नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 06 अगस्त 2025 बुधवार

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना नीमच से मथुरा-वृन्दावन यात्रा 21से 24 अगस्त तक

नीमच 5 अगस्‍त 2025, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों जो 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति (महिलाओं के मामले में 02 वर्ष की छूट) जो आयकर दाता नही है, के लिए नीमच जिले से मथुरा-वृन्दावन तीर्थदर्शन यात्रा 21 अगस्त से 24 अगस्त2025 तक आयोजित की जा रही है। इस यात्रा के लिए नीमच जिले से प्राप्त आवेदनों में से 250 व्यक्तियों का चयन किया जावेगा। जिले को आवंटित निर्धारित कोटे से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर यात्रियों का चयन कम्प्युटराईज्ड लॉटरी से किया जावेगा।

इस यात्रा के लिए आवेदक अंतिम तिथि 11 अगस्त2025 तक निकटतम तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद कार्यालयों में अपने आवेदन जमा कर सकते है । यात्रा के दौरान यात्रियों को अपने साथ ओरिजनल आधार कार्ड/वोटर कार्ड अनिवार्य रूप से रखना होगा।

तीर्थ यात्रियों को विशेष ट्रेन व्दारा प्रस्थान के स्टेशन से उसी स्टेशन तक पहुँचाने एवं यात्रा के दौरान यात्रियों के भोजन, नाश्ता एवं चाय, यात्रियो के रूकने, तीर्थ स्थल तक बसों आदि से ले जाने वापस ट्रेन में लाने एवं गाइड आदि की व्यवस्था भारत सरकार के उपकम IRCTC व्दारा उनके पैकेज अनुसार नि:शुल्‍क क की जाएगी।

===========

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में
श्रीमद् भागवत कथा (दशम स्कंध) 10 एवं 11 अगस्त को
नीमच। श्री गीता बिहारी ज्ञान विद्यापीठ, नीमच के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में श्रीमद भागवत कथा (दशम स्कंध) का भव्य आयोजन 10 एवं 11 अगस्त 2025 को दोप. 3 से सायं 5.30 बजे तक कमल अग्रसेन भवन, चौकन्ना बालाजी मंदिर के पीछे, स्टेशन रोड, नीमच पर पूज्य परमार्थ मूर्ति डॉ.स्वामी दिव्यानंदजी महाराज, भिक्षु, तपोवन हरिद्वार के पावन सानिध्य में भक्ति संगीत, सत्संग एवं मधुर भावों की सरिता बहेगी। 12 अगस्त मंगलवार को गुरूभक्ति सत्संग एवं व्यास पूजन प्रातः 8 बजे से 10.30 बजे तक आयोजित होगा।
ज्ञातव्य है कि दशम स्कंध को श्रीमद् भागवत का ह्दय माना जाता है। भगवान कृष्ण के जीवन और लीलाओं को समर्पित दशम स्कंध श्रीमद् भागवत का महत्वपूर्ण भाग है इसमें भगवान की लीलाओं का विस्तार से वर्णन है, जो भक्तों के लिए भक्ति और प्रेम का मार्ग प्रशस्त करता है।
श्री गीता बिहारी ज्ञान विद्यापीठ, अग्रवाल समाज, माहेश्वरी समाज, खण्डेलवाल समाज, सिंधी समाज, पंजाबी समाज ने नगर के धार्मिक श्रद्धालुओं से श्रीमद्भागवत (दशम स्कंध) कथा का रसास्वादन कर भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य की त्रिवेणी के मानसिक स्नान का पुण्यलाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।

=============

जिले की सभी सड़कों के शोल्‍डर सड़क सुरक्षा मानकों अनुसार सुनिश्चित करें-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने टी.एल.की बैठक में निर्माण विभागों को दिए निर्देश

नीमच 5 अगस्‍त 2025, जिले में पूर्व से निर्मित सड़कों और वर्तमान में निर्माणाधीन सड़कों के शोल्‍डर सड़क सुरक्षा मानकों के अनुसार बनाना सुनिश्चित करें। सड़क सुरक्षा की दृष्टि‍ से निर्धारित स्‍थानों पर संकेतक, सड़क मार्किंग, सूचना बोर्ड, रिप्‍लेक्‍टर एवं ब्‍लींकर अनिवार्य रूप से लगवाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निरकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में लोक निर्माण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क एवं एम.पी.आर.डी.सी. विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर्स तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने सभी एसडीएम को आगामी त्‍यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठके आयोजित कर इन त्‍यौहारों पर आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्‍होने सभी सीएमओ और जनपद सीईओ को भी त्‍यौहारों पर आवश्‍यक प्रबंध एवं व्‍यवस्‍थाएं तत्‍परतापूर्वक करने के निर्देश दिए।

बैठक में नीमच मण्‍डी में ई-मण्‍डी प्रणाली की प्रगति की समीक्षा में बताया गया, कि ई-मण्‍डी के तहत 57406 भुगतान पत्रक जारी किए गये हैं। नीमच मण्‍डी को इससे 1.10 करोड़ रूपयेका मण्‍डी शुल्‍क प्राप्‍त हुआ हैं। मंडी सचिव ने बताया, कि लगभग सभी उपजों की नीलामी ई-मण्‍डी प्रणाली के माध्‍यम से की जा रही है। बैठक में कलेक्‍टर ने समग्र ईकेवायसी कार्य की अच्‍छी प्रगति पर नीमच न.पा. के सीएमओ की सराहना करते हुए जनपद जावद एवं मनासा व सभी सीएमओ को समग्र ईकेवायसी कार्य में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने उप संचालक कृषि‍ नीमच को अपने ग्रामीण अमले के माध्‍यम से जे फार्म एप पर कृषि यंत्र उपकरण धारित सभी किसानों और उनके उपकरणों व कृषि यंत्रों का पंजीयन करवाने के निर्देश दिए।

बुधवार को आयुष्‍मान कार्ड के लिए सीएचओ स्‍तर पर शिविर

आयुष्‍मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक व अन्‍य पात्रताधारी शेष रहे हितग्राहियों के आयुष्‍मान पंजीयन के लिए जिले में सी.एच.ओ. मुख्‍यालय स्‍तर पर प्रत्‍येक बुधवार को आयुष्‍मान शिविर आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा, कि प्रत्‍येक शिविर में 200-200 आयुष्‍मान हितग्राहियों का पंजीयन अनिवार्य रूप से करवाया जाए।

कलेक्‍टर ने अरण्‍डी की खेती के लिए जिले में 500 हेक्‍टेयर रकबे में की गई अरण्‍डी बीज की बोवनी के कार्य का मौके पर पटवारियों से सत्‍यापन कर, ग्रामवार हितग्राहीवार सूची प्राप्‍त करने के निर्देश दिए। उन्‍होने बैठक में सीएम हेल्‍पलाईन, जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। साथ ही मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को हर एक गर्भवती महिला का ए.एन.सी.पंजीयन टीकाकरण व हर एक बच्‍चें का सम्‍पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी कलेक्‍टर ने दिए हैं।

===================

किलकारी के बालकों द्वारा निर्मित राखियों के स्‍टॉल से कलेक्‍टर ने खरीदी राखियॉं

कलेक्‍टोरेट में बालकों द्वारा निर्मित राखियों का लगाया स्‍टॉल-कलेक्‍टर ने किया अवलोकन

नीमच 5 अगस्‍त 2025, रेडक्रॉस आश्रय गृह किलकारी में आश्रयरत बालकों द्वारा रक्षाबंधन के पर्व के लिए प्रशिक्षकों की देखरेख में राखियां तैयार की गई है, बालकों द्वारा निर्मित राखियों का बिक्री स्टॉल कलेक्ट्रेट परिसर में लगाया है एवं कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अमन वैष्‍णव ने जिला अधिकारियों के साथ मंगलवार को राखियों के इस स्‍टॉल का निरीक्षण कर, बालकों द्वारा तैयार की गई आर्कषक, मनमोहक राखियॉं का अवलोकन किया।

कलेक्‍टर व जिला पंचायत सीईओ ने नगद राशि देकर, बालकों द्वारा निर्मित इन राखियों को खरीदा। उन्‍होने इस कार्य के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या के प्रयासों की सराहना की। कलेक्‍टर ने प्रशिक्षकों और बालकों से चर्चा कर, उनके द्वारा तैयार की गई आकर्षक राखियों के लिए उनकी लगन एवं मेहनत की भी सराहना की। कलेक्‍टर ने कहा, कि सभी अधिकारी, कर्मचारियों को बालकों द्वारा निर्मित इन आकर्षक राखियों के इस स्‍टॉल से राखी खरीदकर बालकों के प्रयासों की उनकी हौंसला अफझाई करना चाहिए।

=========

ऋणी एवं अऋणी किसान करवाए अपनी फसलों का बीमा

खरीफ फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 30 अगस्‍त

नीमच 5 अगस्‍त 2025, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ फसलों के लिए अऋणी किसानों के लिए 14 अगस्‍त 2025 एवं ऋणी किसानों के फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 अगस्‍त 2025 कर दी गई है। जिन कृषकों ने बैंको से के.सीसी.लिया है, उनका बीमा बैंक द्वारा किया जा रहा है। किसी कारण से बैंक द्वारा बीमा नहीं किया गया है, तो वह कृषक बैंक में संपर्क कर फसल बीमा करा सकते हैं।

अऋणी कृषक ऐसे करवाए फसल बीमा- अऋणी व जिन कृषकों का फसल बीमा छूट गया है वह कृषक अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्र ही पास की बैंक शाखा जैसे सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक और जन सेवा केंद्र (सीएससी), एमपी ऑनलाईन पर जाकर फसल बीमा कराए। जिससे फसल नुकसानी के समय अऋणी कृषकों को भी फसल बीमा योजना का लाभ मिल सकें।

फसल बीमा कराने के लिए आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से जुड़े हुआ), जमीन सिकमी (बटाई पर) होने पर इसका शपथ पत्र, भू-अधिकार ऋण पुस्तिका, बैंक खाते का विवरण, पासबुक, बुवाई प्रमाण पत्र (स्व प्रमाणित), पटवारी या (पंचायत सचिव से प्राप्त) होना जरूरी हैं।

उप संचालक कृषि नीमच ने कृषकों को सलाह दी है, कि खरीफ फसलों का बीमा अवश्य करायें, ताकि प्रतिकूल मौसम के कारण फसल नुकसान या उपज में कमी होने पर फसल बीमा योजना के तहत फसल नुकसान की प्रतिपूर्ति हो सके। अब तक जिले में 45 हजार से अधिक किसानों ने अपनी खरीफ फसलों का बीमा करवाया हैं।

=================

डोरियाखेड़ी में स्‍थानीय निवासी व्‍यक्ति को कोटवार नियुक्‍त करें-कलेक्‍टर श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई-101 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 5 अगस्‍त 2025, जिले के सभी ग्रामों में स्‍थानीय निवासी व्‍यक्ति को कोटवार के पद पर नियुक्‍त किया जाए। किसी अन्‍य गांव के निवासी को कोटवार नियुक्‍त नहीं करें यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में ग्राम डोरियाखेड़ी के ग्रामीणजनों द्वारा प्रस्‍तुत आवेदन पर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार रामपुरा वे जिले के सभी राजस्‍व अधिकारियों को दिए।

जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एसडीएम श्री संजीव साहू, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना व जिला अधिकारी उपस्थित थे।

रामपुरा तहसील के डोरियाखेड़ी के ग्रामीणों ने सामुहिक रूप से आवेदन प्रस्‍तुत कर, कलेक्‍टर से अनुरोध किया, कि उनके गांव में पड़ोस के गांव बच्‍चाखेड़ी के व्‍यक्ति को कोटवार नियुक्‍त किया गया है, जो गांव डोरियाखेड़ी में कभी नहीं आता है। इस पर ग्रामीणों ने गांव के व्‍यक्ति को ही कोटवार नियुक्‍त करने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्‍टर ने सभी राजस्‍व अधिकारियों को स्‍थानीय निवासी व्‍यक्ति को ही कोटवार पद पर नियुक्‍त करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए 101 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जनसुनवाई में केलुखेड़ा के बालुराम, ग्‍वालटोली के श्रवण चौहान, पड़दा के घीसालाल, अमावली महल के रायसिह, जेतपुरा की प्रेमबाई, नीमच सिटी की नन्‍दूबाई, मनासा की मथरीबाई, सिंगोली के मोहम्‍मद हुसैन, नयागांव के बलवीरसिह, नीमच सिटी की मधुबाला, पुजा, सरवानिया महाराज की जसोदा बाई, बर्डा के मदनलाल, सावन के हरिशंकर, लासूर के शेखर मोहम्‍मद, हिंगोरिया की राधाबाई, ग्‍वालटोली की भवानी बाई, सुवाखेड़ा के ज्ञानचंद, एवं डिकेन के मन्‍नालाल ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत कर, समस्‍याएं सुनाई। जिस पर कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने प्राप्‍त आवेदनों पर समय-सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

