतंत्रता दिवस : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ अभियान का आयोजन तीन चरणों में
रतलाम : मंगलवार, अगस्त 5, 2025,
आज कलेक्टर सभाकक्ष में 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ अभियान हेतु अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे बैठक में बताया गया कि 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर-घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग, विषय पर आधारित अभियान 8 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। बैठक में एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देशित किया।
अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम गुलाब चक्कर पर किया जाएगा। अभियान का आयोजन तीन चरणों में होगा। प्रथम चरण- तिरंगा प्रेरित रचनात्मक गतिविधियां 2 अगस्त से 8 अगस्त तक होंगी। जिसमें तिरंगा कला, रंगोली प्रदर्शनी, राखी बनाई, तिरंगा सजावट, स्वच्छता शपथ, पत्र लेखन सैनिकों को, जागरूकता रैली, पोस्टर-बैनर वितरण की गतिविधियां की जाएंगी। द्वितीय चरण-सामुदायिक भागीदारी 9 अगस्त से 12 अगस्त तक रहेगा। जिसमें तिरंगा मेले, रैलियां, मानव श्रृंखला, तिरंगा यात्रा, सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, स्कूल-युवाओं की सहभागिता के विषय में होगा। तृतीय चरण-ध्वजारोहण समारोह 13 से 15 अगस्त में होगा। जिसमें हर घर/कार्यालय/वाहन पर ध्वजारोहण, तिरंगा सेल्फी अपलोड, रिकॉर्ड बनाने की पहल, ध्वजारोहण स्थल की सफाई झंडा सम्मान कार्यक्रम होंगे।
============
जनसुनवाई में 66 आवेदन पर हुई सुनवाई
रतलाम : मंगलवार, अगस्त 5, 2025,

कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 66 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में आवेदक मुन्नालाल पिता श्री गिरधारी लाल निवासी ग्राम धानासुता तह. जिला रतलाम ने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना हेतु पात्र हॅूं मेरे द्वारा आनलाईन आवेदन किया गया था। किन्तु पटवारी हल्का शिवपुर द्वारा आवेदन निरस्त कर दिया गया। कार्यवाही हेतु तहसीलदार रतलाम ग्रामीण को निर्देशित किया गया। आवेदक निखत बी निवासी अजन्ता टॉकीज रोड ने आवेदन दिया कि पति का र्स्वगवास हो चुका है, चार छोटे बच्चें है भरण पोषण करने वाला कोई नहीं है मेरा बी. पी. एल. कार्ड बनवाया जाए जिससे शासन की सुविधाएं एवं राशन मिल सके। कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
जनसुनवाई में आवेदक शहजाद शाह पिता अबबुल हमीद शाह निवासी नयापुरा हाट रोड जिला रतलाम ने बताया कि मेरा पुत्र और मेरे छोटे भाई की पुत्री संस्था लॉकडाउन के पहले निरंतर अध्ययनरत् है। दोनों भाईयों कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण संस्था कि करीब 1लाख फीस नहीं भर पाने के कारण दोनों बच्चों को स्कूल से निकाल दिया गया हैं तथा एस.एल.सी. नहीं दी जा रही हैं। कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।
जनसुनवाई में आवेदक सपना पति स्व. पप्पूलाल कांडरवासा ने बताया कि उनके पति की मत्यु 18 दिसम्बर 2024 को बीमारी से हो गई थी। पति की मृत्यु होने के पश्चात् मेरे द्वारा पंचायत में आकस्मिक सहायता के लिए आवेदन दिया किन्तु योजना बंद होने की बात कही गई। पति मजदूरी करते थे। शासन की योजना के तहत संबल कार्ड बना हुआ था किन्तु आज दिनांक तक आर्थिक सहायता प्रदान नहीं की गई है। कार्यवाही हेतु सी.ई.ओ. जिला पंचायत को निर्देशित किया गया।
