डॉ रघुवीर सिंह महाविद्यालय सीतामऊ में डॉ माया पंत ने प्रभारी प्राचार्य का प्रभार ग्रहण किया, अध्यक्ष श्री पटवा ने किया स्वागत

जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न
सीतामऊ। डॉ रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में श्री अंकित पटवा की अध्यक्षता में जन भागीदारी समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समिति के सचिव डॉ डालेन्द्र कुमार भट्ट, समिति प्रभारी डॉ माया पंत, विधायक प्रतिनिधि श्री जोरावर सिंह, समिति सदस्य डॉ रेखा कुमावत, डॉ अखिलेश कुमार द्विवेदी एवं श्री राम अनुराग सिंह मंडलोई उपस्थित रहे।
समिति के बैठक उपरांत क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा उज्जैन संभाग के पत्र अनुसार महाविद्यालय में वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ माया पंत को प्रभारी प्राचार्य का प्रभार पत्र भी सौपा गया।
बैठक में समिति के समक्ष बारह सूत्रीय प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसमें-, ● परिसर में बोटैनिकल गार्डन विकसित करना, ● राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण हेतु पक्का ध्वज चबूतरा स्थापित करना, ● महाविद्यालय में पेयजल एवं स्वच्छता सुनिश्चित करना।● महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर आगंतुक पंजी का संधारण ● अध्यनरत विद्यार्थियों एवं स्टाफ के लिए गणवेश लागू करना● महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रतिनिधियों/ पदाधिकारियों को आयोजनों में मंच पर स्थान प्रदान करना, ● अध्यनरत विद्यार्थियों से जनभागीदारी मद में शुल्क लागू करना, ● महाविद्यालय परिसर में कैंटीन सुविधा प्रारंभ करना,● संभाग स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता हेतु उच्च कार्यालय से मार्गदर्शन प्राप्त करना,जन सहयोग के माध्यम से महाविद्यालय परिसर में मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा स्थापित करना,● वाहन पार्किंग स्टैंड विकसित करना,● महाविद्यालय के समस्त स्टाफ के लिए परिचय पत्र सुनिश्चित करना, उपरोक्त प्रस्तुत सभी अहम प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया।