सीतामऊ पुलिस द्वारा शाही सवारी मे हुई मो.सा. चोरी का किया पर्दाफाश, आरोपी को किया गया गिरफ्तार

सीतामऊ पुलिस द्वारा शाही सवारी मे हुई मो.सा. चोरी का किया पर्दाफाश, आरोपी को किया गया गिरफ्तार
सीतामऊ- पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द के द्वारा कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये है जो इसी तारतम्य में आज दिनांक 05.08.25 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील व एसडीओपी सीतामऊ श्री दिनेश प्रजापति के नेतृत्व में थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक मोहन मालवीय के द्वारा गठित टीम को सम्पत्ति संबंधी अपराधीयो पर कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया इसी क्रम मे उनि रामलाल दडॉग एवं पुलिस बल द्वारा दिनांक 04.08.25 को सीतामऊ मे शाही सवारी के दोरान मो.सा. चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने ओर मो.सा. को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपी 01. पवन पिता भेरु वर्मा उम्र 21 साल निवासी बरगुण्डा मोहल्ला सीतामऊ, आरोपी से हिरो स्पेलण्डर मो.सा. रजि.न.MP14ZG0649 किमती 70,000 रुपये जप्त की गई।
उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक मोहन मालवीय, उनि रामलाल दडींग प्र.आर.375 रमेशचन्द्र, आर, 17 नरेन्द्रसिंह, आर.378 नन्दकिशोर वर्मा, आर.397 राहुलसिंह, आर. 519 इन्द्रजितसिंह, आर.832 राहुलसियार व आर. 705 लखन धनगर का विशेष योगदान रहा।