=============
सो दिवसीय सिकल सेल एनीमिया अभियान के दौरान छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया – सीएमएचओ डॉक्टर संध्या बेलसरे
रतलाम : मंगलवार, अगस्त 5, 2025
शासकीय आ. जा. सिनियर बालक छात्रावास बरखेड़कला में डॉ संतोष विरगोद (आर बी एस के), आयुष्मान आरोग्य मंदिर मोरिया ब्लॉक आलोट के सी एच ओ अंजली बंसल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें छात्रों का सिकल सेल एनीमिया एवं हीमोग्लोबिन टेस्ट, एवं बीएमआई चेक किया गया।
इस क्रम में रतलाम जिले के अनुसूचित जाति बालक सीनियर छात्रावास नामली में छात्रों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं सिकल सेल एनीमिया की जांच की गई। कैंप के दौरान आरबीएसके चिकित्सक डॉक्टर किरण गोस्वामी, सी एच ओ पी पलदुना अक्षय दहिया, सी एच ओ सीखेड़ी मनोज मेघवाल सुपरवाइजर मंजू पांचाल एवं आशा कार्यकर्ता आदि ने उपस्थित होकर सेवाएं प्रदान की।
======
जिले में पीओएस मशीन रिपेयरिंग एवं प्रशिक्षण कैंप
रतलाम : मंगलवार, अगस्त 5, 2025,
उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि उर्वरक निर्माता कंपनी हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड से प्रतिनिधि के द्वारा अवगत कराया गया कि पीओएस मशीन में मैकेनिकल सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 6 अगस्त 2025 को रिपेयरिंग एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
समस्त उर्वरक विक्रेताओं, सहकारी समितियों, मार्कफेड एवं एग्रो के केंद्रों को निर्देशित किया जाता है कि जिन विक्रेताओं के पास हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के द्वारा प्रदाय पीओएस मशीन है तथा जिनकी मशीन खराब है अथवा कोई समस्या है तो वे 6 अगस्त 2025 को प्रातः 11ः30 बजे न्यू कलेक्टोरेट रूम नं 221 के सामने हॉल में उपस्थित रहकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते है।अधिक जानकारी के लिए उर्वरक कंपनी के प्रतिनिधि श्री दीपक जेरेहड से मो. नं.9970288434 पर संपर्क कर सकते है।
==============
सीएमएचओ ने मैदानी क्षेत्र में भ्रमण कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग
रतलाम : मंगलवार, अगस्त 5, 2025

रतलाम जिले में स्टाप डायरिया कैंपेन सह दस्तक अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के दौरान विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 8 अगस्त के मध्य परामर्श संबंधी गतिविधियों की जा रही है। सीएमएचओ डॉक्टर संध्या बेलसरे ने जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर आडवाणिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवन, सकरावदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरदा, पहुंचकर आयोजित गतिविधियों की मॉनिटरिंग की। उन्होंने सरवन में प्रसव पश्चात देखभाल कक्ष में प्रसूता महिलाओं को शिशु जन्म के तुरंत बाद 1 घंटे के भीतर स्तनपान , 6 माह तक केवल स्तनपान ( शहद, घुट्टी, पानी कुछ भी नहीं ), शिशु जन्म के 6 माह बाद पूरक पोषण आहार प्रारंभ करने तथा शिशु के 2 वर्ष की आयु का होने तक स्तनपान जारी रखने के संबंध में परामर्श दिया।
बेडदा में शबनम खान और काजल चारेल नर्सिंग ऑफिसर और वार्ड बॉय पियुष बिलवानिया उपस्थित पाए गए। नर्सिंग ऑफिसर द्वारा मुख्यालय पर रहकर 12-12 घंटे की ड्यूटी करते हुए प्रतिमाह 55-60 प्रसव किया जाना पाया गया। फोकल प्वाइंट भी व्यवस्थित पाया गया। कार्य की प्रशंसा की गई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सकरावदा के नए भवन निर्माण के संबंध में सी एम एच ओ द्वारा जानकारी ली गई। एएनएम रेखा सतवानी का टीकाकरण रजिस्टर चेक किया एवं प्रसव पश्चात शिशु को टीकाकरण बाद यू विन पोर्टल पर इंट्री के लिए कहा। सकरावदा की ए एन एम अनुपस्थित पाई गई। इस संबंध में कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। सी एम एच ओ के साथ सी पी एच सी सलाहकार श्री लोकेश वैष्णव उपस्थित रहे।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी अंतर्गत डॉ दीपक मेहता चिकित्सा अधिकारी द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर डाबड़ी पर ओचक निरीक्षण किया गया। जिसमें श्री सुमित राठौड़ सी एच ओ बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाएं गए। संबंधित ए एन एम और आशा कार्यकर्ता उपस्थित पाई गई। निरीक्षण दल द्वारा सी एच ओ के अनुपस्थित होने संबंधी पंचनामा बनाया गया । निरीक्षण में श्री मदनलाल डाबी सेक्टर सुपरवाइजर उपस्थित थे।
===============
खनिज राजस्व मद में होगे विकास कार्य विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय के प्रश्न पर मंत्रियों ने दी जानकारी
रतलाम : मंगलवार, अगस्त 5, 2025,
रतलाम जिले खनिज राजस्व मद से विभिन्न विकास कार्य कराए जाएंगे। इस हेतु दो करोड़ से अधिक की कार्ययोजना बनाई गई है, जिसमे से लगभग 12 लाख रु की लागत के बालिका छात्रावासों के कार्यो की स्वीकृति दी गई है। उक्त आशय की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय के प्रश्न पर दी। विधानसभा में डॉ पांडेय ने खनिज विभाग के कार्यो संबंधी प्रश्न पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि रतलाम जिले में पत्थर, गिट्टी व मिट्टी की 210 खदाने है। इन खदानों से विगत 5 वर्षों में एक अरब 32 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। आपने आगे बताया कि खनिज राजस्व मद से रतलाम जिले में विभिन्न विकास कार्यो के प्रस्ताव बनाए गए। लगभग दो करोड़ 7 लाख रु की कार्ययोजना में 8 महत्वपूर्ण कार्यो को सम्मिलित किया गया है। इन मे से लगभग 12 लाख रु की लागत से बालिका छात्रावास रावटी व ढोढर में शौचालय निर्माण कार्य को स्वीकृति दी गई है।शेष कार्यो की स्वीकृति की प्रक्रिया की जा रही है। जिले में शराब विक्रय के संबंध में विधायक डॉ पांडेय के प्रश्न पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि रतलाम जिले में 99 कम्पोजिट शराब दुकानों को टेंडर प्रक्रिया से निष्पादन कर 3 अरब 87 करोड़ 31 लाख का राजस्व प्राप्त किया। धार्मिक,शैक्षणिक, स्वास्थ्य केंद्रों एवं सघन सार्वजनिक क्षेत्रो में शराब दुकानों को हटाए जाने की लगभग 22 शिकायतें की गई थी।इसके अलावा अवैध शराब के 515 मामले दर्ज कर कार्यवाही की गई है।विधायक डॉ पांडेय के एक अन्य प्रश्न पर सूक्ष्म व लघु उद्यम मंत्री चेतन्य कश्यप ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न कार्यो के लिए आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं सेडमैप के माध्यम से दी जा रही है। प्रदेश के 56 विभागों में 12 हजार कर्मचारी आउटसोर्स के माध्यम से कार्य कर रहे है। इनमे सर्वाधिक आयुष विभाग में 2242, स्वास्थ्य विभाग में 1847,नगरीय प्रशासन में 1591,उच्च शिक्षा विभाग में 966 कर्मचारी कार्य कर रहे है ।रतलाम जिले में 10 विभागों ने 157 कर्मचारियों को आउटसोर्स के माध्यम से कार्य पर रखा गया है।
