नीमचमध्यप्रदेश

सुखानंद महादेव में आयोजित हुई युवा प्रेस क्लब की पहली बैठक-जावद प्रेस क्लब ने किया नवगठित कार्यकारिणी का स्वागत

सुखानंद महादेव में आयोजित हुई युवा प्रेस क्लब की पहली बैठक-जावद प्रेस क्लब ने किया नवगठित कार्यकारिणी का स्वागत

नीमच। जावद में स्थानीय पत्रकारिता को नई ऊर्जा देने वाले युवा प्रेस क्लब की पहली कार्यकारिणी बैठक सुखानंद महादेव परिसर में आयोजित की गई। इस मौके पर जावद प्रेस क्लब द्वारा युवा संगठन का स्वागत समारोह भी आयोजित किया गया।

जावद प्रेस क्लब के अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव ने वरिष्ठ पत्रकारों के साथ मिलकर युवा प्रेस क्लब के नेतृत्व का सम्मान किया। वरिष्ठ पत्रकार जगदीश न्याति, दीपेश जोशी, अभिषेक भारद्वाज, आशीष बंग और नंदकिशोर दमामी ने युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश मालवीय एवं उनकी नवगठित कार्यकारिणी को माला पहनाकर सम्मानित किया।

 

बैठक की अध्यक्षता युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश मालवीय ने की। बैठक में संगठन की आगामी गतिविधियों और पत्रकारों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि हर माह के अंतिम सप्ताह में कार्यकारिणी एवं सदस्यों की बैठक आयोजित की जाएगी।

इन नियमित बैठकों में पत्रकारों की समस्याओं और सुझावों पर चर्चा कर समाधान निकाला जाएगा। क्लब आने वाले समय में पत्रकारों की जानकारी और पारदर्शिता के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट भी लॉन्च करेगा। साथ ही क्लब द्वारा सदस्यता अभियान चलाने की रूपरेखा भी तय की गई।

क्लब अध्यक्ष राकेश मालवीय ने बताया कि वेबसाइट के माध्यम से पत्रकारों को क्लब की गतिविधियों की जानकारी मिलेगी। बैठक के निर्णय, सदस्यता संबंधित सूचना और पत्रकार कल्याण योजनाओं की जानकारी डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।

बैठक में उपाध्यक्ष अब्दुल अली ईरानी, मनीष बागड़ी, सचिव विजित राव महाडिक और कोषाध्यक्ष आनंद अहिरवार, महासचिव प्रथम सिंह डोडिया, कार्यकारिणी सदस्य गोपाल मेहरा सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे। वरिष्ठ पत्रकारों के मार्गदर्शन और सहयोग से युवा प्रेस क्लब को मजबूती मिली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}