मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत मथुरा-वृंदावन तिर्थ यात्रा के लिए 11 अगस्त तक करें आवेदन

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत मथुरा-वृंदावन तिर्थ यात्रा के लिए 11 अगस्त तक करें आवेदन
मंदसौर। देव स्थान शाखा प्रभारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अन्तर्गत मथुरा वृन्दावन की यात्रा हेतु 11 अगस्त 2025 तक आवेदन करें। आवेदन सभी जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, नगर पालिका एवं नगर परिषद में आवेदन दे सकते है।
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अन्तर्गत मन्दसौर जिले हेतु मथुरा-वृंदावन की यात्रा 21 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक की यात्रा है। शासन द्वारा मथुरा-वृंदावन यात्रा हेतु मंदसौर जिले के जिले के लिए कुल 250 सीटें उपलब्ध है। जिनमें मथुरा-वृंदावन यात्रा हेतु मंदसौर के लिए 45 सीट, दलोदा के लिए 30 सीट, सीतामऊ के लिए 30 सीट, सुवासरा के लिए 30 सीट, शामगढ़ के लिए 25 सीट, गरोठ के लिए 30 सीट, भानपुरा के लिए 25 सीट, मल्हारगढ़ के लिए 35 सीट उपलब्ध है। मंदसौर जिले के वरिष्ठ नागरिक जो 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति (महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट) जो आयकर दाता नहीं है। एवं पूर्व में मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना का लाभ लिया न हो वह मुख्य मंत्री तीर्थदर्शन योजना के अन्तर्गत मथुरा वृन्दावन की यात्रा हेतु आवेदन करें।
अधिक जानकारी के लिए धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना एवं नियमों को विभागीय बेवसाईट www.dharmasva.mp.gov.in पर देख सकते है।