============

कलेक्‍टर द्वारा अवैध खनिज उत्‍खनन के एक प्रकरण में 35.17 लाख से अधिक की शास्ति आरोपित

नीमच 5 अगस्‍त 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा म.प्र.खनिज(अवैध खनन, परिवहन तथा भण्‍डारण निवाहरण) नियम 2022 के तहत अवैध उत्‍खनन के एक प्रकरण में कुल 35 लाख 17 हजार 500 रूपये की शास्ति अधि आरोपित करने का आदेश जारी किया है। इस संबंध में 5 अगस्‍त 2025 को पारित आदेशानुसार सिंगोली तहसील के गांव अथवा बुजुर्ग, हाल मुकाम उमर तहसील सिंगोली निवासी अनावेदक अर्जुन पिता भंवर लाल धाकड़, पर खनिज की रायल्‍टी का 15 गुना अर्थ शास्ति 17 लाख 58 हजार 750 रूपये एवं अधि आरोपित अर्थ शास्ति के समतुल्‍य पर्यावरण क्षतिपूर्ति रूपये 17 लाख 58 हजार 750 रूपये कुल 35 लाख 17 हजार 500 रूपये की शास्ति अधिआरोपित की गई है। कलेक्‍टर द्वारा अधिआरोपित शास्ति की राशि चालान से शासकीय कोष में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं।

उल्‍लैख्‍नीय है, कि सहायक खनि अधिकारी नीमच द्वारा 8 अप्रेल 2025 को प्रस्‍तुत प्रतिवेदन अनुसार सिंगोली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रतनगढ़ किले के पीछे सरकारी जमीन पर अवैध खनन कर मिट्टी चुराने बाबत उप वनमण्‍डलाधिकारी नीमच, नायब तहसीलदार रतनगढ़, सहायक खनि अधिकारी नीमच द्वारा संयुक्‍त रूप से मौके पर उपस्थित हुए, जॉंच के दौरान ग्राम रतनगढ़ किले के पीछे शासकीय भूमि सर्वे नम्‍बर 70 रकबा 0.836 हेक्‍टेयर मद चारागाह शासकीय भूमि सर्वे नम्‍बर 76 र‍कबा 1.338 हेक्‍टेयर मद चारागाह व निजी भूमि सर्वे नंबर 56 पर मिट्टी का उत्‍खनन होना पाया गया हैं। मौके पर उत्‍खनित सर्वे नंबरों की माप मीटर टेप की सहायता से ली गई नाप अनुसार ग्राम रतनगढ़ स्थित शासकीय भूमि सर्वे नंबर 70 में उत्‍खनित मिट्टी माना 818 घनमीटर, शासकीय भूमि सर्वे नंबर 76 में उत्‍खनित मिट्टी मात्रा 1023 घनमीटर एवं भूमि सर्वे नंबर 56 पर पूर्व उत्‍खनित क्षेत्र में से नवीन उत्‍खनित क्षेत्र की नाप ली गयी नाप अनुसार नवीन उत्‍खनित मिट्टी मात्रा 504 घनमीटर होती है। इस प्रकार कुल तीनों सर्वे नंबरों 70, 76, 56 से कुल उत्‍खनित मिट्टी मात्रा 2345 घनमीटर होना पाई गई हैं। जॉंच के दौरान उक्‍त क्षेत्र में मिट्टी का उत्‍खनन किया जाकर वन परिक्षेत्र के रास्‍ते से डम्‍पर के माध्‍यम से परिवहन किया जाकर ग्राम बोरदिया(भगवानपुरा) स्थित खेतों में डाला जाना पाई गई थी।

