छात्राये एवं विद्यालय परिवार के शिक्षक/शिक्षिकाओ को नशामुक्ति की शपथ दिलवायी

छात्राये एवं विद्यालय परिवार के शिक्षक/शिक्षिकाओ को नशामुक्ति की शपथ दिलवायी
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नशे से दूरी,है जरूरी नशा मुक्ति जन जागृति अभियान 15.07.25 से 30.07.25 तक चलाया जा रहा है, उक्त अभियान के तहत आज 15.07.2025 को मध्य प्रदेश के डीजीपी श्री कैलाश मकवाना के निर्देशन में ए डी जी नारकोटिक्स श्री के पी वेंकटेश्वर राव के मार्गदर्शन तथा डी आई जी नारकोटिक्स श्री महेश जैन के नेतृत्व में मध्यप्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स विंग इंदौर के प्रकोष्ठ मंदसौर के द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय मंदसौर से नशामुक्ति अभियान की शुरुआत की गई जहाँ करीब 1100 छात्राये एवं विद्यालय परिवार के शिक्षक/शिक्षिकाओ को नशामुक्ति की शपथ दिलवायी गई तथा रैली के माध्यम से नशामुक्ति के संदर्भ में जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई, विद्यालय के प्राचार्य श्री के सी सोलंकी द्वारा विशेष सहयोग किया गया, इस उपलक्ष्य पर प्रकोष्ठ मंदसौर के अप पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र चतुर्वेदी निरीक्षक राकेश चौधरी, निरीक्षक भारत चावड़ा, उप नीरी हेमेन्द्र जोशी स उ नि महेश शर्मा व समस्त नारकोटिक्स विंग मंदसौर का स्टाफ और वरिष्ठ मीडिया बंधु उपस्थित हुए।