मंदसौरमंदसौर जिला
पाटीदार महिला संगठन का आयोजन संपन्न, समाज की महिलाओं के द्वारा निर्मित उत्पादों की लगाई प्रदर्शनी

पाटीदार महिला संगठन का आयोजन संपन्न, समाज की महिलाओं के द्वारा निर्मित उत्पादों की लगाई प्रदर्शनी

मंदसौर। 2 अगस्त 2025 शनिवार को मंदसौर नगर के पाटीदार समाज महिला संगठन का कार्यक्रम महिला संगठन की जिला अध्यक्ष श्रीमती भारती पाटीदार और मंदसौर नगर अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी पाटीदार के नेतृत्व में संपन्न हुआ। समाज की महिलाओं के लिए समाज की महिलाओं के ही बीच एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं को मंच प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती मधुकांता पाटीदार और श्रीमती विमला पाटीदार के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में समाज की वे महिलाएं जो स्वयं उत्पाद बनाती हैं, और उनका विक्रय करती है ऐसी महिलाओं के लिए स्टॉल लगाये गये जिसे सभी ने सराहा। इसमें मुख्य रूप से आर्ट गैलरी, राखियां , इमिटेशन ज्वेलरी , होम मेड बेकरी आईटम, साड़ियां, मेकअप प्रोडक्ट ,आदि अनेक प्रकार के स्टॉल लगाए गए । जिसका मुख्य उद्देश्य जो महिलाएं स्वयं का बिजनेस करती है। स्वयं अपने हाथों से उत्पाद बनाती हैं । उनको एक पहचान मिले। उनके बारे में सब जाने । कार्यक्रम में पहुंची जनता को होम मेड उत्पाद बहुत मन भाए। सबने खूब जमकर खरीददारी की। कार्यक्रम के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और गेम्स का भी आयोजन हुआ। विजेता टीमों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
पाटीदार समाज महिला संगठन की जिलाध्यक्ष श्रीमती भारती पाटीदार ने बताया गया कि हमारा उद्देश्य ऐसी बहने जो स्वयं कुछ करना चाहती हैं। उनको प्रोत्साहन देना ओर और वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देना हैं। उसी के तहत हमने आज यहां पर स्व्यं के द्वारा बने हुए उत्पाद और उसकी सेलिंग का एक एग्जीबिशन लगाया। जिससे कि महिलाओं को प्रोत्साहन मिले।
कार्यक्रम में से तृप्ति पाटीदार , रितु पाटीदार, मनीषा पाटीदार , अंकिता पाटीदार, चंचला पाटीदार, लविना पाटीदार, मोनिका पाटीदार, चेतना पाटीदार, कृष्णा पाटीदार, रीना पाटीदार और अन्य भी नगर की महिलाएं सम्मिलित हुई।