गायत्री परिवार द्वारा विद्यालय परिसर में कि पौधारोपण, छात्रों ने लिया संरक्षण का संकल्प

गायत्री परिवार द्वारा विद्यालय परिसर में कि पौधारोपण, छात्रों ने लिया संरक्षण का संकल्प
मेलखेड़ा। गायत्री परिवार शक्तिपीठ शामगढ़ द्वारा पर्यावरण आंदोलन के अंतर्गत प्रत्येक वर्षा ऋतु में अनेक गांव ओर अनेक स्थानों पर वृहद रूप से पौधारोपण कार्य किया जाता है, इसी क्रम में मेलखेड़ा के माध्यमिक विद्यालय एवं हायर सेकंडरी विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर गायत्री शक्तिपीठ की तरफ से प्रदत्त निशुल्क ट्रिगार्ड के द्वारा उन्हें सुरक्षित किया गया, ओर विद्यालय परिवार द्वारा इन्हें पोषित संरक्षित करने के लिए सामूहिक संकल्प कराया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत मेलखेड़ा के पूर्व सरपंच श्री मानसिंह जी सचिव श्री प्रहलाद सिंह चौहान एवं सदस्यों के अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, गायत्री शक्तिपीठ शामगढ़ की सारी टोली और लायंस क्लब शामगढ़ के सदस्यों की भागीदारी में आज यह कार्य संपन्न हुआ। इसके साथ ही विद्यालय के सभी बच्चों को गायत्री मंत्र एवं शिक्षा के साथ संस्कारों एवं पर्यावरण में पेड़ पौधे जड़ी बूटियों का महत्व जीवन में आज कितना महत्वपूर्ण है, इस पर शक्तिपीठ के सदस्यों की ओर से उद्बोधन हुआ। अंत में मेलखेड़ा पंचायत के सचिव श्री प्रहलाद सिंह चौहान द्वारा इस कार्य के लिए सबका आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।