कार्रवाईमंदसौर जिलासीतामऊ

पुलिस दबीश मे हथियार बंद तीन कंजर गिरफ्तार,एक 12 बोर बंदक 01 जिंदा कारतूस, 20 लीटर जहरीली शराब व चोरी की मोटर सायकल जप्त

विगत दिनो थाना शामगढ़, सीतामऊ व गरोठ मे की गई आधा दर्जन चोरी करना किया स्वीकार

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जिसके तारतम्य मे दिनांक 03.08.2025 को  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील के निर्देशन मे एस.डी.ओ.पी. सीतामऊ श्री दिनेश प्रजापति द्वारा थाना प्रभारी सुवासरा निरीक्षक कमलेश कुमार प्रजापति, थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक मोहन मालवीय तथा शामगढ़, सीतामऊ व सुवासरा के पुलिस फोर्स के साथ सामुहिक रुप से मुण्डला कंजर डेरा मे दबीश दी गई व लगातार मूखबिर तंत्र को सक्रीय किया गया जिसकी प्रकिया मे थाना प्रभारी सुवसरा को विश्वसनीय मूखबिरो से कंजरो के मुवमेंट की जानकारी मिलने पर गैलाना माता मंदिर पहाड़ी से तीन कंजर मिले जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा जो दिलीप पिता जमुना कंजर निवासी मुण्डला कंजर डेरा, बंटी उर्फ राम पिता मीणा कंजर निवासी मुण्डला कंजर डेरा, राहुल पिता रामचन्द्र कंजर निवासी मुण्डला कंजर डेरा के होना बताये जिनके कब्जे से एक 12 बोर बंदुक, 01 जिंदा कारतुस, 20 लीटर जहरीली कच्ची शराब व मोटर सायकल सउनि गेन्दाल पलासिया थाना सुवासरा द्वारा जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया व आरोपीयो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त गिरफ्तार शुदा आरोपीगण मुण्डला कंजर डेरे के होकर एक सक्रिय गैंग के रुप मे कार्य करते हुऐ चोरी की वारदातो को अंजाम देते है और वारदात के समय हमेशा अपने साथ 12 बोर बंदुक रखते है जिससे ग्रामीणों में दहशत पैदा कर सके। विगत दिनो थाना क्षेत्र सीतामऊ, थाना गरोठ व थाना शामगढ़ मे अज्ञात बदमाशो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिस पर से गठीत टीम द्वारा मूखबिर सूचना के आधार पर पकड़े गये आरोपीगण दिलीप पिता जमुना कंजर निवासी मुण्डला कंजर डेरा, बंटी उर्फ राम पिता मीणा कंजर निवासी मुण्डला कंजर डेरा, राहुल पिता रामचन्द्र कंजर निवासी मुण्डला कंजर डेरा से पुछताछ की गई जिनके द्वारा एक गिरोह के रुप मे अपने साथीगण सुरज पिता तुफान कंजर निवासी मुण्डला कंजर डेरा व मीणा कंजर निवासी मुण्डला कंजर डेरा के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना बताया। पुलिस पुछताछ मे तीनो कंजरो के द्वारा थाना सीतामऊ, थाना सुवासरा व थाना शामगढ़ के ग्राम लारनी ग्राम लदुना, ग्राम बघुनिया, ग्राम खेताखेड़ा, ग्राम आंसपुरा ग्राम रहीमगढ़ स्कुल के पास, ग्राम पीपलखेड़ा, ग्राम परासली खुर्द मे चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपीयो से जप्त शुदा मोटर सायकल ग्राम आसपुरा से चोरी होना पाया गया। आरोपीयो से अन्य संपत्ति संबंधी अपराधो मे पुछताछ की जाकर आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

जप्त मशरुका-12 बोर बंदुक 01 जिंदा कारतुस, 20 लीटर जहरीली कच्ची शराब ,एक मोटर सायकल

गिरफ्तार आरोपी-1.दिलीप पिता जमुना कंजर निवासी मुण्डला कंजर डेरा ,2. बंटी उर्फ राम पिता मीणा कंजर निवासी मुण्डला कंजर डेरा ,3. राहुल पिता रामचन्द्र कंजर निवासी मुण्डला कंजर डेरा

उक्त सराहनीय कार्य मे श्री दिनेश प्रजापति अ.अ.पु. सीतामऊ,, निरीक्षक कमलेश कुमार प्रजापति थाना प्रभारी सुवासरा, निरीक्षक मोहन मालवीय थाना प्रभारी सीतामऊ, उनि भारत कटारा चौकी प्रभारी रुनिजा, उनि विकास गेहलोत चोकी प्रभारी साताखेड़ी उनि मनोज महाजन चौकी प्रभारी चंदवासा, सउनि गेन्दाल पलासिया थाना सुवासरा, सउनि लक्ष्मण डोडियार व थाना सुवासरा, थाना सीतामऊ, थाना शामगढ़ का पुलिस बल का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}