समाचार मध्यप्रदेश नीमच 03 अगस्त 2025 रविवार

/////////////////////////////////////
जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास की पहल
सांसद एवं कलेक्टर ने नीमच में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ किया

नीमच 2 अगस्त 2025, जिला प्रशासन नीमच द्वारा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले के छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास की अभिनव पहल की गई है। इसके तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिला शतरंज संघ एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय नीमच के कार्मल कान्वेट स्कूल में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता शनिवार को आयोजित की गई। सांसद श्री सुधीर गुप्ता, न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के आतिथ्य में आयोजित इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 170 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और शतरंज की बिसात पर चाले चली। इसमें 78 जूनियर एवं 92 सब जूनियर वर्ग के विद्यार्थी शामिल है। सांसद श्री सुधीर गुप्ता, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने दो नन्ही छात्राओं के साथ शतरंज की बिसात पर चाले चलकर इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सांसद श्री गुप्ता व कलेक्टर ने शतरंज खेल रहे विद्यार्थियों की टेबल पर जाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस प्रतियोगिता में नीमच जिले के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्रा, सब जूनियर वर्ग एवं कक्षा 9 से 12 तक के छात्र, छात्राओं ने यूनियर वर्ग में भाग लिया। जिला प्रशासन द्वारा सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग में प्रथम को 5 हजार रूपये एवं ट्राफी, द्वितीय को 3 हजार रूपये एवं ट्राफी एवं तृतीय को 2 हजार रूपये एवं चतुर्थ को 1500 रूपये तथा बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार 1500/- (दोनो वर्ग में) दो-दो पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने अपने उदबोधन में कहा, कि शिक्षा पढ़ाई के साथ ही बौद्धिक विकास के लिए खेलों का काफी महत्व है। यह शतरंज का खेल काफी कुछ सिखाता है। उन्होने छात्र-छात्राओं का आव्हान किया, कि वे अच्छा खेले, खूब पढ़े। सांसद ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की सराहना की।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने अपने उदबोधन में कहा, कि खेल के माध्यम से छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला शतरंज संघ के सहयोग से सभी शासकीय विद्यालयों में शतरंज प्रतियोगिताएं विभिन्न वर्गो में आयोजित की गई। आज 170 से अधिक विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। उन्होने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सभी को बधाई देते हुए कहा, कि वे शतरंज प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रौशन करेंगे।
प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदपश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिह सिसोदिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया, डीपीसी श्री दिलीप व्यास, सांसद प्रतिनिधि श्री आदित्य मालू एवं खेल शिक्षक, जिला शतरंज संघ के पदाधिकारी, सर्वश्री संतोष कोटवानी, नरेन्द्र सोनी, नितिन साहू, भावेश सिहल, अरूण विश्वास, जगदीश बागडिया एवं मनीष कुमावत सहित बडी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण उपस्थित थे।
==================
मनासा में विधायक श्री मारू के आतिथ्य में पीएम सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

इस मौके पर काशी(वाराणसी) से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारी-कर्मचारियों और अधिकारी-कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में किसानों ने सुना व देखा।
इस मौके पर अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा एसडीएम श्री पवन बारिया व अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे ।
====================