======

भाग्य कर्म से अधिक कुछ नहीं मिलता है -आचार्य प्रशमेशप्रभ सुरीश्वर जी,
आचार्य भगवंत के  प्रवचन  प्रवाहित
नीमच 5अगस्त। (केबीसी न्यूज़) । व्यक्ति को जो कुछ मिलता है उसके कर्मों के अनुसार मिलता है। यदि हमने पुण्य कर्म  किए हैं तो हमें सब कुछ अच्छा ही अच्छा मिलेगा। विधाता द्वारा भाग्य में जो लिखा गया है उससे अधिक कभी कुछ नहीं मिलता है। मानव का संसार में इंद्रियों पर नियंत्रण नहीं रहता है और हृदय से कुछ भी चाहने लगता है लेकिन हृदय में चिंतन करने से कुछ नहीं मिलता है। पुण्य कर्मों के कारण ही सब कुछ मिलता है।यह बात आचार्य प्रशमेश प्रभ सुरीश्वर जी महाराज ने कही। वे श्री जैन श्वेतांबर भीड भंजन मंदिर मंडल ट्रस्ट पुस्तक बाजार   नीमच  के तत्वाधान में जैन भवन मेंआयोजित चातुर्मास अमृत प्रवचन श्रृंखला की धर्म सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि  संसार में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जो दुःख प्राप्त करने के लिए प्रार्थना करता है। फिर भी हमें दुःख प्राप्त हो ही जाता है। मनुष्य तो सदैव सुख प्राप्त करने के लिए प्रार्थना करता है लेकिन सुख है कि मिलता नहीं है। सुख सदैव पुण्य कर्मों से ही मिलता है इसलिए मनुष्य को पुण्य कर्म करने पर ही अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए। प्राचीन काल में माता-पिता ही वर वधू का चयन कर विवाह का रिश्ता संबंध तय करते थे । वे रिश्ते वर्षो तक चलते थे।आधुनिक युग में वर  वधु अपनी मनपसंद का रिश्ता तय करते हैं लेकिन वह ठीक नहीं पाता है रिश्ते टूट रहे हैं चिंतन का विषय है। सभी धार्मिक ग्रंथो के प्रसंग से हमें यह शिक्षा मिलती है की माता-पिता  द्वारा तय संबंध लंबे समय  दीर्घकाल तक चलते थे। आत्मा का कल्याण करना है तो सामयिक की तपस्या करनी चाहिए।
आचार्य भगवंत श्री विजय प्रशमेश प्रभ  सुरीश्वर जी मसा एवं मुनिराज श्री नीति प्रभ विजय जी मसा आदि ठाणा 2 एवं साध्वी जी श्री श्रुतवर्धना श्रीजी मसा एवं साध्वी जी श्री विरति‌ प्रिया श्रीजी मसा आदि ठाणा 9 का  का चातुर्मास में सानिध्य प्राप्त हो रहा है ।आचार्य श्री के प्रवचन  जैन भवन में सुबह 9 बजे  होंगे , । इस अवसर पर धर्म सभा का वरिष्ठ श्री संघ  सचिव मनीष कोठारी संचालन किया। गुरु वंदना विजय छाजेड़ द्वारा करवाई गई।
श्री संघ पदाधिकारियों  सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे। धार्मिक प्रभावना सुशील जैन बाड़ोलिया की ओर से प्रदान की गई। इस अवसर पर  आयम्बिल  एकासना बियासना उपवास कर तपस्या पूर्ण करने का संकल्प लिया।श्री भीड़ भंजन श्रीसंघ में चातुर्मास के लिए पधारे आचार्य भगवंत  नुतन आराधना भवन पर विराजित पूज्य आचार्य भगवंत एवं साध्वी जी मसा के प्रवचन में समय पर पधारकर दर्शन वंदन का धर्म पुण्य लाभ लेवें ,
अक्षत गहुली स्वास्तिक प्रतिस्पर्धा में ये रहे विजेता…,
चातुर्मास की पावन श्रृंखला में साध्वी श्रुतवर्धना  श्री जी महाराज साहब एवं विरति प्रिया श्री जी महाराज साहब के पावन निश्रा में प्रतियोगिता का आयोजन जैन भवन में किया गया जिसमें 11महिलाओं ने  प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान पर अंकिता गांधी, दीक्षा छाजेड़ ,द्वितीय स्थान पर कल्पना पोरवाल ,बिंदु नागोरी ,सोनम चोरड़िया खुशबू जैन, तृतीय स्थान पर रितु पगारिया, पंकज‌ धींग , सांत्वना पुरस्कार
स्नेह  लता नागोरी ,वर्षा पामेचा एवं रेणुका मेहता बघाना विजेता रही ,सभी विजेताओं को पुरस्कार जयंतीलाल नेनमल सुगानी गोल वाले की ओर से प्रदान कर सम्मानित किया गया।

===================

जहां धर्म होता है वहां मृत्यु भी नहीं आती है -अक्षय दर्शना,
साध्वी सौम्या दर्शना जी आदि ठाना 4 की महावीर जिनालय विकास नगर में चातुर्मास धर्म श्रृंखला प्रवाहित,
नीमच 5अगस्त  ।(केबीसी न्यूज़) । जिस स्थान पर धर्म रहता है उसे स्थान पर मृत्यु भी नहीं आती है। द्वारिका नगरी में सभी यादव समाज जन जब तक धर्म कर्म कर रहे थे तब तक उनका मृत्यु भी कुछ नहीं बिगाड़ सकी थी। इसलिए सदैव धर्म कर्म का पुण्य कर्म करते रहना चाहिए।
यह बात  साध्वी अक्षय दर्शना श्री जी महाराज साहब ने कहीं। वे श्री जैन श्वेतांबर महावीर जिनालय ट्रस्ट एवं चातुर्मास समिति विकास नगर के तत्वाधान में साध्वी सौम्या दर्शना श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा 4के चातुर्मास में आयोजित धर्म सभा में बोल रही थे। उन्होंने कहा कि  श्री कृष्ण महाराज को ऋषि मुनि से
इस बात का जानकारी मिली कि उनकी मृत्यु उनके भाई जरा कुमार के हाथों होगी। तो वे बहुत दुःखी हुए और उन्होंने संयम की दीक्षा ग्रहण कर तपस्या प्रारंभ कर दी थी। श्री कृष्ण की मृत्यु से जरा कुमार भी दुःखी हुए दूर जंगलों में जाकर वनवास में तपस्या करने लगे थे । फिर भी भाग्य विधाता के लिखे को कोई टाल नहीं सकता जरा कुमार के तीर से ही श्री कृष्ण की मृत्यु हुई थी।
साध्वी सौम्य दर्शना श्री जी महाराज साहब ने कहा कि‌ सड़े हुए गंदे पानी से शराब का निर्माण होता है । मदिरा के नशे में बेहोशी में रहता है जो नहीं करना होता है वह भी कर्म कर बैठता है और पाप कर्म अधिक करता है। मदिरा विनाश का मार्ग है। चोरी करना, जुआ खेलना,  वेश्यावृत्ति करना, शिकार करना, मांसाहार आदि सभी व्यसन  जीवन के लिए खतरनाक होते हैं। इससे सदैव बचकर रहना चाहिए। क्रोध में आकर साधु संत अपने वर्षों की तपस्या को छोटे से क्रोध के पीछे सौदा कर देता है।
चातुर्मास धर्म सभा में महावीर जिनालय ट्रस्ट अध्यक्ष राकेश जैन आंचलिया ,चातुर्मास समिति संयोजक राजमल छाजेड़, सचिव राजेंद्र बंबोरिया सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

====================

कथा:: राक्षसों के संहार के प्रसंगों ने किया भाव विभोर,
शिव पुराण भारतीय संस्कृति की संवाहक हैं-रुद्र देवजी त्रिपाठी,
27 दिवसीय  शिव महापुराण एवं  पार्थिव शिवलिंग पूजन अभिषेक एवं  कार्यक्रम का विश्राम वअभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरण आज,
नीमच 5अगस्त।( केबीसी न्यूज़ )। शिव कथा श्रवण करने तो पापों से मुक्ति मिलती है। शिव चरित्र तत्व कहता है कि एक भारतीय पतिव्रता स्त्री काल से भी लड़कर संघर्ष कर कर अपने पति की जान बचाकर लाती है यह यह भारतीय संस्कृति है।
शिव पुराण कथा भारतीय संस्कृति की संवाहक है। यह बात  गुरुदेव रुद्रदेव जी त्रिपाठी (जावद वाले) ने कहीं।वे श्री हरि सत्संग मंडल एवं भक्तगण के तत्वाधान में गोमाबाई रोड स्थित लायन्स डेन सभागार में 26 जुलाई से 6 अगस्त तक आयोजित 27 दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा  कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिव निरंतर भक्तों की तपस्या से प्रसन्न होकर उनकी रक्षा करते हैं ।भक्तों के संकट में राक्षसों का संहार करते हैं इसलिए सदैव शिव की भक्ति करते रहना चाहिए और अपने पुण्य को बढ़ाते रहना चाहिए ताकि जब भी कभी संकट आए तो शंकर भक्तों की रक्षा करते हैं। रावण की भक्ति की प्रकाष्ठा इतनी थी कि रावण ने 9 बार अपना सर शंकर भगवान को समर्पित कर दिया लेकिन शंकर भगवान ने अपने भक्त की बात रखने के लिए पुनर्जीवित कर  सिर वापस प्रदान कर दिया था। शंकर अपने भक्तों का मान की रक्षा सदैव करते हैं। शिव पार्वती के प्रेम से प्रेरणा लेना चाहिए और हमें घर में सुख शांति के साथ रहना चाहिए यदि घर में पति-पत्नी कलेश करते हैं तो घर में लक्ष्मी नहीं रुकती है इस बात का सदैव ध्यान रखना चाहिए। शिव कभी विश्राम नहीं करते हैं उनके कंठ पर विष भरा है ।वे दिनभर राम का नाम लेते रहते हैं विष और राम मिलाकर विश्राम होता है।
शिव महापुराण कथा के मध्य रुद्र देव जी ने 12 ज्योतिर्लिंगों की उत्पत्ति और स्थान के महत्व, ब्रह्मा ,विष्णु, महेश, ऋषि ,नारद मुनि विभिन्न  धार्मिक विषयों का वर्तमान परिपेक्ष्य में महत्व प्रतिपादित किया।

