मंदसौरमंदसौर जिला

समसामयिक विषय पर निबंध लेखन विचार शक्ति को बढ़ाता है

समसामयिक विषय पर निबंध लेखन विचार शक्ति को बढ़ाता है

मन्दसौर। वर्तमान में चल रहे देशों के आपसी युद्ध एवं आतंकवाद पर नियंत्रण हेतु अहिंसा की आवश्यकता पर लिखवाये जा रहे निबंध छात्राओं की स्वतंत्र अभिव्यक्ति एवं विचार शक्ति बढ़ाने हेतु उत्तम प्रतियोगिता है। निबंध के माध्यम से व्यक्त आपके विचार आतंकवाद एवं युद्ध रोकने में कारगर हो सकते है। अतः सभी पात्र छात्राओं को इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिये।
उक्त विचार कन्या उ.मा.वि. बालागंज में आयोजित गणिनी आर्यिका सुभुषणमति माताजी के मार्गदर्शन में 14वीं राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता में सम्मिलित विद्यालय की राष्ट्रीय स्तर पर विजेता छात्राओं को पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर प्राचार्य श्री सुदीप दास ने व्यक्त किये।
इस अवसर पर राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता के प्रादेशिक संयोजक जितेन्द्र दोशी ने प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष हेतु धार्मिक विषय ‘‘जल गालन धार्मिक एवं वैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य में’’ तथा सामान्य विषय ‘‘युद्ध एवं आतंकवाद पर नियंत्रण हेतु अहिंसा की आवश्यकता’’ दोनो में किसी भी विषय पर पृष्ठ के एक और हस्तलिखित निबंध दिनांक 20 नवम्बर 2025 तक मेरे पास या प्रतियोगिता प्रभारी शैलेन्द्र मिण्डा सर के पास जमा करा दे। स्मरण रहे निबंध पर कही भी अपना नाम या पहचान नहीं बताए। एक अलग कागज पर अपना नाम, पता और सम्पर्क नम्बर लिखे एवं कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की अंकसूची की छायाप्रति, दोनों ही निबंध के साथ संलग्न करें। प्रतिवर्षानुसार यह प्रतियोगिता निःशुल्क होकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को क्रमशः 11001, 9001, 7001 नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जावेगा। टॉप 20 को विशिष्ट एवं 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्तकर्ता को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जावेगा।
श्री दोशी ने कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत छात्राओं एवं स्टॉफ सदस्यों को आव्हान करते हुए उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रेरित कर अपने परिचितों को भी इस प्रतियोगिता में सम्मिलित कराने हेतु प्रेरित करें व अधिक जानकारी हेतु मो.नं. 9424098035 पर सम्पर्क करने की बात कही।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार की उपप्राचार्य प्रीति व्यास, भानालाल कछावा, सुमन वाजपेयी, संगीता पालीवाल, सुधीर माथुर, सुरेन्द्र भावसार, वंदना दुबे, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार द्विवेदी ने किया। आभार प्रतियोगिता प्रभारी शैलेन्द्र मिण्डा ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}