विधायक डॉ पांडेय के एक अन्य प्रश्न पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि रतलाम जिले में लोक अभियोजक व नोटरी के पदों पर नियुक्ति करने की प्रक्रिया जारी है।रिक्त पदों के मान से जिले से पैनल मंगा लिया गया है।
===========
ऊर्जा विभाग में इंटर-कंपनी चयन में कर्मियों को बांड शर्तों से राहतः एमपी ट्रांसको ने जारी किये आदेश
रतलाम : मंगलवार, अगस्त 5, 2025,
ऊर्जा विभाग द्वारा कर्मचारियों के कैरियर विकास को प्रोत्साहित करने और उनके हितों की रक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने उन नियमित एवं संविदा कर्मचारियों को , जिनका चयन ऊर्जा विभाग की अन्य कंपनियों में हुआ है, बड़ी राहत प्रदान करते हुए उनके द्वारा निष्पादित बांड की राशि भुगतान में शिथिलता दी है।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि कर्मचारियों को उनके योग्य अवसर प्रदान करने व ऊर्जा क्षेत्र में दक्षता एवं गुणवत्ता हासिल कर नए मानक स्थापित करने के उद्देश्य से यह राहत प्रदान की गई है।
हाट लाइन प्रशिक्षित कर्मियों को मिलेगी राहत
एमपी ट्रांसको के मुख्य अभियंता श्री धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि कंपनी में कार्यरत ऐसे कर्मचारी जिन्होंने ट्रांसमिशन लाइन की हॉटलाइन मेंटेनेंस हेतु विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है, यदि उनका चयन राज्य की अन्य उत्तरवर्ती विद्युत कंपनियों में होता है, तो उन्हें बांड की शर्तों में शिथिलता दी जाएगी।
हाल ही में ऐसे 9 कर्मचारियों का चयन अन्य विद्युत कंपनियों में हुआ है, जिन्हें प्रशिक्षण के दौरान किए गए बांड की राशि तथा अनिवार्य नोटिस अवधि से छूट दी गई है। यह निर्णय न केवल इन कर्मचारियों को लाभान्वित करेगा, बल्कि भविष्य में भी यही नीति प्रभावी रहेगी।
अर्थात्, किसी भी हॉटलाइन प्रशिक्षित नियमित या संविदा कर्मचारी के अन्य विद्युत कंपनियों में चयन की स्थिति में यह शिथिलता स्वतः लागू होगी
===========
त्रकधा के सितारों नें गुलाब चक्कर में गुनगुनाएं किशोर दा के गीत हरित माला प्रकृति संरक्षण की अनुपम भेंट-नीरज पवैया प्रकृति माँ हर जीवजंतु जडीबुटी की रक्षक-गुलाब चक्कर में नाट्यमंचन
रतलाम : मंगलवार, अगस्त 5, 2025,

त्रकधा म्यूजिकल ग्रुपरतलाम के कलाकारों ने हरफनमौला कलाकार एवं पार्श्व गायक किशोर कुमार के जन्म दिवस 4 अगस्त को किशोर के नग्में गुनगुनाएं। कलेक्टर श्री राजेश बाथम के आतिथ्य में गुलाब चक्कर में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण पर केंद्रित नाटक की प्रस्तुति दी गई।
4 अगस्त को किशोर कुमार के जन्म दिवस पर त्रकधा के कलाकारों में सर्वप्रथम प्रस्तुति ग्रुप ऑनर देव विष्णु प्रसाद कण्डारे नें दी फिर अशोक छपरी, संध्या शर्मा, कृष्णकांत महावर, गीता बोरासी, रतन चौहान, शिल्पा डाबी नमेंद्र खरे, नीरज पवैया, भूमिका पवैया, मीना महावर ने किशोर के सुमधुर गीत गुनगुनाए। कलाकारों ने प्यार के इस खेल में, मेरे महबूब कयामत होगी, हमें तुमसे प्यार कितना, रिमझिम गिरे सावन, तेरे मेरे मिलन की रैना, भीगी-भीगी रातों में जैसे गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