स्वसहायता समूहों के माध्यम से नीमच जिले में 11 हजार लखपति दीदीयॉं बनी है- श्री सुधीर गुप्ता
सांसद की अध्यक्षता में नीमच में दिशा कमेटी की बैठक सम्पन्न
नीमच 2 अगस्त 2025, आजीविका मिशन के तहत नीमच जिले में 4983 स्व सहायता समूह गठित किए गए है। इन समूहों में नीमच जिले के 45 हजार परिवार जुड़े है। तीन हजार से अधिक समूहों को 46 करोड़ से अधिक का रिवाल्विंग फण्ड एवं 1929 समूहों को कुल 899 करोड़ की ऋण राशि विभिन्न आर्थिक गतिविधियॉं संचालित करने के लिए उपलब्ध करवाई गई है। यह जानकारी नीमच, मंदसौर, जावरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित दिशा कमेटी की बैठक में आजीविका मिशन द्वारा संचालित योजनाओं और गतिविधियों की समीक्षा करते हुए दी। बैठक में जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, मनासा विधायक प्रतिनिधि श्री बगदीराम गुर्जर, समिति सदस्य, नीमच न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा, पूर्व न.पा.उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र भटनागर, श्री राकेश पप्पु जैन, श्रीमती वंदना खण्डेलवाल, श्री आदित्य मालू, श्री हेमंत हरित, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदाबाई धनगर, श्री रतनलाल मालावत, सहित सभी नगरीय निकायों के अध्यक्षगण एवं समिति सदस्यगण तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सांसद ने सभी विभागों से अपेक्षा की, कि वे विभाग द्वारा की जाने वाली सार्वजनिक गतिविधियों की जानकारी सूचना निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवाए। उन्होने कहा, कि सांसद के पत्रों का उत्तर 7 दिवस में देना अनिवार्य है। सांसद ने कहा, कि विकास कार्यो, निर्माण कार्यो का अवलोकन करने की अपेक्षा रखते है। समय-समय पर सांसद कार्यालय से समय लेकर विकास कार्यो का निरीक्षण अवश्य करवाए।
विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने सुझाव दिया, कि वन अनुमति के नाम पर सड़कों का निर्माण कार्य ना रोका जाए। जो भी प्रक्रिया हो, उसे पूर्ण कर निर्माण कार्य अविलम्ब प्रारंभ करवाया जाना चाहिए। विधायक श्री सखलेचा ने पौधारोपण के कार्य के लिए स्थानीय विधायक से चर्चा कर कार्य चयनित करने का भी सुझाव दिया। उन्होने ग्राम वन समितियों व अन्य समितियों के गठन प्रक्रिया एवं समितियों के गठन के कार्यक्रम की सूचना स्थानीय विधायकों को भी उपलब्ध कराने का सुझाव दिया।
बैठक में सांसद श्री गुप्ता ने जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा के दौरान कहा, कि म.न.रे.गा. के लेबर बजट का उपयोग, पंचायतों की रैकिंग प्रणाली का विकास कर रैंक के आधार पर करने के निर्देश दिए। विधायक प्रतिनिधि श्री बगदीराम गुर्जर ने ग्राम कुण्डालिया के वाटरशेड राशि के दुरूपयोग की जॉंच उपरांत दोषी के विरूद्ध कार्यवाही करने का सुझाव दिया।
उन्होने पर्यावरण संरक्षण के लिए पर्यावरण मित्रों को प्रदाय की गई। स्कूटी का अन्य लोगो द्वारा उपयोग करने की बात कही। इस पर सांसद ने स्कूटी पर योजना का नाम एवं विवरण लिखवाने के निर्देश दिए।
बैठक में सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने परिवहन विभाग की समीक्षा में सड़क सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश भी आरटीओ को दिए। उन्होने सभी निर्माण विभागों को निर्धारित तकनीकी मानकों के अनुरूप ही निर्माण कर्यो का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित समिति सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बैठक में उद्योग, जल जीवन मिशन द्वारा संचालित कार्यो, योजनाओं की भी समीक्षा की गई। बैठक में सांसद ने जल जीवन मिशन के कार्यो, रोड़ रेस्ट्रोरेशन कार्य की गुणवत्ता जॉंच एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के लिए जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में विधायक श्री सखलेचा के सुझाव पर जिले के सभी गिट्टी क्रेशरों पर डस्ट प्रबंधन निर्धारित नियमों का एक माह में पालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश भी खनिज अधिकारी को दिए गए।
================
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त अंतरित की कलेक्टोरेट में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ
नीमच 02 अगस्त 2025, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शनिवार को काशी (वाराणसी) उत्तरप्रदेश से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के लाखों किसानों के खातें में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में 21 हजार करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से हंस्तातरित की गई। इस कार्यक्रम का कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में सीधा प्रसारण किया गया।
बैठक में सांसद श्री सुधीर गुप्ता जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, मनासा विधायक प्रतिनिधि श्री बगदीराम गुर्जर, न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा, पूर्व न.पा.उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र भटनागर, न.पा. के पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन, श्रीमती वंदना खण्डेलवाल, श्री आदित्य मालू, श्री हेमंत हरित, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदाबाई धनगर, श्री रतनलाल मालावत, सहित सभी नगरीय निकायों के अध्यक्षगण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारी कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने उदबोधन कहा, कि बीज से बाजार तक हम किसानों के साथ खड़े है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक देश के किसानों को पोने दो लाख करोड़ से ज्यादा का बीमा क्लेम भुगतान किया गया हैं। प्रधानमंत्री जी ने कहा, कि केंद्र सरकार द्वारा धन धान्य कृषि योजना लागू की जा रही है। इस योजना में किसानों के कल्याण के लिए 24000 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने काशी में इस अवसर पर 21 हजार करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।
==============
प्रश्न के जवाब में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि आधार अधिनियम, 2016 के अनुसार, एक व्यक्ति जो पिछले 12 महीनों में 182 दिनों या उससे अधिक की अवधि के लिए भारत में रह रहा है, आधार नामांकन हेतु पात्र है। आवेदक तीन बायोमेट्रिक विशेषताओं चेहरे, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन के साथ-साथ जनसांख्यिकीय विवरण जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग और पते के साथ संबंधित दस्तावेजों द्वारा समर्थित आधार के लिए नामांकन कर सकता है। आधार संख्या के लिए नामांकन यूआईडीएआई द्वारा प्राधिकृत पंजीयकों और नामांकन एजेंसियों के नेटवर्क के माध्यम से किया जाता है। इनमें केंद्र और राज्य सरकारों के विभाग, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम, अनुसूचित बैंक और अन्य विनियमित संस्थाएं शामिल हैं। आधार नामांकन प्रणाली की समय-समय पर प्रणाली की समीक्षा की जाती है, और प्रक्रिया को सुदृढ़ करने हेतु अपेक्षित नीति और तकनीकी प्रति उपाय किए जाते हैं। उन्होने बताया कि विदेशी नागरिकों के लिए आधार नामांकन केवल नामित आधार नामांकन केंद्रों तक ही सीमित है। विदेशी नागरिकों (नेपाल और भूटान के नागरिकों को छोड़कर) से प्राप्त सभी नामांकन अनुरोध पासपोर्ट और वीजा ब्यौरों के सत्यापन के लिए आप्रवासन ब्यूरो (बीओआई) को अग्रेषित किए जाते हैं। आधार आप्रवासन ब्यूरो (बीओआई) से प्राप्त ब्यौरों के सत्यापन के बाद ही सृजित किया जाता है। नेपाल/भूटान के नागरिकों से प्राप्त सभी वयस्क नामांकन अनुरोध सत्यापन के लिए संबंधित राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को भेजे जाते हैं। संबंधित राज्य/संघ राज्य क्षेत्र प्राधिकरणों से पुष्टि प्राप्त होने पर ही आधार सृजित किया जाता है। विदेशी नागरिकों को जारी किया गया आधार केवल उनके वीजा की अवधि तक ही वैध होता है। ओसीआई कार्ड धारकों और नेपाल और भूटान के नागरिकों के संबंध में, आधार दस वर्षों की अवधि के लिए वैध है।विदेशी नागरिकों को जारी किए गए आधार नंबरों की स्पष्ट रूप से पहचान करने के लिए, ऐसे आधार पत्रों और पीवीसी कार्डों पर निवासी के रूप में नामांकित विदेशी वाक्यांश शामिल किया गया है। आसान पहचान की सुविधा के लिए विदेशी नागरिकों को स्पष्ट रूप से अलग आधार कार्ड और पत्र जारी किए जाते हैं।