शिव महापुराण पोथी पूजन आरती में गोपाल व्यास, विजय जोशी ,दिलीप दुबे, जगदीश माहेश्वरी, हरीश उपाध्याय ,दिलीप मंडोवरा,  मधु शर्मा  ,हेमा जोशी, मीना धनोतिया, मंजु ओझा आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे। इस अवसर पर रुद्राक्ष अभिषेक में लेकिन योगदान देने वाले 11 ब्राह्मण बंधुओं का सम्मान  किया गया
आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। 11 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण आज किया जाएगा।कार्यक्रम की श्रृंखला में सुबह 8 से 8:30 बजे तक वेद पाठ, 9 से 10 बजे तक हवन ,दोपहर 1 से 3 बजे शिव पुराण कथा,  3 से5बजे शिवलिंग पूजन अभिषेक, सोमवार  पार्थिव  पूजन अभिषेक,सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र जाप, काल सर्प पूजन हवन शांति सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए हैं।

==============
भक्तों ने हर हर महादेव के जयकारों के साथ निकाली कावड़ यात्रा, भगवान शिव का किया जलाभिषेक,
पंचवटी महादेव पर छप्पन भोग लगाया,
नीमच 5अगस्त।( केबीसी न्यूज़)।  सावन मास के पावन उपलक्ष्य में सोमवार को जाजु जी की बगीची सिद्धिविनायक कॉलोनी के समीप से कावड़ यात्रा पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ हुई । पंचवटी कॉलोनी स्थित भगवान श्री पंचवटी महादेव मंदिर पहुंचकर जिला अभिषेक किया गया। कावड़ यात्रा में महिला पुरुष युवक युवती सहित श्रद्धालु उत्साह के साथ सहभागी बने जगह यात्रियों का स्वागत किया गया।पंचवटी कॉलोनी में पंचवटी महादेव पर मंदिर पर  कावड़ यात्रा एवं छप्पन भोग का पवित्र भाव उत्सव मनाया गया कावड़ यात्रा जाजु जी की बगीची से शुरू होकर पंचवटी महादेव तक पहुंची जिसमें सभी भक्तजन भगवान भोले के मधुर गीतों पर भजनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे कावड़ यात्रा में सभी कॉलोनी वासियों ने  सहभागिता निभाई और साथ ही साथ शाम को मंदिर प्रांगण में  भोले शंकर के चरित्र पर आधारित भजन कीर्तन का आयोजन रखा गया और  भगवान शंकर को छप्पन भोग भी लगाया गया जिसमें सभी श्रद्धालु भक्त  उपस्थित थे। सभी श्रद्धालु भक्तों द्वारा थाली सजाकर सामूहिक पांच दीपक से आरती की गई। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में महिला पुरुष बच्चे सभी ने   सहभागिता निभाई।
और  सावन मास के अंतर्गत पंचवटी महादेव पर शिव महापुराण का भी वाचन किया गया और कावड़ यात्रा के साथ शिव महापुराण  विश्राम भी हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}