न्यायाधीश श्री नीरज पवैया, श्रीमती भूमिका पवैया सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाघेला गौसेवा जीवदया समिति प्रमुख दिनेश वाघेला पतंजलि युवा राज्य प्रभारी प्रेम पुनिया के आतिथ्य में गायकों ने किशोर कुमार के सुमधुर गीतों की प्रस्तुतियों से समा बांध दिया।
विश्व जडीबुटी दिवस के अवसर प्रकृति संरक्षण संवर्धन के तहत न्यायाधीश का सपत्नीक अमृता गिलोय बेल हरित माला से पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी प्रकृति योग सेवक विशाल कुमार वर्मा ने सम्मान किया। एक पौधा अपनी माँ एक पौधा अपने पिता पूर्वजों के नाम लगाने के लिए योग शिक्षिका श्रीमती सीमा अग्निहोत्री संग रंगकर्मियों ने नाट्यमंचन कर आमजनों को जागरूक किया। सभी श्रोताओं ने अनुठी अभिनव पहल की सराहना की।
इस अवसर पर पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए नाट्य कलाकारों ने ’एक पेड़ मां के नाम’ नाटक की प्रस्तुति दी। पर्यावरण जागरूकता का संदेश देती नाटिका के कलाकारों देवेंद्र सिंह भदोरिया, ग्रुप प्रमुख देव कंडारे, संध्या शर्मा, मधु परिहार, विजय राठौड़, ईश्वर सिंह, सुरेंद्र अग्निहोत्री, सीमा अग्निहोत्री, अशोक मेहता, भूमिका पवैया, पुष्पेन्द्र सिंह सिसोदिया, पुष्पिता सिसोदिया, मीना महावर, शिल्पा डाबी, गीता बोरासी, कृष्णकांत महावर, विशाल कुमार वर्मा, विजय राठौड़़, नरेन्द्र खरे, रतन चौहान, अशोक छपरी, अश्विनी शुक्ला, तेजवीर सिंह स्वतंत्र पाल सिंह की उपस्थित श्रोताओं ने सराहना की।
विदित हो कि नव श्रृंगारित गुलाब चक्कर में प्रतिदिन गीत-संगीत, साहित्य व रंगकर्म संबंधी आयोजन हो रहे हैं, जिसे सुधी श्रोताओं द्वारा खूब सराहे जा रहे हैं। पिछले दिनों आयोजित त्रकधा के आयोजन को देखते हुए जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद ने पुनः संस्था को कार्यक्रम हेतु अवसर दिया जिसे श्रोताओं और दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र सिंह भदौरिया ने किया। आभार संध्या शर्मा नें माना। सभी कलाकारों को त्रकधा म्युजिकल ग्रुप की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
===============
जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
रतलाम : मंगलवार, अगस्त 5, 2025, 19:13 IST
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1995 का संशोधन अधिनियम 2014-2015 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक नवीन कलेक्टोरेट सभा कक्ष में 6 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में आहूत की गई है।
बैठक अधिनियम अंतर्गत हितग्राहियों के हितलाभ स्वीकृत/वितरण की स्थिति, अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों में चालान जाति प्रमाण पत्रों के अभाव में लंबित प्रकरणों की स्थिति, अजाक पुलिस थाने में दर्ज प्रकरणो की स्थिति तथा जाति प्रमाण पत्र के अभाव में लंबित प्रकरण, जिला लोक अभियोजन द्वारा न्यायालयीन प्रकरणों की स्थिति में न्यायालय निर्णय में आरोपी को बरी किया गया हो ऐसे कितने प्रकरणो मे रिट दायर की गई हो एवं अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
============