कोयंबत्तूर – जयपुर के मध्य त्योहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन

कोयंबत्तूर – जयपुर के मध्य त्योहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन
रतलाम, 05 अगस्त। त्योहारों के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर कोयंबत्तूर से जयपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 06181/06182 कोयंबत्तूर – जयपुर स्पेशल दोनों दिशाओं में 5-5 फेरे चलेगी।
गाड़ी संख्या 06181 कोयंबत्तूर जयपुर स्पेशल 07 अगस्त, 2025 से 04 सितम्बर, 2025 तक कोयंबत्तूर से प्रति गुरूवार को 02.30 बजे चलेगी तथा शुक्रवार को 13.25 बजे जयपुर पहुँचेगी।
इस ट्रेन का रतलाम मंडल के रतलाम(03.05/03.15, शनिवार), जावरा(03.55/03.57), मंदसौर(04.42/04.47), नीमच(05.55/05.57), चित्तौड़गढ़(07.10/07.15) एवं चंदेरिया(07.43/07.45) बजे आगमन/प्रस्थान होगा।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 06182 जयपुर –कोयंबत्तूर स्पेशल 10 अगस्त, 2025 से 07 सितम्बर, 2025 तक, जयपुर से प्रति रविवार को 22.05 बजे चलेगी तथा बुधवार को 08.30 बजे कोयंबत्तूर रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के चंदेरिया(03.18/03.20, सोमवार), चित्तौड़गढ़(03.30/03.35), नीचम(04.20/04.22), मंदसौर(05.05/05.10), जावरा(06.20/06.22) एवं रतलाम(07.00/07.10) बजे आगमन/प्रस्थान होगा।
इस ट्रेन में थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी एवं स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में तिर्रप्पूर, ईरोड, सेलम, जोलारपेट्टै, काटपाड़ी, रेणिगुंटा, कड़पा, यर्रगुंटला, गुत्ती, डोन, कुर्नूल, गदवाल, महबूबनगर, काचीगुडी, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, मुदखेड, नांदेड़, पूर्णा, हिंगोली, वाशिम, अकोला, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर एवं किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
इन ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।