मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 05 अगस्त 2025 मंगलवार

//////////////////////////////////

मंदसौर के राजाधिराज भगवान पशुपतिनाथ की राजसी सवारी बड़े धूम धाम से निकली

जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भगवान पशुपतिनाथ की पूजन अर्चन किया

राजसी सवारी में बड़ी संख्या में भक्तजन सम्मिलित हुए

मंदसौर 4 अगस्त 25/ श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली भगवान पशुपतिनाथ की सवारी के क्रम में आज राजसी सवारी निकाली गई। भगवान पशुपतिनाथ की रजत प्रतिमा का अभिषेक पूजन अर्चन कर भव्य नयनाभिराम श्रृंगार कर रथ में विराजित होकर प्रजा को दर्शन देने के लिये निकले।

 

पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में ही सवारी प्रारंभ होने से पूर्व पुलिस विभाग द्वारा भगवान पशुपतिनाथ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके पश्चात भगवान पशुपतिनाथ नगर भ्रमण पर निकले। इस दौरान लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, श्री राजेश दीक्षित, सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एएसपी श्री बघेल अन्य अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद थे।

============

जिले की ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए नि:शुल्‍क अकाउन्टिंग, ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई प्रशिक्षण के लिए 10 अगस्‍त तक आवेदन करें

मंदसौर 4 अगस्‍त 2025/ आर सेटी डायरेक्टर द्वारा बताया गया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर द्वारा जिले की ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए नि:शुल्‍क 38 दिवसीय कम्प्यूटर अकाउन्टिंग, 35 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मेनेजमेंट एवं 31 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण की ट्रेनिंग हेतु 10 अगस्त 2025 तक आवेदन करें।

इस हेतु रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवा लेवे। रजिस्‍टेशन सर्किट हाउस के पहले नई आबादी पुलिस थाने के पास ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में कर सकते है।

रजिस्‍ट्रेशन के साथ दो फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी कार्ड, अंतिम मार्कशीट और बैंक खाते की डिटेल फोटो प्रति लेकर आवे। 18 से 45 वर्ष वाले प्रत्याशी ही इसमें रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए 6269058449, 7999852839, 9111858590, 8435806297 पर सम्‍पर्क कर सकते है।

================

ग्राम भून्‍याखेड़ी में भूमि आवंटन के संबंध में आपत्ती/ अभिमत 13 अगस्‍त तक प्रस्‍तुत करें

मंदसौर 4 अगस्‍त 25/ मंदसौर तहसीलदार ने बताया कि औद्योगिक नीति एवं निवेश विभाग भोपाल द्वारा ग्राम भून्‍याखेड़ी स्थित शासकीय भूमि सर्वे नम्‍बर 100 रकबा 11.710 हेक्‍टेयर मे से रकबा 4.00 हेक्‍टेयर, सर्वे नम्‍बर 180 रकबा 0.170 हेक्‍टेयर मे से रकबा 0.170 हेक्‍टेयर, सर्वे नम्‍बर 182 रकबा 2.880 हेक्‍टेयर मे से रकबा 2.880 हेक्‍टेयर, सर्वे नम्‍बर 183/1 रकबा 5.210 हेक्‍टेयर मे से रकबा 3.00 हेक्‍टेयर, सर्वे नम्‍बर 183/3 रकबा 1.700 हेक्‍टेयर मे से रकबा 0.1700 हेक्‍टेयर कुल रकबा 21.67 हेक्‍टेयर मे से कुल रकबा 11.750 हेक्‍टेयर औद्योगिक नीति एवं निवेश विभाग भोपाल द्वारा भूमि आबंटित करने के लिए आवेदन प्रस्‍तुत किया। औद्योगिक नीति एवं निवेश विभाग भोपाल को ग्राम भून्‍याखेड़ी स्थित शासकीय भूमि आवन्‍टन के लिए अभिमत 13 अगस्‍त 2025 तक प्रस्‍तुत कर सकता है।

===============

जिले के स्लेट पेन्सिल उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के बच्‍चों के लिए छात्रवृत्ति के आवेदन 20 अगस्‍त तक आमंत्रित

मंदसौर 4 अगस्‍त 25/ म.प्र. स्लेट पेन्सिल कर्मकार – कल्याण मण्डल सचिव ने बताया कि म.प्र. स्लेट पेन्सिल कर्मकार कल्याण मण्डल, मंदसौर द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष 2025-26 हेतु मंदसौर जिले के स्लेट पेन्सिल उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों एवं सिलिकोसिस बीमारी से पीड़‍ित/विधवा सहायता प्राप्त महिलाओं एवं सिलिकोसिस बीमारी से मृत श्रमिकों के नियमित अध्ययनरत (केवल दो बच्चों) को मण्डल से अध्ययन हेतु प्रदाय की जाने वाली छात्रवृत्ति के आवेदन-पत्र मण्डल कार्यालय से कार्यालयीन समय में 1 जुलाई 2025 से 20 अगस्त 2025 तक की अवधि में वितरित किये जावेंगे तथा उक्त अवधि में ही भरे हुए आवेदन पत्र भी जमा किये जावेंगे।

समस्त पात्र छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति के आवेदन-पत्र निर्धारित दस्तावेजों सहित पूर्ण कर पालकगण 20 अगस्त 2025 तक मण्डल कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करावें। अंतिम दिनांक पश्चात कोई भी आवेदन-पत्र मान्य नहीं किया जावेगा।

==========

सीमा के वीरों के नाम बहनों का प्रेम और नन्हें हाथों की राखियाँ

मंदसौर। रक्षाबंधन पर्व पर सीमा पर तैनात सैनिक भाइयों के सम्मान में एक अनोखी पहल करते हुए क्षेत्र के शासकीय एवं निजी विद्यालयों की बालिकाओं ने अपने हाथों से स्नेह और शुभकामनाओं से भरी राखियाँ बनाकर भेजीं। इस सराहनीय कार्य का नेतृत्व पूर्व सैनिक रामनारायण गुर्जर ने किया।
यह जानकारी देते हुए पत्रकार धर्मेन्द्रसिंह रानेरा ने बताया कि इस अभियान में शासकीय माध्यमिक विद्यालय भूनिया खेड़ीए शासकीय विद्यालय लालघाटीए शासकीय विद्यालय सिंदपनए शासकीय विद्यालय दोरवाड़ा एवं वात्सल्य पब्लिक स्कूल के छात्र.छात्राओं और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बालिकाओं ने प्रेमपूर्वक राखियाँ सजाईं और सैनिक भाइयों के लिए शुभकामना संदेशों सहित भेजीं। यह पहल न केवल सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने वाली हैए बल्कि समाज में राष्ट्रभक्ति और कृतज्ञता की भावना को भी प्रज्वलित करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}