
राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में समस्तीपुर के खिलाड़ियों का जलवा
पटना।
पटना सिटी के हितैषी पुस्तकालय, मंगल तालाब में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में समस्तीपुर जिला के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से आए कराटे प्रतिभागियों ने भाग लिया।
बालिका वर्ग में समस्तीपुर की बेटियों ने कई स्वर्ण और रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। वंशिका वर्मा ने 8 साल से कम आयु वर्ग में -20kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि कनिका कुमारी ने -25kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। वैष्णवी अनन्या ने 8 से 10 साल आयु वर्ग में 30kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा श्रिष्टी कुमारी, अनुष्का प्रिया, भाव्या ठाकुर, आयुषी सिंह और सिमांशी वर्मा ने भी रजत पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया। सोमैया सिंह ने 55kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
बालक वर्ग में भी समस्तीपुर के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया। सर्वेश राज़ ने 8 से 10 साल आयु वर्ग में -55kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि हिमांशु लाल ने 12 से 14 साल आयु वर्ग में +55kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। आरव आनंद ने इसी वर्ग में रजत पदक जीता। रितिक मोहन सिंह ने 15 से 17 साल आयु वर्ग में +64kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
जिला कराटे संघ समस्तीपुर के अध्यक्ष दिलीप कुमार मल्लिक, सचिव अजय कुमार चौधरी और कोच बबलू कुमार ने सभी कराटे प्रतिभागियों को उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है। इस सफलता से जिले के खिलाड़ियों में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा और वे भविष्य में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहेंगे।