शारदीय नवरात्रा इस बार दस दिवसीय होगी शारदीय नवरात्री 22 सितम्बर से

चौमहला/झालावाड़ /संस्कार दर्शन न्यूज
शारदीय नवरात्रा इस बार दस दिवसीय होगी शारदीय नवरात्री 22 सितम्बर से
इस वर्ष शारदीय नवरात्री घट स्थापना 22 सितम्बर 2025 सोमवार से होगी।
ज्योतिषाचार्य पं बाबू लाल व्यास श्री अम्बे माता मंदिर चौमहला के अनुसार इस वर्ष मां दुर्गा की आराधना का पर्व नवरात्री दस दिवस तक मनाया जाएगा। तृतीया तिथि की वृद्धि हुई है इस वर्ष देवी भागवत महापुराण के अनुसार सोमवार को मातारानी का आगमन हाथी पर होगा यह दुर्लभ संयोग माता के भक्तों के लिए अत्यन्त शुभकारी होगा आश्विन मास में पांच सोमवार व पांच मंगलवार का सयुक्त योग बन रहा है इससे धरा पर मिश्रित फल प्राप्त होंगे पांच सोमवार के फलशुभ तथा पांच मंगलवार के अशुभ फल होंगे नवरात्री कलश स्थापना ,अखंड दीप प्रज्वलित 22 सितंबर 2025 सोमवार को शुभ मुहूर्त प्रातः 9/18 से 10/50 बजे तक, अभिजीत दोप 11/55 से 12/45 तक शुभ मुहूर्त में करे। दुर्गाष्टमी 30 सितम्बर मंगलवार , नवमी पूजा 1 अक्टूबर बुधवार , विजयादशमी (दशहरा) 2 अक्टुबर गुरुवार को मनाया जाएगा।