गरोठभक्ति/ आस्थामंदसौर जिला
बम बम भोले की गूंज के साथ ग्राम पावटी में भव्य एवं ऐतिहासिक कावड़ यात्रा निकली

बम बम भोले की गूंज के साथ ग्राम पावटी में भव्य एवं ऐतिहासिक कावड़ यात्रा निकली

गांव के हनुमान मंदिर पर सभी एकत्रित कावड़ यात्रियों का गांव के वरिष्ठ डॉक्टर शंभू सिंह चौहान नेपाल सिंह राठौर तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं नागरिकों द्वारा विधिवत पूजन आरती कर कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई।
कावड़ यात्रा का गांव के कई स्थानों पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया रास्ते में विकास क्रेशर स्टोन पर नलखेड़ा सरपंच कु चैन सिंह चौहान द्वारा सभी कावड़ यात्री एवं भक्तजनों को फल वितरित किए गए
साथ विभिन्न स्थलों से होती हुई कावड़ यात्रा पोलाडुगर पहुंची जहाँ श्रद्धापूर्वक भगवान शिव का जल अभिषेक किया गया
अभिषेक के पश्चात विशाल भंडारा एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया सभी भक्त गण ने भोजन प्रसादीशादी ग्रहण की